नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया जामुनिया जाने वाली सड़क में सोमवार को मोटरसाइकिल से आए दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने मुर्गा अनलोड कर लौट रहे पिकअप वेन चालक से दो लाख 25 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित चालक खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तिहाय निवासी सनीज कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित चालक सनीज कुमार ने बताया कि पिकअप वेन के मालिक तिहाय निवासी प्रिंस यादव की गाड़ी है. सोमवार को वह मुर्गा लेकर मुंगेर गया था. मुंगेर में मुर्गा देने के बाद मुर्गा के कलेक्शन लेने के बाद वहां से लौट रहा था. मेरे साथ गाड़ी पर खलासी मनीष कुमार भी साथ मे थे. लौटने के क्रम में विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर गेरैया के पास जामुनिया जाने वाली सड़क से होकर उतरा जैसे ही आगे बढ़े की एक यमहा मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी आए दोनो ने गाड़ी को रोक दिया. दोनो अपराधी अपने चेहरे को गमछा से ढके हुए था. गाड़ी रोकने के बाद दोनो ओर से दोनो अपराधियों ने पिस्टल सटा दिया. दोनो अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए पैसे निकालने के लिए कहा. अपराधियों के द्वारा धमकी देने के बाद गाड़ी में मुर्गा की बिक्री किया गया दो लाख 25 हजार रुपये जो गाड़ी में रखा हुआ था. गाड़ी से पैसा निकाल कर दोनो अपराधियों ने ले लिया. इस दौरान अपराधियों ने मेरा और मेरे खलासी का मोबाइल भी छीन लिया. पैसे और मोबाइल लेने के बाद दोनो अपराधी जामुनिया की ओर भाग गए. पिकअप वेन मालिक प्रिंस यादव ने बताया घटना के एक घंटे बाद तक अपराधियों ने चालक एवं खलासी का मोबाइल ऑन रखा था. एक घंटे बाद अपराधियों ने मोबाइल बंद कर दिया. वही पिकअप वेन चालक से लूट की घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें