कुल पाठक

सोमवार, 19 सितंबर 2016

बाढ़ त्रासदी : 25 दिनों के बाद आई गोसाईं गाँव में बिजली , बच्चों ने ताली बजा कर किया ख़ुशी का इज़हार ।

गोसाईं गाँव समाचार  GS : 25 दिनों का ब्लैक आउट  होने के बाद विगत 26 अगस्त से गायब बिजली , आज 19 सितंबर के संध्या 5:35 में आई । बिजली आने के साथ ही गाँव के बच्चे ताली बजा कर झूमने लगे । चारों और ताली बजने की आवाज आने लगी । कुछ बच्चे तो ख़ुशी झूमने लगे ।

ज्ञात हो की लक्ष्मीपुर बांध 25 अगस्त जन्माष्ठमी की रात्रि टुटा था । और 26  अगस्त के महज़ दोपहर तक में ही बाढ़ का पानी गाँव में लबालब भर गया था ।बाढ़ की त्रासदी के 25 दिन के बाद नवगछिया पावर सब स्टेशन ने गोसाईं गाँव , सिंघिया मकंदपुर , सहित पूरे अनुमंडल में विधुत आपूर्ति प्रारंभ की गयी हैं ।

चंदेश्वरी सिंह निषाद फिर बने नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष

जदयू नवगछिया के जिलाध्यक्ष पद पर चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निर्विरोध चुने गए ।  मालूम हो कि जिलाध्यक्ष पद के लिए पिछले दिनों से चल रहे गतिरोध को रविवार की शाम हुई एक गुप्त बैठक में समाप्त कर लिया गया था।  चुनाव की औपचारिकता ही शेष थी ।  गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, वकील मंडल, कुमार मिलन सागर, अजीत कुमार सिंह, कैलाश सिंह, सुनील चौधरी, प्रेम लाल दास, सीताराम मंडल, विजय चंद्र चौधरी, अरुण कुमार सिंह, शाहिद रजा, अनिल पटेल, रागिनी देवी, किरण झा, उमादेवी, नविता रानी, महेंद्र गुप्ता, अशोक दादा, त्रिपुरारी कुमार भारती आदि लोगों ने मौके पर नवनिर्वाचित निर्विरोध निर्वाचित नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह को बधाई दी ।

रविवार, 18 सितंबर 2016

लापता : नवगछिया के रंगरा गाँव निवासी जागो बाबा ।

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा गाँव निवासी योग नारायण ठाकुर उर्फ़ जागो बाबा 27 अगस्त 2016 से गुवाहाटी के माँ कामाख्या मंदिर से लापता हैं । जो आज 19 सितंबर 2016 तक नहीं मिले हैं ।

कृपया ध्यान देंगे कही नजर आने पर उनके पुत्र को सूचित करें ।

मकंदपुर चौक : दो थ्री फिप्टिन व 79 चक्र कारतूस के साथ चार अपराधी पकड़ाए

मकंदपुर चौक : दो थ्री फिप्टिन व 79 चक्र कारतूस के साथ चार अपराधी पकड़ाए

*चार लोगों में दो का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास*

*शातिर संजो सिंह कई जघन्य मामलों में रहा है आरोपित*

GS:  नवगछिया थाना और गोपालपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मकंदपुर चौक के पास एक आॅटो से अवैध हथियार के साथ चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार सभी आरोपी खरीक स्टेशन के पास अवस्थित भवनपुरा नया टोला के निवासी है. गिरफ्तार अपराधियों में दो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अपराधियों में संजो सिंह, संजय मंडल, परितोष कुमार, अगरी मंडल हैं. मालूम हो कि संजो सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो 315 रेगुलर रायफल, 79 चक्र जिंदा कारतूस, तीन
मोबाइल फोन बरामद किया है जबकि पुलिस ने बीआर 10 पीए 6554 नंबर का एक पियाजो आॅटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया है. पुलिस पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. देर शाम आॅटो खरीक से चल कर नवगछिया बाजार की ओर जा रहा था. लेकिन गोपालपुर व नवगछिया पुलिस ने समय रहते ही आॅटो को मकंदपुर चौक पर ही रोक दिया और चारों अपराधियों से पूछ ताछ करने लगी. इसी क्रम में जब आॅटो की तलाशी ली गयी तो दो रायफल और एक झोला गोली देख पुलिस की आंखें खुली रह गयी. सभी
अपराधियों को मौके से ही दबोच लिया गया. देर शाम सभी अपराधियों को नवगछिया मॉडल थाने पर नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा और एसडीपीओ मुकुल कुमार
रंजन ने सघन पूछ ताछ की है. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की है. छापेमारी में नवगछिया नवगछिया मुकुल कुमार
रंजन, नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, परवत्ता थानाध्यक्ष एके आजाद, अनि जवाहर सिंह, केडी यादव, अनि संतोष कुमार व पुलिस बलों की भी भागीदारी थी.

संजो का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास

भवनपुरा नया टोला निवासी संजो सिंह उर्फ संजो मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. संजो करीब 25 वर्ष से अपराध की दुनियां में सक्रिय है. करीब एक वर्ष पहले खरीक रेलवे स्टेशन पर हुई गोली बारी में संजो को गोली
लगने की बात जग जाहिर हुई थी. खरीक स्टेशन पर शातिर पिंटू यादव और संजो सिंह के बीच गोली बारी हुई थी. लंबे इलाज के बाद संजो की जान बची थी.
दूसरी तरफ करीब दो वर्ष पहले भवानीपुर के विपिन यादव और एक अन्य के दोहरे हत्याकांड में भी संजो नामजद आरोपी रहा हे. मालूम हो कि उक्त हत्याकांड में भवानीपुर के कुमोदी यादव द्वारा हत्या की सुपारी देने की बात जगजाहिर हुई थी. दोहरे हत्याकांड में कुमोदी यादव और संजो के साथ साथ करीब 15 अपराधियों के नाम सामने आये थे. उक्त हत्याकांड में कुमोदी जेल भी जा
चुका है. मालूम हो कि कुमोदी यादव विनोद यादव हत्याकांड में भी नामजद आरोपी है. सूत्र बता रहे हैं कि पिछले दिनों से विनोद यादव हत्याकांड के करीब तीन आरोपी व अन्य करीब 12 आरोपी कोसी दियारा में गतिविधि कर रहे हैं. जिसमें मील टोला के पिंटू, शातिर छोटुवा यादव और कुमोदी यादव का नाम सामने आ रहा है. सूत्र बता रहे हैं उक्त हथियार छोटुवा को देने के लिए
सभी अपराधी नवगछिया बाजार के रास्ते कोसी दियारा जा रहे थे. लेकिन समय रहते पुलिस ने अपराधियों की इस मंशा को नाकाम कर दिया. कहा जा रहा है कि संजो का कुमोदी के साथ पुराना संबंध रहा है. जबकि नवगछिया बाजार में ही एक राजनीतिज्ञ को संजो का संरक्षणकर्ता होने की बात कही जा रही है. ग्रामीण सूत्र बताते हैं गोली लगने के बाद संजो को पुलिस की सहानुभूमि मिली थी. जिसका फायदा उठाते हुए संजो ने फिर से एक नया गिरोह खड़ा कर
लिया. इन दिनों नवगछिया के बदलते अपराध समीकरण में संजो सक्रिय भागीदारी दिखाने के मूड में था.

कहते हैं एसपी

नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछ ताछ की जा रही है. सबों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई राज बताये हैं. निशानदेही पर देर रात तक छापेमारी भी की जा रही है.

बाढ़ के पानी में डूबने से नवगछिया में एक किशोर की मौत ।

बाढ़ के पानी में डूबने से नवगछिया में एक किशोर की मौत ।

GS:
नवगछिया के NH31 संतोष धर्मकांटा के पास आज संध्या बाढ़ के फंसे पानी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी । मृतक बालक राहुल कुमार पिता विष्णु चौरसिया नवगछिया के नयाटोला निवासी हैं । मौक़े पर पुलिस पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही हैं ।

गोसाईं गाँव : विश्वकर्मा प्रतिमा विषर्जन में जयघोष के साथ जम कर उड़े गुलाल ।

गोसाईं गाँव : विश्वकर्मा प्रतिमा विषर्जन में जयघोष के साथ जम कर उड़े गुलाल ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
आज रविवार 18 सितंबर को गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के कृष्णा टोला में स्थापित विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा का जयघोष व गुलाल  के साथ विषर्जन हो गया । प्रतिमा के शोभा यात्रा में कई दर्जन लोग जम कर गुलाल उड़ा व थिरक रहे थे । पुरे गाँव भ्रमण के बाद प्रतिमा को लक्ष्मीपुर घाट पर विषर्जित कर दिया गया ।

कलश यात्रा के भक्तों की सेवा में उतरी गोसाईं गाँव की जननी ।

कलश यात्रा के भक्तों की सेवा में उतरी गोसाईं गाँव की जननी ।

विश्वकर्मा कथा ज्ञान यज्ञ के विषर्जन शोभा यात्रा के गोसाईं गाँव पहुँचते ही भक्तों की सेवा प्रारम्भ हो गयी । गाँव के ठाकुरबाड़ी गेट के गोसाईं गाँव के जननी शक्ति द्वारा शीतल जल , नीबू पानी , निम्बू शरबत , ऑरेंज शरबत इत्यादि से सेवा की गयी । मौके पर समाजसेवी मधुमती ठाकुर ने बताया कि शोभा यात्रा गुजरनें की जानकारी आज सुबह मिली थी । समय कम रहनें के वावजूद भी सेवा करनें का मौका मिल गया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , जीतेंद्र कुमार झा , कुणाल सिंटू , टिंकू यादव , सोनू कुमार झा , अमित मिश्रा , गौरव जायसवाल , राहुल भगत सहित कई लोग सेवा में अपना योगदान दे रहे थे ।

धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ कलश विषार्जित : उमेश शर्मा

धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ कलश  विषार्जित : उमेश शर्मा

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में हो रहे अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा कथा ज्ञान यज्ञ में स्थापित 108 कलश व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का आज दोपहर गोसाईं गाँव घाट में शांतिपूर्ण विषर्जन हो गया । कलश विषर्जन शोभा यात्रा राजेंद्र कॉलनी से से चलकर नवगछिया बाजार , गौशाला , हाई स्कूल , मकंदपुर चौक , सिंघिया मकंदपुर , गोसाईं गाँव से गोसाईं गाँव गंगा घाट पहुँचा । यात्रा में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष उमेश  शर्मा , सत्यनारायण शर्मा , विजेंदर शर्मा , बबलू शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता समेत कई सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।
जयघोष के साथ विषर्जन किया गया । सुरक्षा हेतु नवगछिया टाइगर मोबाइल के कई पुलिस जवान तैनात थे ।

शनिवार, 17 सितंबर 2016

विश्वकर्मा पूजा पर गोसाईं गाँव में प्रतिमा स्थापित : श्रवण राय

विश्वकर्मा पूजा पर गोसाईं गाँव में प्रतिमा स्थापित ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के कृष्णा टोला में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित किया गया हैं मौके पर विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार राय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा पुरे धूम धाम से मनाया  जा रहा हैं । कल रविवार को संध्या प्रतिमा का विषर्जन गंगा में किया जायेगा । मौके पर सौरव कुमार , कुणाल सिंटू , कुलदीप राय , रौशन कुमार , रितेश कुमार , कुंदन , सोनू , सूरज , बजरंगी , अमित , विक्की सहित कई लोग उपस्थित थे ।

विश्वकर्मा का हुआ अवतार मानव कल्याण के लिए : शास्त्री जी महाराज ।

विश्वकर्मा का हुआ अवतार मानव कल्याण के लिए : शास्त्री जी महाराज ।

गोसाईं गाँव समाचार GS
राजेंद्र कॉलोनी में 11सितंबर से 17 सितंबर तक चल रहे विश्वकर्मा कथा ज्ञान यज्ञ का आज समापन हो गया । कथा ज्ञान यज्ञ में गुजरात के सुरेंद्र नगर से नवगछिया पधारे  श्री शास्त्री जी महाराज के द्वारा मानस कथा कहीं जा रही हैं आज कथा के दौरान श्री शास्त्री जी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का अवतार मानव कल्याण के लिए ही हुआ हैं । यज्ञ समिति के संयोजक उमेश शर्मा ने बताया की कथाकार द्वारा प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक कथा पाठ प्रवचन व झांकी दिखाई की जाती हैं ।  संध्या 7 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाता था ।  आज यज्ञ का समापन हो गया । कल 18 सितंबर को प्रतिमा व 108 कलश का विषर्जन शोभा यात्रा के साथ गोसाईं गाँव के गंगा घाट पर विषर्जित किया जायेगा । भक्ति के इस सैलाब में  नवगछिया का राजेंद्र कॉलोनी भक्ति में सराबोर हो रहा हैं । कथा ज्ञान यज्ञ में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष उमेश  शर्मा , सत्यनारायण शर्मा , विजेंदर शर्मा , बबलू शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता समेत कई सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।

बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीती के बदलें हो रहा नौटंकी : सौरव

बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीती के बदलें हो रहा नौटंकी : सौरव

गोसाईं गाँव समाचार GS:

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता गोसाईं गाँव निवासी  सौरव पराशर नें प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में राजनीती का नाटक चल रहा हैं । उनोहने कहा
बिहार की राजनीति में भूचाल मचा है।  बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को पहले परिस्थितियों के सीएम कहकर शहाबुद्दीन ने हंगामा खड़ा कर दिया था । इसके बाद कांग्रेस ने राजद को महागठबंधन से हट जाने
की सलाह दे डाली। इसके बाद रघुवंश यादव ने लालू को सर्वेसर्वा बता दिया । लालू यादव ने मामले को संभालने की कोशिश में ही लगे थे कि अब कांग्रेस ने महागठबंधन में राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार कह दिया। नेताओं की नौटंकी जारी है।उधर नीतीश कुमार यूपी चुनाव में अपना समय बीता रहे है।
पता ही नहीं चल रहा हैं कि ये राजनीती में किस तरफ का नौटंकी चल रहीं हैं । सरकार राज्य चला रही हैं या गाय- बकरी चरा रहीं हैं ।

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा ने मनाया सेवा दिवस : मुकेश राणा

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा ने मनाया सेवा दिवस : मुकेश राणा

गोसाईं गाँव समाचार GS:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज नवगछिया मे जन्मदिन को भाजपा ने सेवा दिवस के रूप मे मनाया । नवगछिया जिला भाजपा की ओर से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  मरीजो के बीच कई तरह के फलों का वितरण किया गया । फल पाकर मरीजों में काफ़ी प्रसन्नता आई , बीमार मरीज के चेहरे पर भी खिल गये । सेवा कार्य कार्यक्रम में भाजपा  जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ,  अजित कुमार , नगर अध्यक्ष मुकेश राणा , अभाविप के अजय सिंह, दयाराम चौधरी , जेम्स , प्रवीण भगत,  नवीन कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

अतिक्रमित नवगछिया बाजार क्षेत्र : सड़क पर दुकान , सड़क पर ही ग्राहक मगर आने - जाने वाले राहगीरों से हो रही तू-तू , मैं-मैं ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र पूर्णतया अतिक्रमित हैं । बाजार क्षेत्र के मेन रोड , दुर्गा स्थान रोड , हड़िया पट्टी , पुरानी सब्जी पट्टी बिहुला विषहरी मंदिर रोड सहित कई अन्य सड़कें पूर्णतया अतिक्रमित हैं । किसी भी सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ़ आना- जाना कम बड़ी बात नहीं हैं । बाज़ार क्षेत्र का लगभग सड़क  अतिक्रमणकारियों नें अतिक्रमित कर रखा हैं । महज 2 से 3 फिट तक का सड़क को खाली छोड़ रखा हैं । कई दुकानों के ग्राहक भी सड़क पर ही खड़े होकर सामान खरीदतें हैं । इसी क्रम में आने- जाने वाले राहगीरों को बहुत बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही हैं । 2 चक्के वाहन तक प्रवेश ना करने या मुश्किल से होने पर जम कर बहस हो जाती हैं । सड़क पर ही ग्राहक व राहगीरों के बीच गाली- गलौज के साथ - साथ मार-पीट की नौबत आ जाती हैं । मगर अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं पड़ता हैं ।
गोसाईं गाँव समाचार ने जब एक दुकानदार से पूछा तो उसने बताया कि यह रोज का मामला हैं इसलिए वे लोग ध्यान नहीं देते हैं ।

ज्ञात हो की अतिक्रमण हटानें की प्रशासनिक तिथि 18 अगस्त ही थी ।मगर बाढ़ नें अनुमण्डल को तबाह कर दिया हैं । इसलिए अधिकारियों का ध्यान भीं अभी बाढ़ पर ही हैं ।