कुल पाठक

मुजफ्फरपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुजफ्फरपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 19 जून 2020

मुज़फ़्फ़रपुर में DM के द्वारा बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित GS NEWS





मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने बाढ़ पूर्व किए गए तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश भी दिया। अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने संभावित बाढ़ 2020 को लेकर अब तक किए गए तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
 बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,दोनो अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बाढ़ सुरक्षा से संबंधित तकनीकी विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। गंडक,बूढ़ी गंडक और बागमती प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हाल के दिनों में लगातार मानसूनी वर्षा के कारण कुछ समस्याएं सामने आई हैं ।परंतु अभी जिले में बाढ़ की स्थिति बिल्कुल नहीं है ।


आज की बैठक में मुख्य रूप से जिले के बाढ़ प्रवण प्रखंडों विशेषकर औराई, कटरा और गायघाट  को लेकर विशेष रूप से समीक्षा की गई। बाढ़ प्रवण प्रखंडों में नाव की उपलब्धता,तटबंधों की स्थिति , जल स्तर एवं वर्षापात की स्थिति ,मानव एवं पशु दवाओं की उपलब्धता ,कटाव रोधी कार्य इत्यादि के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि बागमती नदी में बढ़े हुए जलस्तर के कारण तटबंध के अंदर के गांव और पंचायत प्रभावित हो रहे हैं।

 मुख्य रूप से उनका संपर्क प्रभावित हो रहा है। औराई में हालात स्थिर और नियंत्रण में है। बताया गया कि औराई के  अतरार घाट पर चचरी पुल पर दबाव है ।इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को निर्देशित किया गया कि वे जल संसाधन के टीम के साथ जाकर हालात का जायजा लें और देखें कि यदि चचरी पुल सुरक्षित है कि नहीं ।यदि असुरक्षित है तो तत्काल उसपर आवागमन  बंद कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं कटरा प्रखंड के तहत बाँसघट्टा में चचरी पुल पर दबाव तथा चामुंडा स्थान पर पीपा पुल पर दबाव की बात सामने आई है। 


इसे देखते हुए अनुमंडल अधिकारी पूर्वी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह जाकर तत्काल उसका निरीक्षण कर प्रतिवेदेन उपलब्ध कार्य जाय।उक्त सभी जगहों पर आवश्यकता अनुसार नाव भी उपलब्ध कराए जाएंगे।वहीं गायघाट की स्थिति अभी नियंत्रण में है। गायघाट के भटगावां,जगनिया ,हरपुर आदि जगहों पर कटाव की समस्या आई है ,संपर्क बाधित नही हुआ है।

 वहां के लिए भी जिला स्तर से प्रशासनिक पदाधिकारियों और तकनीकी पदाधिकारियों की टीम जाकर हालात का जायजा लेगी, इस आशय का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया, बैठक में बताया गया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा मुकम्मल तैयारियां की गई हैं ।सरकारी नावें भी उपलब्ध हैं साथ ही निजी नावों से भी इकरारनामा किया जा रहा है। बताया गया कि जहां आवागमन की सुविधा पाई जाएगी वहां नाव उपलब्ध कराए जाएंगे परंतु चचरीऔर पीपा पुल के माध्यम से असुरक्षित आवागमन पर संभावित खतरे को देखते हुए रोक लगाई जाएगी। 

इस संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत होने एवं तदनुसार उक्त आलोक में करवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को निर्देशित किया गया है ।सुलिस गेट पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। बूढ़ी गंडक नदी से संबंधित 90 सुलिस गेट हैं। जिसमें 11 अप्रासंगिक हैं। शेष सभी सुलिस गेट की मरम्मती करा दी गई है साथ ही  सुरक्षात्मक उपायों के मद्देनजर लगभग 70 सुलिस गेटों के पास 500 -500 बालू भरे बोरे भी रखवाए गए हैं।

 बैठक में इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए पर्याप्त  मात्रा में मानव दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है और स्वास्थ विभाग आने वाले किसी भी परिस्थितियों का सामना करने हो तैयार है।

मंगलवार, 16 जून 2020

मुजफ्फरपुर : 3 दिनों से लापता हुए युवती का शव बरामद होने के बाद इलाके में मचा कोहराम GS NEWS

मुज़फ़्फ़रपुर शहर के ही अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के समीप वार्ड नं 1 के निवासी मदन पासवान के 8 वर्षीय बच्ची का शव  करीब 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर मन से बरामद होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया।

युवती के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ से चेहरा भी बिगाड़ा हुआ था, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी।  जिससे के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आनन फानन में SKMCH अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं बीते दिनों अहियापुर थाना में अपने बच्ची की गायब होने की मामला दर्ज कराया था मदन पासवान ने जिसके आधार पर पुलिस ने आज इनको सिकन्दरपुर मन से बरामद हुए शव का पहचान करने के लिए मेडिकल अस्पताल में बुलाया तो पिता मदन पासवान ने अपनी पुत्री को कपड़े और बाल के कटिंग से पहचान लिया। इसके बाद परिजनों के बीच हड़कम्प मच गया।
वही पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने घर पर लाया तो आस पास के लोग हजारों की संख्या में जुट गए। 

इसी कड़ी में बच्ची के पिता ने बताया कि बीते 3 दिनों पहले रविवार को हमारी बहन में मेहसी से आई थी उसने हमारी पुत्री को 50 रुपये दी थी जिसके बाद वह करीब 12 बजे दिन में तेज धूप में ही चूड़ी खरीदने की बात अपनी माँ से कह रही थी जिसके बाद माँ ने शाम को खरीदने के लिए बोली लेकिन फिर भी बच्ची घर से निकलकर सामने के दुकान में चूड़ी खरीदने गई तभी से बच्ची गायब हो गया। जिसके बाद अधिक समय तक घर न लौटने के बाद हमने खोजबीन शुरू किया। बच्ची हमारी कहि नहीं मिली फिर हमने स्थानीय अहियापुर थाना मे मामला गायब होने का दर्ज करवाए। जिसके बाद आज हमारी बच्ची का शव बरामद हुआ है।

वहीँ आप को बता दे की जिस दुकान पर बच्ची चूड़ी खरीदने गई थी उस दुकान से ब्लड जैसा कुछ शटर के अन्दर से निकला हुआ था। जिसको पुलिस ने स्थानीय लोगों के द्वारा हंगामा करने पर सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम जाँच के लिए बोला गया हैं। जिसके बाद पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है।

वही इस दौरान मौजूद रहे नगर DSP रामनरेश पासवान, अहियापुर थाना प्रभारी विकास कुमार और पुलिस बल।

बुधवार, 10 जून 2020

मुजफ्फरपुर में झोपड़ी के अंदर चल रहा था शराब कारखाना, भारी मात्रा बरामद GS NEWS


मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां एक झोपड़ी के अंदर से 1000 लिटर शराब बरामद किया गया है।
मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक का है जहां कई महीनों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा था. जिसके लेकर ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।   वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राम नरेश पासवान इससे जुड़ी कारोबारी  को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटे पुलिस
 हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आ रही है।

गुरुवार, 28 मई 2020

मां के शव पर पड़ी चादर हटाता रहा मासूम, गुजरात से आने वाली ट्रेन में हुई थी मौत GS NEWS

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतारे गए महिला के शव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मासूम महिला के ऊपर पड़ी चादर को हटाता दिख रहा है.

कोरोना  महामारी के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो झकझोर कर रख देती हैं. ऐसी एक तस्वीर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से आई है. जहां एक बच्चा के शव के पास खड़ा है और अपनी कफन को बार-बार हटाने की कोशिश कर रहा है. कैमरे पर कैद हुआ यह दृश्य तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो कोई इस वीडियो को देख रहा है, उसका कलेजा पसीज जा रहा है.
मामला 25 मई सोमवार का है, जब गुजरात से चलकर आई मुजफ्फपुर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. महिला का नाम कटिहार निवासी अरवीना खातून बताया जा रहा है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बच्चा अरवीना खातून के शव पर पड़े चादर को खींचता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बच्चे को महिला का पुत्र बताया जा रहा है.  अरविना खातून अपनी बहन और जीजा मोहम्मद वजीर के साथ गुजरात से कटिहार जा रही थी.
भूख से मौत की खबर
आरजेडी नेता संजय यादव ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'छोटे बच्चों को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत में गहरी नींद सो चुकी उसकी मां का कफन है. 4 दिन तक ट्रेन में भूखे प्यासे रहने के कारण इस मां की मौत हो गई. ट्रेनों में हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?' वहीं, कई अन्य ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया जा रहा है. जिसमें मां के कफन के साथ मासूम को दिखाया जा रहा है.

गुरुवार, 7 मई 2020

मुजफ्फरपुर ने लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 207 बाइक,जप्त 153400 रुपये वसूला जुर्माना GS NEWS


Lockdown में सड़को पर धड़ल्ले से चल रहे वाहन चालकों को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस फिर आज सख्ती से वाहन जाँच अभियान शुरू किया। ताकि लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगाया जा सके जिसके मद्देनजर इस तरह की कारवाई की गई।
 मुज़फ़्फ़रपुर  पुलिस ने लॉक डाउन पालन को लेकर आज चलाया सख्त वाहन जांच अभियान, इस वाहन जाँच अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के पुलिस ने 104 बाइक जप्त किया एवं 77000 रुपये जुर्माना वसूला ।
वही पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस ने 12 बाइक को जप्त किया औऱ साथ ही 7 हजार रुपए जुर्माना भी वशूला। 
और सरैया क्षेत्र के पुलिस ने 7 बाइक को जप्त किया एवं 5900 रुपये जुर्माना भी वशूला। पूर्वी क्षेत्र के पुलिस ने 22 बाइक औऱ 19500 रुपये जुर्माना भी वशूला। यातायात थाना पुलिस ने भी 62 बाइक औऱ 44000 रुपये जुर्माना भी वशूला। इस प्रकार पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जाँच किया।