कुल पाठक

बुधवार, 10 जून 2020

बोले मुख्यमंत्री : जल्द बनेगा नवगछिया जिला - नवगछिया वासियों में दौड़ी खुशी की लहर GS NEWS

 नवगछिया - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि नवगछिया में हमने बहुत विकास कार्य किया है. बहुत जल्द नवगछिया जिला बनेगा. विक्रमशिला सेतु के समानांतर पूल का कार्य भी बहुत जल्द प्रारंभ होगा. वर्चुवल सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड के कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 15 साल भय बनाम 15 साल भरोसे की लड़ाई है. आम जनता के बीच 15 साल के जंगलराज और उसके बाद 15 साल के विकास के कार्यो को पहुंचाने का काम करें. हमने हर क्षेत्र में काम किया है इसलिए हमें अपने विकास कार्यों के मुद्दे पर ही जनता के बीच जाना है. सभी कार्यकर्ता अनावश्यक रूप से किसी वाद विवाद में पड़ने के बजाय आम जनता के बीच हमारे काम को बताएं. कोरोना वाइरस के खिलाफ हमने मजबूती से लड़ाई लड़ी और बिहार की जनता ने भरपूर साथ दिया है. ये कहने की जरूरत नहीं है. बिहार के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. अभी और सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री द्वारा सम्मेलन में नवगछिया के जिला बनाने की चर्चा करने पर नवगछिया में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मालूम हो कि इस मुद्दा नवगछिया के प्रत्येक राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में रहा है. यहां के लोग नवगछिया को जिला बनाने को लेकर संघर्षरत भी रहे हैं. जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में नवगछिया के जिला बनने की बात कह कर नवगछिया वासियों का एक बार फिर से दिल जीत लिया है. नवगछिया जैसे छोटे से जगह पर मुख्यमंत्री का ध्यान होना यहां के लोगों के लिये उपलब्धि है. जदयू राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रवि कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता अशोक दादा, हुलास सिंह, ज्ञानसक सिंह, पारसनाथ साहू, त्रिपुरारी कुमार भारती, गुलशन कुमार आदि अन्य ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें