कुल पाठक

सोमवार, 22 जून 2020

नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक फिर लगा घंटों जाम GS NEWS




भागलपुर। जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। दो दिनों के बाद सोमवार को फिर नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक जाम लगा रहा। वहीं, शहर में भी जाम से लोगों को जूझना पड़ा। कचहरी चौक और प्रधान डाकघर के बीच नाला का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण सामग्रियों को सड़क पर रखने के कारण यातायात प्रभावित हो गया। जाम की समस्या खड़ी हो गई। दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही थीं।
इधर, ट्रक समेत दो वाहनों के खराब होने से शाम चार बजे विक्रमशिला सेतु पर यातायात बाधित हो गया। नतीजतन, नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वन-वे ट्रैफिक के जरिये सात बजे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया, लेकिन आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक के कारण एक घंटे बाद ही वाहनों पर ब्रेक लग गया। एक-एक कर लाइन में लगाने के बाद फिर वन-वे कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। रात साढ़े नौ बजे तक गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।सेतु पर दो वाहनों के खराब होने के कारण जाम की समस्या खड़ी हुई। वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया गया। ओवलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें