बिहार राज्य के कई जिलों में 2 दिन लगातार झमाझम बारिश होती रहेगी ! इसमें भागलपुर, नवगछिया और उससे सटे जिले हैं। 24 से उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। इसमें शिवहर, दरभंगा, सीतामढी, मधुबनी, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार जो परिस्थिति बन रही है, उसके अनुसार 24 से उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। अभी तक दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर पश्चिम जिलों में अच्छी बारिश हुई है।
कुछ सालों से सासाराम, अरवल, कैमूर, भोजपुर, बक्सर में कम बारिश हो रही थी। इनमें से कुछ जिले ऐसे हैं, जहां 200% तक बारिश हो चुकी है।
इसका कारण यह है कि राज्य के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना है। इसके साथ झारखंड, ओड़िशा से लेकर एक टर्फ लाइन बंगाल की खाड़ी में जा रही है। इससे राज्य के उपर मानसून मेहरबान है। उन्होंने बताया कि पटना में मात्र 1.6 एमएम बारिश हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें