कुल पाठक

मंगलवार, 9 जून 2020

नवगछिया में साईँ मंदिर के पट खुलनें पर श्रद्धालुओं में खुशी GS NEWS

नवगछिया :- करोना संक्रमण से बचने की शर्तों के साथ सोमवार से देशभर में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा चुका है. इसके साथ ही बिहार में भी सभी मंदिरों को खोल दिया गया है. इसी कड़ी में नवगछिया  के प्रसिद्ध  साईंनगर सहोरा में अवस्थित  नवगछिया अनुमंडल का पहला भव्य, नवनिर्मित साईंनाथ मंदिर का कपाट सोमवार से खुल गया. साईंनाथ मंदिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पूजा पाठ शुरू कर दिया है. पिछले लगभग 2 महीनों से बंद पड़े थे मंदिरों के पट खुल जाने से एक बार फिर नवगछिया के प्रमुख मंदिरों में चहल-पहल लौट गई है.


श्री सदगुरू साईं नाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार  बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मार्च महीने से मंदिर को बंद करा दिया गया था. लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश पर सोमवार से मंदिर का गेट खोल दिया गया है, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए श्रद्धालु पूजा पाठ कर रहे हैं आशा है कि  विगत कुछ महीनों में मंदिर का बचा हुआ कार्यक्रम अन्य विषेश-गतिविधि शुरू होगा।

वहीं श्रद्धालुओं में भी खुशी की लहर देखी गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें