कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

भागलपुर :- 37 प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर आज होंगे खाली GS NEWS


 
भागलपुर जिले के प्रखंडों में बने 37 प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे 21 हजार से प्रवासियों ने 14 दिनों का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है । क्वारेंटाइन सेंटर सोमवार शाम खाली हो जाएगा । सब घर चले जाएंगे । अब केवल 285 लोग ही क्वारेंटाइन सेंटर में बचे हैं ।


 घर लौटने वालों को 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा । प्रशासन उन पर नजर रखेगा । अगर वे कोरोना से संक्रमित हुए तो उनसे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा । हालांकि एडीएम राजेश झा राजा ने बताया , हर स्तर पर प्रयास चल रहा है ।

 पल्स पोलियो की तर्ज पर स्क्रीनिंग हो रही है । इसके साथ ही लोग अब खुद भी जांच के लिए सैंपलिंग कराने आगे आ रहे हैं । बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह से जिले में बाहर फंसे प्रवासी के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ और इसके साथ ही मरीज बढ़ने लगे । करीब 21 हजार लोग बाहर से आए । 


उनकी स्क्रीनिंग सह निबंधन को प्रखंडों में केंद्र खुले । हर प्रखंड व पंचायत के बाद गांव स्तर पर भी क्वारेंटाइन सेंटर खोले गए । फिर 15 जून तक सभी सेंटरों को बंद करने का निर्णय लिया गया और अब सेंटर खाली हो गए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें