कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

इस्माइलपुर में चार एवं नवगछिया में एक जगह पर फूंका गया पुतला GS NEWS




नवगछिया - पांच दिनों पर धरना पर बैठे इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल की सुध न तो स्थानीय प्रशांसन ने ली है और न ही जलसंसाधन विभाग ने. इसके विरोध में इस्माइलपुर में चार जगहों पर और नवगछिया में एक जगह पर जलसंसाधन विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. पूर्वी भीठा में सरपंच मीणा  देवी ने, अभिषेक गुप्ता और गुड्डू यादव ने मिलन चौक पर, मालपुर में मनीष कुमार के द्वारा और बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद के बबलू यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन मंत्री संजय झा और जल संसाधन के पदाधिकारियों का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन करने वाले लोगों ने कहा कि विपिन मंडल जनहित के कार्यों को लेकर धरना पर है. वे सभी उनके साथ है लेकिन विभाग का रवैया आहत करने वाला है. सभी जगहों पर चेतावनी दी गयी है कि अगर उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सोमवार को तालाबंदी की जाएगी.
कहते हैं पदाधिकारी
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वह विपिन से मिलने रोज जा रहे हैं. जो भी कार्य होना है प्रक्रिया के तहत होना है. बांध निर्माण में जिन किसानों की जमीन जानी है उनकी सहमति चाहिये. जमीन देने के बाद मुआवजा मिलना है. ऐसी स्थिति में विपिन जैसे युवा नेता से सहयोग की अपेक्षा की जाती है. वे लोग भी बांध निर्माण जल्द से जल्द करवाने के पक्ष में हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें