कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

बिहार के कई इलाकों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी GS NEWS

बिहार के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भाग में दो दिन भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी भोजपुर, पटना, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
पटना में अगले सुबह बारिश के बाद दिन भर उमस की स्थिति बनी रही। भागलपुर में दिन में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, बिहार के अधिकतर जिलों में उमस की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी चंपारण इलाके में दोपहर तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। गया में भी बूंदाबांदी की स्थिति रही।
बारिश के कारण तापमान तेजी से गिरा। पटना में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।  बुधवार को गया और पटना में बादल छाए रहेंगे। एक दो बार हल्की बारिश भी हो सकती है। मंगलवार की सुबह अधिकतर शहरों में आद्र्रता 85 प्रतिशत तक रही जबकि यह पटना में 98 प्रतिशत तक रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें