कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 79 नये मरीज, राज्य मे संख्या बढ़कर हूई 6889 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में 79 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6889 पहुंच गयी है.


 स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कल शाम तक कुल 1,30,783 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4571 मरीज ठीक हुए हैं. केवल मंगलवार के दिन बिहार में 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.

वहीं प्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिलने वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अररिया से 8, औरंगाबाद से 3, बांका से एक, बेगूसराय से 6, भागलपुर 2, बक्सर से 4, जहानाबाद से 8, लखीसराय से 10, मधेपुरा से एक, मधुबनी से 6, नालंदा से 2, पटना से 7, रोहतास से 2, समस्तीपुर से 6, सारण से 2 और सीवान से 11 मामले सामने आये हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें