कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया के ख़रीक में जीविका द्वारा संचालित मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन GS NEWS


नवगछिया - खरीक के कृष्णा नगर विश्वपुरिया गांव में जीविका द्वारा संचालित मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन खरीक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ई चंदन यादव ने किया. जानकारी दी गयी कि इस केंद्र पर सस्ते और प्रभावी मास्क बना कर लागत मूल्य पर लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें