कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

नवगछिया : व्यवस्था के अभाव का डंडा खेलते हैं ट्रक मालिक GS NEWS




नवगछिया : भगालपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में रविवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा लिए गए ज्ञापक 1185/ सी का विरोध किया. और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन हमेशा से प्रशासन का पक्षधर रहा है लेकिन प्रशासन एसोसिएशन की मांग को पूरा करे. एसोसिएशन की ओर से कांटा और माइनिंग चलन की व्यवस्था करने, सड़क की मरम्मती करने की व्यवस्था करने की मांग की जाती रही है. लेकिन प्रशासन द्वारा मांगो को अनदेखा कर दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में ट्रक चालक को ही आर्थिक दंड भुगतान पर रहा है. पुल पर अगर वाहन खराब हो जातो है तो ट्रक मालिक ही दंडित होते हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में एसोसिएशन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि एक तरह जहां कोविड 19 के कारण जारी लोकडॉन में ट्रक मालिकों की दयनीय स्थिति बन गई है. इस परिस्थिति में अब जाकर कुछ स्थिति सामान्य हुई है तो ट्रक से जगह जगह अवैध वसूली हो रही है. जिसके कारण ट्रक मालिकों की परेशानी बढ़ गई है. इसके अलावा जगह जगह पुलिस के द्वारा भी ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है.  इसके अलावा मिर्जाचौकी से भगालपुर के बीच सड़क की जर्जर स्थिति है  सड़क के जर्जर हालत के कारण जाम की स्थिति उत्त्पन्न होती है. 80 किलोमीटर का सफर जो तीन घंटे में तय हो सकता है उसे पूरा करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. इसके अलावा पुल पर ट्रक खराब होने की स्थिति में ट्रक से जुर्माना वसूला जाता है जो ट्रक मालिकों पर एक ओर बोझ बन गया है. जबकि पुल पर खरब होने वाले ट्रक को तत्काल वहां से हटाने कंव लिए क्रेन की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता थी. मौके पर अध्यक्ष डी एन सिंह, बबलू मंडल, राजेश यादव,राजा यादव, बबलू यादव, श्वेतकमल चौधरी, नरेश पंडित, चंदन झा, लाल सिंह, अरविंद मंडल, रूपेश सहित अन्य ट्रक ऑनर मौजूद थे.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें