डीएम ने सभी एसडीओ को जाम की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है । कहा कि जाम के चलते लोगों को परेशानी हो रही है ।
उन्होंने ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया । डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी । बैठक में सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को बुलाया गया था ।
बैठक में उपस्थित नहीं होने वालों को डीएम ने डीएम ने शोकॉज करने का निर्देश दिया । एनएच के कार्यपालक अभियंता को मिर्जाचौकी व अन्य जगहों पर स्थापित धर्मकांटा का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । कहा कि जगदीशपुर थाने के ओपी पर ओवरलोडिंग की नियमित जांच होनी चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें