रविवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच ) के सात डॉक्टर और क्लीनिकल पैथालॉजी विभाग के एक कर्मचारी समेत कुल 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।
कुल संक्रमितों में पटनासिटी के सात , सबलपुर के चार , सरिस्ताबाद के तीन जबकि बेउर , भागवतनगर , कंकड़बाग , अनीसाबाद , किदवईपुरी , कंकड़बाग , दीघा , भट्टाचार्या रोड , मनेर , मसौढ़ी , बिहटा का एक - एक मरीज है ।
सिविल सर्जन डॉ . राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच के सात डॉक्टरों और एक कर्मचारी को होम आइसोलेशन में हने की अनुमति दे दी गई है ।
एक 54 वर्षीय डॉक्टर को सांस लेने में तकलीफ है । शनिवार को उत्तरी मंदिरी निवासी पीएमसीएच में एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें