कुल पाठक

शुक्रवार, 19 जून 2020

बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 138 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7178 GS NEWS

 बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है प्रत्येक दिन कोरोना मरीज की तादात काफी तेजी से बढ़ रही है। बिहार में शुक्रवार को 19 जिलों में 138 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7178 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक औरंगाबाद में 1, बाँका में 7, बेगूसराय में 4, भागलपुर में 3, बक्सर में 36, दरभंगा में 14, गोपालगंज में 7 , जहानाबाद में 7,  कैमूर में 1, किशनगंज में 1, नालन्दा में 3, नवादा में 7, पटना में 13, पूर्णिया में 1, समस्तीपुर में 10, सारण में 17, शेखपुरा में 2, सीतामढ़ी में 1 और वैशाली में 3 संक्रमितों की पहचान की गई।
इससे पहले बिहार में गुरुवार को 20 जिलों में मिले 100 संक्रमित मरीजों के साथ कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7000 को पार करते हुए 7040 पर पहुंच गया था। वहीं प्रदेश में कोरोना से 44वीं मौत हुई। 
 
अबतक 4961 मरीज हुए स्वस्थ 
विभाग के अनुसार गुरुवा को 4961 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। पिछले 24 घंटे में 185 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। डॉक्टरो ने उन्हें तत्काल होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया। ताकि उन्हें  दूसरी बार फिर कोरोना का संक्रमण नही हो जाए। 
1 लाख 39 हजार 584 सैम्पलों की हुई जांच
जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 39 हजार 584 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार बुधवार को 5182 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रू नेट मशीन से कोरोना की प्रारम्भिक जांच शुरू होने के बाद पहली बार 5 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच की गई। 


बिहार में 1987 कोरोना के हैं एक्टिव मरीज
जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित एक्टिव मरीज 1987 है। जबकि राज्य में 4687 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब रैंडम तरीके से प्रवासियों का सैम्पल एकत्र कर उसकी जांच करायी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें