कुल पाठक

बुधवार, 24 जून 2020

भागलपुर के नवगछिया, ख़रीक, इस्माईलपुर समेत जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS



भागलपुर जिले में बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसमें एक-एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बैंककमी व बेगूसराय में तैनात दारोगा की गर्भवती बेटी है। इसके अलावा खरीक प्रखंड के एक गांव में रहने वाले पति-पत्नी व किराना दुकानदार भी कोरोना का शिकार हुआ है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 390 पर पहुंच गया।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत शहर के आनंदगढ़ कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक, शहर के इस्लामनगर निवासी बेगूसराय में तैनात दारोगा की 25 वर्षीय गर्भवती बेटी, तिलकामांझी निवासी  महिला बैंककर्मी और सबौर प्रखंड क्षेत्र निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो कि कोलकाता में एक हॉस्पिटल में तैनात है। 
खरीक में पति-पत्नी व बाजार का किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिव सिविल सर्जन के मुताबिक, दिल्ली से हाल में ही आये खरीक प्रखंड के रामगढ़ गांव निवासी 42 वर्षीय युवक व उसकी पत्नी, खरीक पीएचसी पर तैनात एक नर्स का जीजा (निवासी शाहकुंड) और खरीक बाजार में किराना का दुकान चलाने वाला 25 वर्षीय दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा नवगछिया प्रखंड में 14 वर्षीय किशोर, इस्माइलपुर प्रखंड में 16 वर्षीय किशोर व जगदीशपुर प्रखंड में एक 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 
कोरोना पॉजिटिव पायी गयी दारोगा की गर्भवती बेटी को जहां जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य 10 कोरोना पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें