कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

पटना : बिना अनुमति के मशाल जुलूस निकालने पर पप्पू यादव पर हुआ FIR दर्ज GS NEWS

बिना अनुमति के अपने आवास मंदिरी से आयकर गोलंबर तक कार्यकर्ताओं के साथ मशाल जुलूस निकालना जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को महंगा पड़ा। पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। मजिस्ट्रेट के आदेश पर देर रात पप्पू यादव समेत सात नामजद तथा डेढ़ सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ बुद्धा कालोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसकी पुष्टि बुद्धा कालोनी थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने की है। 

सरकार ने मजदूरों, छात्रों को उनके हाल पर छोड़ा : पप्पू यादव  
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्य के मजदूरों, मध्यम वर्ग और छात्रों को कोरोना काल में राहत दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को मशाल जुलूस निकाला।


 मशाल जुलूस उत्तरी मंदिरी स्थित जाप कार्यालय से निकलकर आयकर चौराहा तक निकला।  


मौके पर पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि मशाल विरोध का प्रतीक है, इसे गांव-गांव पहुंचाएंगे। 
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने अपने मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों, छात्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। कहा कि राज्य सरकार को छात्रों और मजदूरों की कोर्ई चिंता नहीं है। हम कमज़ोर समाज के लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें