कुल पाठक

शुक्रवार, 5 जून 2020

नवगछिया:- विश्व पर्यावरण दिवस पर खेल संघ के द्वारा पौधरोपण किया गया GS NEWS


शुक्रवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहपुर डाकबंगला में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण किया गया। इसका नेतृत्व राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार कर रहे थे। इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर 02 के जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह ने कहा कि  पर्यावरण देश ही नही पुरे विश्व के लिए एक खतरा है। तेजी से समाप्त होते जंगल, वायु प्रदुषन, विलुप्त हो पशु पक्षी, जल संकट और इसी कारण आये दिन कोई ना कोई आपदा का सामना करना पडता है।

 अगर हम इसी तरह अपने पर्यावरण को नुकसान पहुचाते रहे तो वो दिन दूर नही जब पृथ्वी का विनाश होने से कोई नही बचा सकता है।

इसी लिए अगर हम सब इस भयानक विनाश से बचना चाहते है और हमारी आने वाली पीढ़ी को एक खुशनुमा स्वक्ष वातावरण देना चाहते है तो हम सब को मिल कर इस भयानक समस्या से लड़ना होगा और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमे मिलजुल कर कार्य करना होगा और ये संकल्प लिया कि अपने 02 जिला परिषद क्षेत्र के हर एक घर मे पेड़ लगवाएंगे।

 मौके पर भागलपुर वुडबॉल संघ के सचिव बाबलु कुमार मोदी,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी विद्यासागर कुमार,अमित कुमार,सन्नी कुमार,गौरव मिश्रा,सरपंच प्रतिनिधि शिवजी,बबम कुमार,अमीन कुंअर, अरुण कुंअर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें