कुल पाठक

सोमवार, 22 जून 2020

अभी-अभी बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 143 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7808 GS NEWS

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अभी तक 3200 सैम्पल की जांच में 143 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7808 हो गयी है। इनमे 5631 लोग ठीक भी हुए हैं।


 वहीं रविवार को एम्स पटना में भर्ती दो और एनएमसीएच में एक समेत कुल तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या अब 54 हो गई है।



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 143 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7808 हो गया है.


 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि औरंगाबाद से एक, बांका से एक, भागलपुर से 5, भोजपुर से 2, बक्सर से 4, दरभंगा से 17, गोपालगंज से एक, जमुई से एक, कटिहार से एक मामला सामने आया है. इसके अलावा किश्सनगंज से 11, लखीसराय से एक, मधेपुरा से 4, मधुबनी से 23, मुजफ्फरपुर से एक, नालंदा से एक, पटना से 16, सहरसा से 18, समस्तीपुर से 16, सारण से 2 नए मामले सामने आये हैं. विभाग ने आगे बताया कि शेखपुरा से एक, सीवान से 5, सुपौल से 5, और वैशाली से 5 मामले सामने आये हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें