कुल पाठक

सोमवार, 18 मई 2020

नवगछिया NH 31 पर भयानक सड़क दुर्घटना, ट्रक और बस की टक्कर में 9 की मौत , 4 घायल GS NEWS




एक बड़ी सूचना आ रही है नवगछिया एनएच 31 के खरीक अंभो चौक से जहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि आज मंगलवार के अगलें सुबह दरभंगा से बांका जा  रही बस नवगछिया NH31 के  अंभो चौक के समीप तेज रप्तार से आ रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिससे एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ हैं। घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।

 बस में सवार मजदूरों ने बताया कि वे लोग दरभंगा से बांका जा रहे थे और ख़रीक अंभो के पास दुर्घटना हो गया । 

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वाहन ने एनएच के किनारे पलटी मार दिया है । सूचना मिलनें  कई थानों की पुलिस एवं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे जहां  जेसीबी द्वारा खुदाई कर  मलवा हटा कर शव को निकाला गया हैं । 

वहीं दुर्घटना के बाद 4 घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है जहाँ गंभीर रूप से घायल लोगों को मायागंज भेजनें की तैयारी की जा रही हैं ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें