कुल पाठक

गुरुवार, 7 मई 2020

मुजफ्फरपुर ने लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 207 बाइक,जप्त 153400 रुपये वसूला जुर्माना GS NEWS


Lockdown में सड़को पर धड़ल्ले से चल रहे वाहन चालकों को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस फिर आज सख्ती से वाहन जाँच अभियान शुरू किया। ताकि लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगाया जा सके जिसके मद्देनजर इस तरह की कारवाई की गई।
 मुज़फ़्फ़रपुर  पुलिस ने लॉक डाउन पालन को लेकर आज चलाया सख्त वाहन जांच अभियान, इस वाहन जाँच अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के पुलिस ने 104 बाइक जप्त किया एवं 77000 रुपये जुर्माना वसूला ।
वही पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस ने 12 बाइक को जप्त किया औऱ साथ ही 7 हजार रुपए जुर्माना भी वशूला। 
और सरैया क्षेत्र के पुलिस ने 7 बाइक को जप्त किया एवं 5900 रुपये जुर्माना भी वशूला। पूर्वी क्षेत्र के पुलिस ने 22 बाइक औऱ 19500 रुपये जुर्माना भी वशूला। यातायात थाना पुलिस ने भी 62 बाइक औऱ 44000 रुपये जुर्माना भी वशूला। इस प्रकार पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जाँच किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें