कुल पाठक

शुक्रवार, 19 जून 2020

भागलपुर :- 13 बोरिंग को चालू करने के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना का बनाया जाएगा प्लान GS NEWS



डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को नगर निकायों के अफसरों से कहा है कि हर हाल में बरसात के पहले नालों की सफाई पूरी हो जानी चाहिए । उन्होंने मानसून के दौरान संभावित जल जमाव से निपटने , जलजनित बीमारी की रोकथाम आदि से संबंधित तैयारी की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां पेयजल की दिक्कत है वहां टैंकर से पानी भेजें । 


उन्होंने नगर निगम के काम नहीं कर रहे 13 बोरिंग को चालू करने के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाने को कहा । बैठक में जानकारी दी गयी कि शहरी क्षेत्र में करीब आठ वार्ड में जलजमाव होता है । इसके बाद डीएम ने कहा कि निगम क्षेत्र की सभी नालों की उड़ाही अविलंब करें । पानी निकालने के लिए जहां पंपिंग सेट की आवश्यकता होगी , उन जगहों को चिन्हित करें ।
अधिक से अधिक संख्या में बने बाढ़ राहत शिविर 
उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति में लोगों को ठहराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में राहत शिविर बने । स्कूल भवन व विश्वविद्यालय में भी राहत शिविर वनेंगे ।

 डीएम ने नगर पंचायत कहलगांव , नवगछिया एवं नगर परिषद सुल्तानगंज के अफसरों को भी नाले की सफाई एवं शुद्ध पेयजल हर वार्ड में मुहैया कराने का निर्देश दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें