कुल पाठक

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

नवगछिया : शपथ ग्रहण के बाद नगर भाजपा एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर मनाया जश्न : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

बिहार के मुखिया द्वारा गुरुवार को भाजपा गठबंधन के के साथ सरकार बनाया गया । शपथ ग्रहण के बाद नवगछिया नगर में संध्या को भाजपा एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने मिठाईयों बांट कर खुशी का इजहार किया । इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश राणा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल नगर महामंत्री मो न्ईम , प्रदीप शर्मा नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल नगर सोशल मीडिया प्रभारी गौतम यादव नगर मीडिया प्रभारी अनीष यादव नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता उमेश सिंह नगर मंत्री सलिल कसेरा सौरभ चौरसिया राहुल यादुका पप्पू सिंह जिला युवा जद यू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी जयसवाल विश्वास झा सद्दाम जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में 5 लैपटॉप की चोरी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया शहर के बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में बुधवार रात्रि कार्यालय में चोरी की घटना हुई हैं । जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्य वाले 5 लैपटॉप की चोरी कर ली गयी हैं । वहीं चोरो द्वारा कार्यालय में रखा गया कागजात एवं विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर मशीन भी चोरी की सूचना मिली हैं ।
गुरुवार को नवगछिया थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी द्वाराविद्यालय पहुँच कर छानबीन किया गया हैं ।

बताया जाता हैं कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में प्रवेश खिड़की तोड़ कर किया गया हैं एवं चोरी के अंजाम के बाद कमरे को भी अस्त व्यस्त कर दिया गया हैं । कार्यालय में रखें प्रयोग शाला एवं कक्षा की चाभी भी नहीं मिल रही हैं । जिसकी भी गुम होना संभावित हैं ।

बीच शहर में स्थित विद्यालय में चोरी होना ,शहर वासी के लिए एक शर्मिंदगी की बात हैं ।

नवगछिया : रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से 60 कछुआ हुआ बरामद

Gosaingaonsamachar

बरौनी - कटिहार रेलखण्ड के नवगछिया स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस के एक बोगी से 60 पीस कछुआ बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार नवगछिया स्टेशन पर नवगछिया आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप में ट्रेन में सघन जांच अभियान चलाई गयी जिसमें 60 पीस जिन्दा कछुआ बरामद किया गया हैं ।

बिहार : नीतीश कुमार ने छठी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम

gosaingaonsamachar 

बिहार की राजनीति ने एक बार फिर तेज़ी से करवट बदली है. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफ़े के तुरंत बाद नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ मिल गया और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
बिहार की राजनीति ने एक बार फिर तेज़ी से करवट बदली है. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफ़े के तुरंत बाद नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ मिल गया और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली.

इससे पहले देर रात नीतीश ने बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं तेजस्वी यादव ने भी 100 विधायकों के साथ रात में राजभवन तक मार्च किया. राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया, लेकिन बाद में नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे ही शपथ के लिए बुलाकर नीतीश का रास्ता साफ कर दिया, जिससे खफा तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. आज शपथग्रहण के बाद एनडीए सरकार को शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. इस बीच आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी हैं, जहां नीतीश को समर्थन और सरकार में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

बुधवार, 26 जुलाई 2017

इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामनें कह दिया अपनी मन की पूरी बात : कफन में जेब नहीं होती, जो भी होगा यहीं रह जाएगा 

Gosaingaonsamachar

मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते नीतीश कुमार...

पटना: बिहार की राजनीति में बुधवार को उस समय भूचाल आ गया, जब आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्‍म होने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. नीतीश ने राज्‍यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा. इस्‍तीफा देने के लिए बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होकर साफ कहा कि 'महागठबंधन के मौजूदा हालातों के चलते अब मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल हो रहा था. अपनी अंतरात्‍मा की आवाज सुनकर मैंने इस्‍तीफा सौंपा है'. उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार के आरोपों को लेकर आरजेडी पर अप्रत्‍यक्ष रूप से निशाना भी साधा. इसके साथ ही बिहार में जेडीयू द्वारा बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्‍होंने कहा कि 'अब क्‍या होगा, आगे देखते रहिये'... नीतीश ने कहा, 'जो भी बिहार के हित में होगा हम वो फैसला जरूर लेंगे'.

क्या नीतीश कुमार बीजेपी से हाथ मिलाकर बनाएंगे नई सरकार?

नीतीश कुमार द्वारा इस्‍तीफा देने के बाद कही गईं मुख्‍य बातें...

सरकार के कामकाज के दौरान बीच में जो चीजें (भ्रष्‍टाचार के मामले) उभरकर सामने आईं, उस माहौल में मेरे लिए काम करना मुश्किल हो रहा था.
हमारी लालू जी से भी बातचीत हुई थी.
सरकार को लेकर जिस तरह की अवधारणा बन रही थी उसे ठीक करने के लिए एक्‍सप्‍लेन करना बहुत जरूरी है.
अब ऐसी परिस्थिति हो गई है कि काम करना भी संभव नहीं.
हमने गठबंधन धर्म का पूरा पालन करने की कोशिश की.
मेरे जैसे व्‍यक्ति के लिए यह (इस्‍तीफा) अंतरात्‍मा की आवाज है. हमने कई बार सोचा, कई दिनों से बात चल रही थी कि रास्‍ता निकाला जाए.

राहुल गांधी से भी बात की, उनका अभी तक क्‍या रुख रहा है, उन्‍होंने तो ऑर्डिनेंस फाड़ा था, उनसे भी हमने कहा कि ऐसा कुछ कीजिए कि कोई रास्‍ता मिले, लेकिन कोई रास्‍ता नहीं निकला.

हमारी लालू जी के साथ कोई संवादहीनता नहीं. अब उस पर उनको गौर करना था.

यह कोई संकट नहीं, आने आप लाया गया संकट है.

स्थिति को स्‍पष्‍ट करना चाहिए, अगर स्‍पष्‍ट कर देते तो हमको भी एक आधार मिल जाता.

वो कुछ करना नहीं चाहते थे, तो ऐसी स्थिति में मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.

ऐसे हालात में इस सरकार को चलाने का मेरे सामने काई आधार नहीं है. जब तब तक सरकार चला सकते थे, चला लिया.
अब माहौल मेरे काम करने के अनुरूप नहीं.

हमने एकता के लिए कौन सा प्रयास नहीं किया.

नोटबंदी का समर्थन करने पर मेरे ऊपर जाने क्‍या-क्‍या आरोप लगा गए.

बेनामी संपति पर हमारा रुख साफ रहा.

धन-संपत्ति गलत तरीके से अर्जित करना क्‍या प्रवृति है...

कफन में जेब नहीं होती, जो भी होगा यही रहेगा.

अभी राष्‍ट्रपति के चुनाव पर हमने साफ-साफ कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, इसे लेकर भी मुझ पर क्‍या-क्‍या आरोप आरोप लगाए गए, मैंने फिर भी सहन किया.

हमारे बीच सोच का दायरा भी अलग है.

बिहार के जनमत में किसी और बात की चर्चा हो ही रही है.
अंतरात्‍मा की आवाज सुनी तो पाया कि अब मेरे जैसे व्‍यक्ति के लिए सरकार चला पाना संभव नहीं है.

राज्‍यपाल ने मेरे त्‍याग पत्र को स्‍वीकार कर लिया, जब तक कोई व्‍यवस्‍था नहीं होती है, उन्‍होंने काम करते रहने को कहा है.
आगे क्‍या होगा, कब होगा, कैसा होगा.. यह सब आगे छोड़ दीजिए... आज का चैप्‍टर बस यही है.

जो भी नई सरकार बनेगी, वह आगे का काम करेगी.
मेरा कमिटमेंट बिहार और यहां के लोगों के प्रति है.
मैं किसी को ब्‍लेम नहीं कर रहा हूं. पिछले 15 दिनों में बहुत कोशिश की कि कोई रास्‍ता निकले.

लोकतंत्र लोक-लाज से चलता है.
मेरे लिए अब तक जहां तक संभव था, किया और जितने लोगों ने अब तक सहयोग किया उनको धन्‍यवाद.

सरकार की एक तिहाई समयावधि पूरी हुई, लेकिन अब पूरा का पूरा परिपेक्ष्‍य बदल गया तो ऐसे हालात में इस सरकार का नेतृत्‍व करना मेरे लिए संभव नहीं था.

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने अब क्‍या होगा, आगे देखते रहिये...

जो भी बिहार के हित में होगा, हम वो जरूर फैसला लेंगे, लेकिन मेरी राजनीतिक सक्रियता जितनी रही है उसमें मूल सिद्धांत पर समझौता करना मेरे लिए संभव नहीं है.

सोमवार, 24 जुलाई 2017

नवगछिया : 26 जुलाई को नगर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर

Gosaingaonsamachar

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर 26 जुलाई को क्रेडल पारा मेडिकल संस्थान सत्संग भवन रोड नौगछिया थाना के सामने किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल का मुआयना एवम तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें की कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा तैयार किया गया। पार्टी के द्वारा एक पंजी तैयार की जाएगी जिसमें नाम, पता, ब्लड ग्रुप, का ब्यौरा दर्ज रहेगा जिसकी एक कॉपी अनुमंडलीय अस्पताल में भी रहेगी।ताकि जरूरत मंदो को ब्लड समय पर भाजपा कार्यकर्ता उपलब्ध करा सके।बैठक में जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा,नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा , अनीश सिंह, प्रवेश यादव,दीपक यादव,सचिन कुमार,रणधीर यादव,कौशल जायसवाल, गौरव कुमार,शम्भू रजक,जेम्स फाइटर,संपूर्णानंद पांडेय,अखिलेश कुमार, रणवीर काश्यप,अनीश यादव,निकेश गोश्वामी, अन्य थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबो से मदद की अपील की जा रही है।

पूर्णिया : 2 करोड़ रुपये के गांजा 950 किलो सहित 1लाख रुपये के साथ 8 लोग गिरप्तार

Gosaingaonsamachar

इरादे बुलन्द और ज़ज्बा जवान हो तो क़ामयाबी खुद चलकर पास आती है ..

पूर्णियाँ पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी और उनकी टीम के साथ तो ऐसा ही है.....

एक के बाद एक सफलता के पीछे भी उनकी सफल कप्तानी ही राज़ है.....

अन्तरराज्यीय 08 गांजा तस्कर गिरफ्तार।

950 किलो गांजा एवं एक लाख रूपया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1-गवास्कर राय पिता श्याम सुन्दर राय साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ। 
2-रंजीत कुमार पिता अनील प्रसाद जायसवाल साकिन-सुगठिया बाजार,थाना-गोपालपुर ,जिला-भागलपुर (नवगछिया)
3-सिन्टु मोचारी पिता रमेश मोचारी साकिन-अलीपुर,थाना-समुक तोला,अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
4-सुभंकर दास पिता निरंदर दास साकिन-दक्षिण चौक मारी,थाना-कुमार ग्राम,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
5-सुशांतो राय पिता जयंतो राय साकिन-थाना-समुक तोला,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
6-जीवछ शर्मा पिता सन्तु शर्मा साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ ।
7-मो0 अब्बास पिता मो0 कलीम साकिन-मखनाहा,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
8-पंकज कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता साकिन-   काॅपरेटिव बाजार,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
प्राथमिकी :- के0नगर (श्रीनगर) थाना कांड संख्या-396/17,दिनांक-24-07-17,धारा-20/22 N.D.P.S Act

                बरामदगी :-
1- 950 किलो ग्राम गांजा।
2- बोलेरो गाड़ी नं0-BR-11 M -4300
3-ट्रक नं0 -AS-01 GC-9593
4-मोबाईल 10 (दस) सेट।
5-एक लाख रूपया नगद।

        घटना की संक्षिप्त विवरणी :
पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशन में पूर्णियाॅ पुलिस मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु करने हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है।

       दिनांक-23-07-17 को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्तर राज्यिय गांजा तस्कर गांजा की खेप को ट्रक से लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आलोक में जिले कराते हुए तस्कर की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाया गया था। इमली चौक,श्रीनगर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी नं0-BR -11 M-4300 एवं उसके पीछे चल रहे ट्रक नं0-AS-02-GC-9593 पुलिस बल को देखकर काफी तेजी से चकमा देकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा करते ट्रक एवं बोलेरो सवार 08 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ किया गया तथा गाड़ी की तलासी लिया गया।
तलाशी के क्रम में ट्रक के बाॅडी के अन्दर चदरा को वेलडिंग कर बाॅक्स बनाया गया था जिसके अन्दर 950 किलो ग्राम गांजा था।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक लाख रूपया एवं 10 मोबाईल सेट बरामद किया गया है।
पकड़े गए आठ तस्कर में तीन पश्चिम बंगाल के मुख्य सपलायर हैं।
इस अंतर-राज्ययी गैंग द्वारा सीमांचल के सभी जिलों तथा भागलपुर नवगछिया में मुख्य रूप से कारोबार किया जाता था।
पूछताछ में ख़ुलासा हुआ है कि यह गांजा की खेप रानीगंज (अररिया) ले जाया जा रहा था।
बरामद गांजा का मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया है।

रविवार, 23 जुलाई 2017

नवगछिया : नागरिकों द्वारा नगरपंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , पार्षद सम्मान समारोह आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , पार्षद का स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में  अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्य्क्ष ने कहा कि आपने जिस उम्मीद से मुझे वार्ड पार्षद एवं पार्षदों ने मुझे अध्य्क्ष बनाया है उस पर मैं खड़ी उतरूंगी । नवगछिया नगरपंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला बताया कि नगर को गंदगी से मुक्त रखने के लिये लाल और हरे रंग के कूड़ेदान के अलावा स्टील के कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। नगर में एक चिल्ड्रन पार्क, एक इंडोर स्टेडियम, छठ घाट, जगह-जगह मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी।

उपरोक्त सुविधाओं की घोषणा नगर पंचायत नवगछिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। इसी क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके लिये हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के सभी नागरिकों से यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी कार्य मे परेशानी हो तो कभी भी कहीं भी अपनी जरूरत या परेशानी में याद करेंगे तो मैं आपका हर कार्य पूरा करूंगा।नगरपंचायत के नगरवासियों द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में अध्य्क्ष और उपाध्यक्ष का सम्मान माला पहना कर किया गया ।
जिसमें वाणिज्य परिषद के पवन सर्राफ, प्रवीण भगत, अजय रूँगटा, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल केजरीवाल, डॉ मुकुल पोद्दार, चंदगुप्त साह, श्रीधर कुमार, राजीव गुप्ता, सुनील जोशी, अशोक केडिया, रंजन केडिया, संदीप सराफ आदि उपस्थित थे।

नवगछिया :रेलवे से हुए दुर्घटनाग्रस्त मजदूर को सीएनजीएन नें दिया डोनर कार्ड , करेंगें हर तरह से मदद

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिले के मदरौनी गाँव के मजदूर पुरन निषाद पिता स्वर्ग० अशर्फी निषाद उम्र 35 वर्ष का शनिवार को रेलवे से दुर्घटना हो गया । जिससे उसके दाएं पैर का तलवा हिस्सा कट गया हैं ।
गंभीर स्थिति में पुरन निषाद को मायागंज अस्पताल में युवा नेता रौशन सिंह द्वारा भरती करवाया गया ।

रक्त की अत्यावश्यकता पर मदरौनी के बिंदु सिंह के प्रयास से मरीज के बड़े भाई खंतर निषाद को क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा तात्कालिक 1 यूनिट रक्त  कार्ड दिया गया । साथ ही कार्ड के साथ साथ अन्य सभी तरह के मदद का आश्वाशन दिया गया । मौके पर खंतर निषाद नें बताया कि उनका परिवार मजदूरी कर घर चलता हैं उन्हें मदद की सख्त जरूरत हैं ।

कार्ड वितरण पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा , बरुण बाबुल , सुनील जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

नवगछिया : सरकारी स्कूल के शौचालय से 9 बोरा शराब की बोतल बरामद , मची खलबली

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला के ख़रीक प्रखंड अंतर्गत ध्रुबगंज गाँव के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में 9 बोरा शराब ख़रीक थाना के थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बरामद किया गया । बरामद किये गए 9 बोरा में 750 ml के 67 बोतल , 350 ml के 254 बोतल शामिल हैं । शराब की बरामदगी से खलबली मच गई हैं । बिक्री के लिए रखनें वाले के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं ।

नवगछिया : नागरिकों द्वारा नगरपंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , पार्षद  सम्मान समारोह आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , पार्षद का स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में  अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्य्क्ष ने कहा कि आपने जिस उम्मीद से मुझे वार्ड पार्षद एवं पार्षदों ने मुझे अध्य्क्ष बनाया है उस पर मैं खड़ी उतरूंगी । नवगछिया नगरपंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला बताया कि नगर को गंदगी से मुक्त रखने के लिये लाल और हरे रंग के कूड़ेदान के अलावा स्टील के कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। नगर में एक चिल्ड्रन पार्क, एक इंडोर स्टेडियम, छठ घाट, जगह-जगह मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी।

उपरोक्त सुविधाओं की घोषणा नगर पंचायत नवगछिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। इसी क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके लिये हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के सभी नागरिकों से यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी कार्य मे परेशानी हो तो कभी भी कहीं भी अपनी जरूरत या परेशानी में याद करेंगे तो मैं आपका हर कार्य पूरा करूंगा।नगरपंचायत के नगरवासियों द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में अध्य्क्ष और उपाध्यक्ष का सम्मान माला पहना कर किया गया ।
जिसमें वाणिज्य परिषद के पवन सर्राफ, प्रवीण भगत, अजय रूँगटा, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल केजरीवाल, डॉ मुकुल पोद्दार, चंदगुप्त साह, श्रीधर कुमार, राजीव गुप्ता, सुनील जोशी, अशोक केडिया, रंजन केडिया, संदीप सराफ आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

NTPC कहलगांव पर आतंकी हमले का खतरा, प्रबंधन का स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक, सुरक्षा को लेकर चर्चा

भागलपुर (कहलगांव)

13 दिसंबर, 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही एनटीपीसी कहलगांव परियोजना को हाईएलर्ट जोन घोषित कर दिया गया था. जो आज तक जारी है. हाल ही में अमरनाथ यात्रा कै दौरान हुए आतंकी हमले के पहले भी आइबी ने देश पर इस तरह के आतंकी हमले होने की आशंका जाहिर कर चुकी थी.

फिलहाल विगत 7 जुलाई को जारी आइबी के आशंका के बावत शुक्रवार को एनटीपीसी प्रबंधन की अनुमंडल पुलिस- प्रशासन के अधिकारियो के साथ बैठक की गयी. बैठक मे मुख्यतः आइबी द्वारा जारी 17-18 बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. सुरक्षा को लेकर खामियां मे सुधार व दिए गए सजेशन के आलोक में इसका अनुपालन सुनश्चिति करने को कहा गया है. इसकी प्रगति को लेकर अगले 7 दिनों के भीतर फिर से बैठक आयोजित कर सजेशन के आधार पर की गयी सुरक्षा कार्य की अधतन रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.

इसके अलावे कई जगहों पर सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग व पोस्ट को बढ़ाने की बात हुई. आइबी के सजेशन के अनुसार, पुख्ता सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित विभाग को अपनी सुरक्षा मे व्याप्त खामियां को दूर करने को कहा गया है.

इधर, एनटीपीसी के जीजीएम द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह मे सुरक्षा सवन्मय को लेकर बैठक बुलाने की संभावना है. जिसमे आइबी के सजेशन पर बिंदुबार चर्चा कर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल एनटीपीसी परियोजना में सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस की चौकसी कड़ी कर दी गयी है.

परियोजना के सभी 6 गेटो पर 24 घंटे गहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है. वाहनो की सघन तलाशी ली जा रही है. बैठक मे एसडीएम अरूणाभ चंद्र वर्मा, डीएसपी रामानंद कुमार कौशल, एनटीपीसी एजीएम (एचआर) प्रभात राम, सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा आर के शर्मा, हरेंद्र सिंह शामिल थे.

वीडियो वायरल : नवगछिया में सरकारी स्कूल छात्राओं से अवैध वसूली का वीडिओ हुआ वायरल, मची खलबली 

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड के इस विद्यालय की वीडियो गोसाईं गाँव समाचार में भी हुई हैं वाइरल 

 : गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रखंड के निकासी एवं व्ययन पदादिकारी राजकिशोर साह द्वारा आठवीं पास छात्राओं को टीसी देने के एवज में सत्तर रुपये की दर से अवैध राशि वसूली किये जाने का वीडिओ वायरल होने से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई.

टीसी देने के एवज में छात्राओं से अवैध उगाही किये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. सैदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है. पूर्व में इस विद्यालय में दो शिफ्टों में पढ़ाई होती थी. यहाँ के पूर्व प्रधानाध्यक को राष्ट्रपति पुरस्कार  से सम्मानित किया गया था. लेकिन पिछले एक दशक से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब होने के कारण विद्यालय की गरिमा तार – तार हो गई है.

ग्रामीणों ने कहा की वीडियो में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि उन्हें एक छात्र छात्राओं द्वारा खुशी से रुपए दिए जा रहे हैं. बच्चों की कोई आय तो होती नहीं है. वह अपने मां बाप से कैसे लाते होंगे या फिर अपने पॉकेट खर्च के पैसे मास्टर साहब को देते होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए स्कूलों में तरह तरह के योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ इस तरह के प्रधानाध्यापक बच्चों से ही घूस ले रहे हैं. किसी भी सूरत में यह अच्छा नहीं है, शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए.

प्रधानाध्यापक में कहा नाश्ता पानी के लिए खुशी से बच्चों ने दिए पैसे

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर साह कहते हैं कि अवैध वसूली जैसी कोई बात नहीं है. छात्राओं द्वारा स्वेच्छा से नाश्ता पानी के लिये कुछ राशि दिया गया है.

कहती है बीडीओ
बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव कहती हैं कि पूरे मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.

कहते है शिक्षक नेता
अनुमंडल शिक्षक संघ के नेता युगेश कुमार ने कहा कि संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मामले की तहकीकात करायी जाएगी. किसी भी परिस्थिति में टीसी के बदले रकम लेना निंदनीय है.