कुल पाठक

बुधवार, 3 जून 2020

नवगछिया में किसानों ने मुआवजे की भुगतान कर रिंग बांध का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग GS NEWS

नवगछिया के इस्माईलपुर से जाह्नवी चौक तक 33 बनने वाले निर्माण कार्य पूरा नहीं होने एवं रिंग बांध में ली गई किसानों की जमीन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं होने से इस्माईलपुर प्रखंड के लोगों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। बुधवार को इस्माईलपुर के सैकड़ो की संख्या में लोग जहजवा घाट के पास  पहुचे। जहां लोगों ने रिंग बांध के निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण होने वाली परेशानी को बताया। लोगो ने कहा कि प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस दिशा में ठोस पहल नहीं किया। जिसके कारण इस्माईलपुर प्रखंड के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिंग बांध का निर्माण कार्य जब शुरू हुआ था तो हम लोगों को लगा कि  अब बाढ़ से निजात मिल जाएगी। किसानों ने कहा कि मार्च वर्ष 2018 में रिंग बांध का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था। रिंग बांध का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में ही पूरा होना था। लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया जिसके कारण अबतक रिंग बांध का निर्माण नहीं हो पाया है। किसानों ने कहा कि ऐसी स्थिति में इस वर्ष भी हम लोगो को गंगा नदी की बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ सकती है। बाढ़ के कारण सिर्फ एक फसल की ही उपज हो पाती है। बाढ़ के कारण लाखों का नुकसान हम लोगो को उठाना पड़ता है। पिछले वर्ष जिस जगह से गंगा नदी का पानी इस्माईलपुर में फैला। उस जगह पर अबतक मिट्टी भी नही दिलवाया गया है। इधर  जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि रिंग बांध के निर्माण के लिए छह सौ से अधिक किसानों का 101 एकड़ के आसपास लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जमीन अधिग्रहण को लेकर राशि का भी आवंटन हो गया है। जल संसाधन विभाग के द्वारा ही लीज नीति 2014 के तहत किसानों को मुआवजे की राशि का भुगतान किया जाना है। लेकिन जल संसाधन विभाग के उदासीनता के कारण मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें