कुल पाठक

सोमवार, 22 जून 2020

नवगछिया में कौन हैं कोरोना पॉजिटिव , यह कहना मुश्किल .?

आपके दुकान पर आने वाला ग्राहक कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं .?????

आपके बगल में सब्जी खरीद रहा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं .????


आप घूम रहे हैं कहीं बाजार में , आपके पास से गुजरनें वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं.????


नवगछिया में कोरोना  कम्युनिटी स्टेज (काफ़ी खतरनाक स्टेज ) पर पहुँच गया हैं वहीं कोरोना का 3rd स्टेज में पहुँचनें से संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं । 



नवगछिया के  पुलिस पदाधिकारी को पता ही नहीं है कि वे कैसे संक्रमित हो गए हैं .??

 खरीक के  ग्रामीण चिकित्सक को यह पता ही नहीं है कि वह किनसे और कैसे संक्रमित हो गए .??

बताते चलें कि नवगछिया में लॉकडाउन की समाप्ति के बाद तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

 नवगछिया शहर में मात्र 5% लोग ही मास्क लगाकर घर से निकलते हैं वहीं महज गिनती भर के लोग ही सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं व सैनिटाइजर जेब में लेकर घूमते हैं । 


तो निश्चित रूप से अगर आप नहीं सुधरे तो आप भी कोरोना संक्रमित होने वाले हैं ।


कोरोना दे रहा हैं दस्तक, लड़ना हैं तो दरवाजा बंद रखिये ..!!



शहरवासी को कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु सील अत्यावश्यक है एक सील ही शहर को बचा सकता है अन्यथा हर व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है ऐसी पूर्ण संभावना है ।


बताते चलें कि नवगछिया शहर में एक कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर को सील किया गया था और वही 30 दिन के बाद सील टूटने के बाद लोगों में कोरोना का डर बिल्कुल समाप्त हो गया था जो पुनः 22 जून को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खौफनाक  हो गया  हैं ।

नवगछिया शहर को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है नवगछिया अनुमंडल में कोरोना यूनिटी स्टेज पर पहुंच गया है उम्मीद है की  शहर को सील हो जाने से लोग इस बीमारी से बचे रहेंगे खुद भी अपनी जिम्मेदारी समझे । मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंस  )  का पालन करें ।

सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें एवं किसी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ को साबुन से  अवश्य धोएं .

अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए काढ़ा या होमिओपेथी दवा का उपयोग अवश्य कर अपनी इम्युनिटी मजबूत करें ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
GS NEWS TEAM आप से अपील करता है कि अपने घर में रहें और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें . 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें