कुल पाठक

सोमवार, 22 जून 2020

भागलपुर कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद, झौवाकोठी व खरमनचक मोहल्ले को किया गया सील GS NEWS



कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोमवार को नगर निगम ने झौवाकोठी व खरमनचक मोहल्ले की गलियों को बांस - बल्ला लगाकर सील कर दिया है । खरमनचक में आबकारी सिपाही 11 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।


 11 दिन बाद जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम ने मोहल्ले को सील किया । जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र मानकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । इस जोन में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे ।


 साथ ही आमजनों के आवागमन पर भी रोक रहेगा । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का नमूना संग्रहण करवाने का निर्देश दिया गया है । नगर निगम की ओर से मोहल्ले में प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जाएगा । 

होमडिलीवरी करने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा । कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले रिहायशी आवासों का सर्वे रैपिड रिसपांस टीम से जांच कराई जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें