कुल पाठक

मंगलवार, 9 जून 2020

भागलपुर लॉकडाउन से निकली पुलिस, शुरू होगी चुनावी तैयारी GS NEWS

भागलपुर :लॉकडाउन से निकली पुलिस, शुरू होगी चुनावी तैयारी लॉकडाउन से निकलने के बाद पुलिस ने अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएगी। इसके लिए मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती ने क्राइम मीटिंग में निर्देश जारी किया है। उन्होंने जिले के डीएसपी से लेकर थानेदार व चौकी इंचार्ज को कई बिंदुओं पर तैयारी को कहा है। उन्होंने थानों व पुलिस चौकी में वारंट, कुर्की-जब्ती की लंबित सूची तैयार करने, गुंडा पंजी में नए नाम व उसे अपडेट करने, डोसियर खोलने, सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। वे दोबारा इसकी समीक्षा कर थानेदारों से रिपोर्ट लेंगे। एसएसपी ने अपने गोपनीय कार्यालय में थानेदारों से ऑनलाइन मीटिंग ली। उनके साथ मीटिंग के समय सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, लॉ एंड आर्डर डीएसपी निसार अहमद शाह, कहलगांव डीएसपी रेशु कृष्णा मौजूद थी। थानों व पुलिस चौकी का खुलेगा अपना खाता.एसएसपी ने बताया कि जिन थानों व पुलिस चौकी में आत्मनिर्भरता फंड आता है। उन थानों व पुलिस चौकी के नाम से बैंक में अलग खाता खुलेगा। ऐसे करीब 27 थाने व पुलिस चौकी जिले में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले माह जितने केस दर्ज हुए हैं, उससे ज्यादा करीब 72 केस का निष्पादन हुआ है। केस में बेहतर प्रदर्शन करने वालों अफसरों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया है। उन्होंने शराब तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वाहन चेकिंग और रात्रि गश्ती को और भी प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया है। महत्वपूर्ण मामलों की हुई समीक्षा.क्राइम मीटिंग में के दौरान एसएसपी ने महत्वपूर्ण घटनाओं की समीक्षा की। इसमें मिरजानहाट के व्यवसायी राजीव कुमार साह हत्याकांड, तिलकामांझी के अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय व उसकी नौकरी रेणु झा हत्याकांड, हाल ही में हुए बागबाड़ी में गार्ड राजकुमार यादव हत्याकांड समेत अन्य मामले शामिल हैं। कामेश्वर पांडेय और राजीव हत्याकांड में बचे हुए अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें