डाक विभाग के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डाककर्मियों में दहशत है । इसके कारण मंगलवार को प्रधान डाकघर बंद रहेगा । पूरे परिसर को सेनिटाइज कराया जायेगा । इसके साथ अगले आदेश तक प्रधान डाकघर में आईपीपीबी व सुकन्या समृद्धि योजना का खाता नहीं खोला जायेगा ।
बताया गया कि 16 व 17 जून को डाक इंस्पेक्टर डाक अधीक्षक के साथ प्रधान डाकघर का निरीक्षण करने पहुंचे थे । इस दौरान वो कई लोगों के संपर्क में आये थे । डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि इंस्पेक्टर का रिपोर्ट सोमवार को आया है । जिसमें कोरोना पॉजिटिव निकाला । इसके बाद वहतत्काल पटना के एम्स में भर्ती हो गये हैं ।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को वो खुद कोरोना की जांच करायेंगे । साथ ही अन्य डाककर्मियों की जांच कराने की व्यवस्था की जाएगी । प्रधान डाकघर को बंद कर सेनिटाइज कराया जायेगा । इधर डाक इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि अब अगले आदेश तक आईपीपीबी व सुकन्या समृद्धि योजना का खाता नहीं खोला जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें