कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

भागलपुर :- 7 मरीजों ने दी कोरोना को मात,जांच रिपोर्ट निगेटिव हुए डिस्चार्ज GS NEWS



टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना के सात मरीजों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आयी । सबकी सेहत की जांच करने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।


 सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीएस ( कोविड केयर सेंटर ) में भर्ती संगीता देवी , रिया कुमारी , नंदिनी कुमार , नितेश कुमार , दीपक कुमार सिंह , मो . तस्लीम वरामशरण कुमार का जांच सैंपल बुधवार को जांच के लिए कोरोना लैब मायागंज अस्पताल भेजागया था ।

गुरुवार को निगेटिव रिपोर्ट होने से की पुष्टि हुई तो दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे तक सभी को एंबुलेंस के जरिये घर भेज दिया गया । इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ.एके मंडल , डॉ.अमित कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी ने ताली बजाकर विदा किया । 

67 की कोरोना स्क्रीनिंग , 10 होम क्वारंटाइन में सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में गुरुवार को 67 लोगों की कोरोनास्क्रीनिंग की गयी ।


 इनमें से एक मरीज को जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया तो 10 लोगों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया । जबकि 47 लोग ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए आये थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें