कुल पाठक

शुक्रवार, 26 जून 2020

भागलपुर:-जिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों की कि समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश GS NEWS



बाढ़ के दौरान खाने - पीने और रहने की दिक्कत नहीं होगी । जहां चलंत शौचालय की आवश्यकता हो , वहां इसकी व्यवस्था की जाए । डीएम प्रणव कुमार ने यह निर्देश बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के दौरान गुरुवार को दी । डीएम ने सभी अंचालाधिकारी को निर्देश दिया कि वे वर्षा मापक यंत्र का नियमित मॉनीटरिंग करें । 

सभी छोटी - बड़ी नावों का एकरारनामा कर लें । जिस दिन से बाढ़गस्त क्षेत्रों में पानी आ जाए , उसी दिन से नाव का परिचालन शुरू कर दें । सरकारी नावों पर निशुल्क परिचालन अंकित रहना चाहिए । नाव का लॉकबुक तैयार किया जाएगा । 


साथ ही नावों का निबंधन कराना जरूरी होगा । डीएम ने कहा कि पॉलीथिन सीट अनुमंडल में उपलब्ध रहेगा । लाइफ जैकेट , महाजाल एवं टेंट आदि का भौतिक सत्यापन कर लें । मरम्मत के लायक हो तो तुरंत मरम्मत करा लें ।

 एसडीआरएफ से रिफ्रेस ट्रेनिंग अनुमंडलवार करा दें । आश्रय स्थल , सामुदायिक किचन सभी सरकारी सार्वजनिक भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेगा । मध्याह्न भोजन का रसोइया सामुदायिक किचन में काम करेंगे । आश्रय स्थल में शारीरिक दूरी का पालन होगा । उन्होंने आश्रय स्थल के लिए ज्यादा से ज्यादा भवनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया ।

 डीएम ने पशु कैंप के लिए अलग से जगह चिन्हित करने का निर्देश । जिला पशुपालन पदाधिकारी वहां चारा एवं समुचित पशु दवा की व्यवस्था रखेंगे । बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह , अपर समाहर्ता राजेश झा राजा , डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय , सीएस जिला कृषि पदाधिकारी आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें