कुल पाठक

बुधवार, 24 जून 2020

नवगछिया को 7 दिनों के लिए सील करें प्रशासन, तभी परहेज करेंगे लोग GS NEWS


नवगछिया:-राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने नवगछिया में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि कम से कम 7 दिनों के लिए बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया जाए। सरकारी निर्देश के बावजूद भी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे, साथ हीं चेहरे पर मास्क लगाना भी जरूरी नही समझ रहे। नवगछिया में अन्य दिनों की तरह हीं लोगों की भीड़ लगी रहती है। जबकि पूरे प्रदेश में प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाना अति आवश्यक है। लेकिन लोगों के द्वारा इन सभी निर्देशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं बाजार में दुकानदारी करने वाले दुकानदार के द्वारा भी किसी तरह के सरकारी निर्देशों का पालन न ही किया जा रहा है, ना कराया जा रहा है। साथ हीं लोग सोसल डिस्टेंसिंग या एक जगह जमा होने से परहेज नही कर रहे हैं। यदि लोगों के द्वारा सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया जाए। तो दोषियों पर प्रशासन को निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां तक की सरकार के द्वारा कोचिंग संस्थान को अब तक खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन नवगछिया सहित आसपास के गांवों में छात्रों की भीड़ खुलेआम कोचिंग संस्थान के खुले होने की गवाही बनी हुई है और प्रशासन मूकदर्शक है। ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क का भी उपयोग नही कर रहे हैं। और चौक चौराहों पर बेवजह लोगों की भीड़ लगी रहती है। जबकि लगातार करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने कोरोना वॉलिंटियर्स से भी अपील किया कि कोरोना योद्धा आगे बढ़ कर कोरोना जैसे बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें