कुल पाठक

सोमवार, 15 जून 2020

जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भेजा लीगल नोटिस GS NEWS

विवादित वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। अब मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है और उनसे दस घंटे में जवाब मांगा है। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव ने माफी नहीं मांगी तो उनपर मानहानि का मुकदमा करेंगे।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जो वीडियो जारी किया वह काफी आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि बिगाड़ने के लिए यह सब किया गया है, दस घंटे की मोहलत दे रहा हूं। 


अगर उनको महसूस हुआ कि गलती हुई है तो उसे तुरंत हटा सकते हैं और उसी माध्यम से आप माफी भी मांग सकते हैं। जिस तरह से आपने ट्विटर पर मेरा इमेज खराब किया उसी तरह आप माफी भी मांग लीजिए। अशोक चौधरी ने कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो कोर्ट में केस फाइल करेंगे।

 
किसी की छवि खराब करने का किसी को अधिकार नहीं है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर मंत्री अशोक चौधरी पर एक जाति विशेष के लिए अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। अशोक चौधरी ने कहा कि एडिट वीडियो के जरिए तेजस्वी यादव उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें