कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

नवगछिया : सेवार्थ नवगछिया के द्वारा निशुल्क होमियोपैथिक दवा का किया गया वितरण GS NEWS



 नवगछिया - विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर कोंरोना महामारी के बचाव हेतु "सेवार्थ "नवगछिया के द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा (आर्सेनिक एल्ब 30 )का वितरण  भगवती स्थान परिसर, राजेन्द्र कॉलोनी, नवगछिया मे  हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर पंचायत पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी मनिष सिंह एवं डाँ अनंत विक्रम ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवार्थ ( समाजिक कार्य संस्था) नवगछिया के सचिव पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष रंजन मिश्रा, उप सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज केजरीवाल, ओम प्रकाश सिंह, नितिश सरकार ,संजीव पासवान, निखिल सिंह, पिंटू सिंह, राजेश सिंह आदि लगे हुए थे. इस अवसर पर सतगुरु होमियो हाँल नवगछिया के निदेशक सह सेवार्थ ,नवगछिया के अध्यक्ष डाँ अनंत विक्रम ने बताया कि (आर्सेनिक एल्ब 30) होमियोपैथी दवा आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करोना वायरस से बचाव के लिए प्रस्ताविक हैं. यह दवा मनुष्य के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा़ता हैं. आज लगभग 600 परिवार को दवा दी गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें