कुल पाठक

गुरुवार, 11 जून 2020

बिहार में 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम GS NEWS



बिहार विधानसभा चुनाव के लेकर एआईएमआईएम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी सूबे के 22 जिलों की 32 अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने सीटों को चिन्हित भी कर लिया है।
 एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने किशनगंज में कहा कि हमने अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल उन्होंने किसी से भी गठबंधन या तालमेल की संभावना को खारिज करते हुए दावा किया कि अल्पसंख्यक बहुल जिलों में हम मजबूत स्थिति में हैं। 22 जिलों की 32 सीटों पर हमने फूलप्रूफ तैयारी की है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब सीमांचल से बाहर निकलकर अपनी ताकत बढ़ाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

 
अख्तरुल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी हमने बिहार में एंट्री मारी है। दावा किया कि हमारे एक विधायक हैं, लेकिन शीघ्र ही हमारी पार्टी का कई सीटों पर कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा था। इसलिए हमने इस बार 22 जिलों की 32 अल्पसंख्यक बहुल सीटों का चयन किया है।
इन जिलों की इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
(1)कटिहार की तीन विधानसभा बलरामपुर,बरारी और कदवा।
(2)पूर्णिया की दो विधानसभा अमौर और बायसी।
(3)अररिया में एक विधानसभा जोकीहाट।
(4)दरभंगा विधानसभा में एक केवटी।
(5)समस्तीपुर में एक विधानसभा समस्तीपुर।
(6)मधुबनी में दो बिस्फी और झंझारपुर।
(7)मुजफ्फरपुर में दो बौचहा(आरक्षित) और साहेबगंज।
(8)वैशाली में एक महुआ विधानसभा।
(9)पश्चिम चंपारण में दो बेतिया और रामनगर (आरक्षित) ।
(10)मोतिहारी में दो विधानसभा ढाका और नरकटियागंज।
(11)सीतामढ़ी में दो परिहार और बाजपट्टी।
(12) पटना में एक फुलवारी (आरक्षित) ।
(13)सिवान में दो रघुनाथपुर और दारौंदा।
(14)गोपालगंज में एक बरौली।
(15)बेगूसराय में एक साहेबपुरकमाल।
(16)भगालपुर में एक कहलगांव।
(17)खगड़िया में एक सिमरी बख्तियारपुर।
(18)आरा में एक शाहपुर विधानसभा।
(19) जहानाबाद में एक मखदुमपुर।
(20)गया में दो इमामगंज और वजीरगंज।
(21)औरंगाबाद में एक औरंगाबाद विधानसभा।
(22) कैमूर में एक चैनपुर विधानसभा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें