नवगछिया में पाए गए तीन कोरोना संक्रमित मरीज में तीनों मरीज स्वास्थ्य कर्मी है. जिसमें दो एएनएम और एक आशा बीसीएम है. तीनो स्वास्थ्य कर्मी नवगछिया पीएच सी में कार्यरत हैं. शनिवार को नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. तीनो स्वास्थ्य कर्मी पीएचसी के द्वारा कोरोना महामारी दल में चलंत स्वास्थ्य दल में शामिल थे. तीनो स्वास्थ्य कर्मी पीएचसी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रहे थे. दोनो एएनएम चलंत स्वास्थ्य दल में होने के कारण दोनो घर घर जाकर स्क्रिनिंग का कार्य करती थीं. इसके अलावा वे क्वारनटिन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का भी स्क्रिनिंग का काम करती थी. वहीं आशा के बीसीएम सर्वे दल की मॉनरिंग का कार्य करते थे. बताया जाता है बीसीएम नवगछिया के मिल टोला में रहते थे. इस बीच वे अपने पैतृक घर कहलगांव भी गए हुए थे. इधर एक एएनएम का नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में घर बनाई हैं वे वहीं रहती थी. जबकि दूसरी एएनएम नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी में रहती थी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए एक एक एएनएम अस्पताल में बनाए गए फ्लू सेंटर में थी जो प्रवासी मजदूरों का स्क्रिनिंग करती थी. एक एएनएम चलंत दाल में थी जो प्रवासी मजदूरों के फॉलोअप में जाती थी. जबकि बीसीएम मोनेटरिंग का काम करता था. उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के जो स्वास्थ्य कर्मी पोजेटिव पाए गए थे. उसके चेन के सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रवासी मजदूर के फॉलोअप एवं फ्लू सेंटर में प्रवासी मजदूरों के स्क्रिनिंग के दौरान संक्रमित होने की संभवना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें