कुल पाठक

शुक्रवार, 19 जून 2020

नवगछिया के भवानीपुर माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में प्रतिमा विसर्जन के लिए कराया गया तालाब का शिलान्यास GS NEWS


नवगछिया रंगडा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के नया टोला में स्थित प्राचीन मंदिरों में माँ काली मंदिर सबसे अदुत है।माता दक्षिणेश्वरी काली कि प्रतिमा वषों से स्थापित है। गामीणो कि माने तो बालमुकुंद पोद्दार के घर से काली मां कि परंपरा शुरू हुई थी। पोद्दार परिवार के बच्चों द्रारा खेल खेल में मिट्टी की प्रतिमा बनाई गई थी।
तत्पश्चात बच्चों ने गांव के ही किसी व्यक्ति कि पाठा (बकरा) को पकड़ कर उस पाठा के गर्दन पर कुश(खड़) रख कर काली मां के जयकार लगा के उसके गर्दन पर चला दिया। माँ दक्षिणेश्वरी काली के प्रभाव से उस पाठा कि शरीर से धड अलग हो गई। तभी से लेकर आज तक लोगों कि विश्वास एंव आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। और आज भी यहां  काली पूजा के अवसर पर मनोकामना पूर्ण होने वाले श्रद्धालुओं द्रारा सैकड़ों बली दी जाती है।जिले ही नहीं दूर दराज के राज्यों के लोग इस मंदिर में अपनी मनोकामना माँगने आते रहे हैं।दो वर्षों से अध्यक्ष रहे प्रशांत यादव उर्फ पिंटू यादव ने मंदिर के बगल में ही प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए एक तालाब कि निमार्ण को लेकर लगातार बैठक कि जा रही थी। बैठक में सभी गामीणो ने इस तालाब के निर्माण में यथासंभव सहयोग करने कि बात कही। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर 1बजे को मंदिर से सटे जमीन पर बाह्राण समाज के सेवानिवृत्त बीएचयू प्रोफेसर रहे डॉ राधाकांत झा पत्नी निरंजना झा के हाथों से तालाब का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रशांत यादव, मुखिया दीपक कुमार शर्मा,सेवानिवृत्त त्रिभुवन झा,युवा गुड्डू झा,अरिंवद झा एंव भूतपूर्व सरपंच सुबोध मंडल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें