कुल पाठक

शुक्रवार, 26 जून 2020

भागलपुर :-लगातार बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील, ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त GS NEWS


भागलपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी रूक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कोई ऐसी सड़कें नहीं बची, जहां जलजमाव नहीं हो।
नालियां जाम है। 
सड़कों पर पानी बह रहा है। गुरुवार से ही भोलानाथ और बौंसी रेलवे अंडरपास के पास तीन फीट पानी जमा हो जाने से यातायात बाधित है। इशाकचक से मिरजानहाट रोड जलमग्‍न है। भोलनाथ पुल की स्थिति और भी खराब है।  

इन जगहों पर हुई परेशानी
कलाली गली, लोहापट्टी, आनंद चिकित्सालय मार्ग समेत मुख्य बाजार की सड़कों पर जलजमाव ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी। लोहिया पुल के नीचे लोहापट्टी मार्ग में पूरी तरह ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है। कूड़े के ढेर व कीचड़ से आवागमन में परेशानी हो रही है। नाले का पानी दुकानों में घुस गया है। 
असानंदपुर मार्ग, भीखनपुर, बरहपुरा, इशाकचक, शीतला स्थान चौक, मुस्लिम स्कूल चौक, परबत्ती, नाथनगर, जैन मंदिर मार्ग व अलीगंज आदि इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति है। 
नालों की नियमित सफाई नहीं होने से शहर से पानी निकलने में घंटों लग गए। इशाकचक मार्ग और आदमपुर चौक पर पानी सड़क पर बहने लगा है। वहीं, नगर निगम चौक के पास घुटने भर पानी जमा हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें