कुल पाठक

सोमवार, 15 जून 2020

बिहार में मिले कोरोना के 106 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6581 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 106 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6581 पहुंच गयी है


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 106 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 6581 हो गया है. वहीं बिहार में अब तक कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. वैशाली में चार, खगड़ियाऔर बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है


. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर, नवादा, जहानाबाद और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.


बिहार में अब तक 6581 पॉजिटिव मामले

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 106 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 6581 हो गई है. पटना और भागलपुर जिले में कोरोना की ट्रिपल सेंचुरी पूरी हो गई है. 


वहीं, बिहार के मधेपुरा, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, सीवान, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 3975 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 289 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें