कुल पाठक

बुधवार, 3 जून 2020

नवगछिया में SDPO ने पुलिस पदाधिकारी के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी, दिए निर्देश GS NEWS

नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। अपराध गोष्ठी में पुलिस जिले के सभी सर्किल के इंस्पेक्टर   सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में एसडीपीओ ने थानावार कांडो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिन मामलों में भी कमी पाई उन कमियों को दूर करने एवं लंबित कांडो के निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को उनके क्षेत्र में हुए आपराधिक घटनाओं का अविलंब निष्पादन करने एवं फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र के अपराधी जो जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी मोनिटरिंग करने एवं वैसे आपरधी जो जमानत पर बाहर आने के बाद अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं या फिर अपराधी गतिविधियों में उनकी भूमिका पाई जाती है। उन जमानत पर बाहर आए अपराधियों का जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि जेल में बंद अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि दियारा में अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष को निरंतर दियरा क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है। दियरा में शबनम यादव गिरोह के सदस्य गतिविधि करने की बात सामने आ रही है। शबनम यादव एवं उनके गिरोह के सभी सदस्य पुलिस के टॉप टारगेट में है। जल्द ही पुलिस दियरा के अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें