GS:
नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों पर वसंत पंचमी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर नवगछिया अनुमंडल परिसर भक्तिमय हो गया हैं । तक़रीबन 600 से अधिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गयी हैं ।
कुल पाठक
बुधवार, 1 फ़रवरी 2017
नवगछिया : माँ शारदे की पूजा अर्चना , भक्तिमय हुआ वातावरण
मंगलवार, 31 जनवरी 2017
नवगछिया : अनुमंडलाधिकारी के निर्देश के बाद भी बुक हैं शहर के सभी डीजे , विषर्जन में करेंगें धमाल
GS:
नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के कड़े निर्देश एवं नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत के सभी थानों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सरस्वती पूजा के पूजा पंडाल तथा प्रतिमा विषर्जन के लिए डीजे नहीं बजने के बाद भी नवगछिया क्षेत्र के सभी डीजे वाले की बुकिंग हो चुकी हैं । एक डीजे संचालक नें संवाददाता को बताया कि प्रतिमा विषर्जन को लेकर 2 फरवरी, 3 फ़रवरी तथा 4 फ़रवरी को तीन शिफ्ट में बुकिंग की गयी हैं । जिससे उनको अच्छी कमाई होनें के आसरे हैं ।
ज्ञात हो की नवगछिया प्रशासनिक आदेशानुसार विषर्जन में डीजे बजाकर घूमने वाले डीजे को जब्त कर लेना हैं तथा उदंडता करनें वालों पर कड़ी करवाई की जायेगी ।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक को बहादुरी का सम्मान
नवगछिया : खादिम फुटवियर के शोरूम का उद्धघाटन
GS:
नवगछिया मुख्य बाजार में आज खादिम फुट वियर का धमाकेदार शुभारम्भ हुआ। शहर का यह एक्सक्यूलिव शो रूम मुख्य बाजार में महाराज जी चौक के निकट मेन रॉड में है।इसका विधिवत शुभारम्भ माननीय अनुमण्डल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय एवं आस पास के गांवों के लोग इसमें शामिल हुए।महिलाओं और बच्चों ने भी इस शो रूम के खुलने से खासा उत्साह दिखा।खादिम फुट वियर के संचालक बिक्रम भुडोलिया ने कहा की ग्राहकों को इस शो रूम में एक ही छत के नीचे हर तरह के जूते, चप्पल,सेंडल के अलावे पर्स,बेल्ट और स्कुल बेग का पूरा रेंज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्घाटन ऑफर के तहत आज पांच से दस परसेंट की छूट भी दी जा रही है अन्य मौकों पर भी छूट दी जायेगी। मौके पर खाद्यान्न व्यवसायी संघ के रामावतार सराफ वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी पवन सर्राफ,अजय रूंगटा,गोपाल गौशाला के रामप्रकाश रुंगटा, जदयू नगर अध्य्क्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह,नगर पंचायत उपाद्यक्ष अरुण यादव (किशनदेव यादव) मुरारी चिरानिया,नारायण केडिया,अशोक केडिया,श्रीधर कुमार,चन्द्रगुप्त साह राधा देवी संतोष गुप्ता सुनील जोशी राजू गाड़ोदिया आदि मौजूद थे।इस शो रूम के खुलने से ब्रांडेड जूते चप्पल पर्स बच्चो के स्कूल बैग आदि उचित दाम में नवगछिया में ही मिल जायेंगे।नवगछिया बाजार में ब्रांडेड फुटवियर का यह पहला शो रूम है।
रविवार, 29 जनवरी 2017
बिहार का पहला हृदय प्रत्यारोपित बालक जानकर आप भी कह उठेंगें, गर्व हैं ऐसे बिहारी बालक पर
GS:
मनुष्य के तन में हृदय का सबसे अहम भूमिका होता हैं यदि ह्रदय में दिक्कत आ जाए तो इंसान को मौत के मुँह में जाने से भी कोई नहीं रोक सकता । गोसाईं गाँव के पंकज कुमार झा ' मुन्ना ' का सुपुत भार्गव झा उर्फ़ ईशु जो 2वर्ष पहले महज 8 वर्ष का था जिस समय उसके ह्रदय में दिक्कतें आई । माता पिता ने बालक को निजी क्लीनिक में दिखाया । डॉक्टर ने बड़े शहर के डॉक्टर के पास रेफर कर दिया । डॉक्टर ने बताया कि भार्गव काफ़ी कम उम्र का हैं 8 वर्ष के इस बालक के इस जटिल समस्या का इलाज संभव नहीं हैं । यह सुनते ही माता-पिता के होश उड़ गए । मगर इस पुत्र को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते थे । आखिरकार चेन्नई के बड़े अस्पताल में काफी खर्च के बाद बिहार का पहला ह्रदय प्रत्यारोपित HEART TRANSPLANT बालक भार्गव ने अपनी नई जीवन की शुरुवात की ओर विजेता बनकर भागलपुर के होली फैमिली स्कुल के 6 कक्षा में पढाई कर रहा हैं । बालक के इस महान चुनौती स्वीकार कर नवजीवन जीने वाले भार्गव को गोसाईं गाँव समाचार उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं ।
इस होनहार बालक नें अपनी एक कविता की भी रचना की हैं , जिससे पढ़कर आप गर्व करेंगें ।
बिहार के इस गौरवशाली 10 वर्षीय बालक भार्गव झा को सलाम ....
आप जियो हजारो साल ये पूरी दुनिया की है आरजू ..... Happy birthday to you...
भार्गव के जन्मदिवस पर विशेष ।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
गोसाईं गाँव : मध्य विद्यालय पर ग्रामीणों का रोष , जिलाधिकारी को देंगें ज्ञापन , करेंगें विद्यालय में तालाबंदी
GS
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के मध्य विद्यालय को स्थिति महाबदत्तर हो गयी हैं । विद्यालय में पढाई चौपट के साथ साथ शिक्षकों की इतनी ही मनमानी बढ़ गयी है की वो ग्रामीणों से भी दुस्व्यव्हार के लिए तैयार रहते हैं । अपनी प्रतिष्ठा बचाये रखनें के लिए लोग विद्यालय जानें से कतराते हैं । विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी के आगे प्रधानाध्यापक भी मौन हो जाते हैं ।
गोसाईं गाँव के युवा वर्ग सहित कई ग्रामीणों ने अब विद्यालय की दुर्दशा से जिलाधिकारी को अवगत करने की बात कही हैं । ग्रामीण कुणाल सिंटू नें बताया कि समय और पढाई को सुधारना अब विद्यालय व ग्रामीण प्रशासन के बस से बाहर है। ग्रामीण जल्द ही भागलपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे तथा विद्यालय में स्थाई रूप से तालाबंदी करेंगें ।
ज्ञात हो की विगत वर्ष में भी विद्यालय में एक कमिटी की गठन की गयी थी , जिसका प्रभाव कुछ दिनों तक पड़ा ,बाद में वह भी निराधार बन गया । अब कमान युवा वर्ग नें सम्हाली हैं नाम नहीं लिखनें नें पर एक युवा नें दो - तीन शिक्षकों को चिन्हित कर बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण अभिवावक को बहुत ही अमर्यादित रूप से जवाब दिया जाता हैं । जिसकी चर्चा जिलाधिकारी के आवेदन पत्र में नाम की चर्चा के साथ की जायेगी ।
नवगछिया में शनिवार 28 जनवरी को न्यूरो जांच शिविर , मौके का फ़ायदा जरूर उठायें : GS
GS:
नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा स्वछता,हरियाली और ब्लड डोनेशन के सफल अभियान के बाद नवगछिया शहर में पहली बार निःशुल्क न्यूरो जांच केंद्र का आयोजन कल शनिवार 28 जनवरी 2017 को नवगछिया मारवाड़ी धर्मशाला में किया जा रहा है। संस्था के अध्य्क्ष चन्द्रगुप्त साह ने बताया की इस शिविर में नेवेटिया अस्पताल सिलिगुडी के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ स्वयं प्रकाश ,डॉ नवनीत सिंह (प्रख्यात न्यूरो सर्जन) और डॉ कुमार अन्नू( जेनरल फिजिसियन)द्वारा संचालित अंग सेंटर ऑफ़ न्यूरो साइंस,भागलपुर की पूरी टीम अपना सहयोग करेगी । दोनों संस्था के संयुक्त पहल पर आयोजित इस शिविर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का जाँच निःशुल्क किया जायेगा,जिसमे मुख्य रूप से मिर्गी,लकवा,माइग्रेन,सायटिका,स्पाइन की टीवी,कमर व गर्दन दर्द से पीड़ित रोगी शामिल हैं। संस्था द्वारा इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रोगी के पंजीयन नेशनल मेडिकल हॉल, श्री बालाजी मेडिकल हॉल(महाराज जी चौक),मनोज मेडिकल हॉल(मारवाड़ी धर्मशाला के सामने), प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन(नवगछिया) में किया गया है।मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा की शिविर की सफलता के लिये सभी सदस्य जी जान से मेहनत कर रहे हैं।
*आइये एक क़दम जरूरतमंद के लिए बढ़ाएं ।।*
*निवेदक :*
गोसाईं गाँव समाचार
gosaingaonsamacharblogspot.com
गुरुवार, 26 जनवरी 2017
नवगछिया : फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश नें नागरिक एकादश को हराया
GS:

नवगछिया : 68वें गणतंत्र दिवस पर नवगछिया में शान से लहराया तिरंगा
GS:
नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर शान से तिरंगा लहराया गया । अनुमंडल कार्यालय में जहां नवगछिया अनुमंडलीय पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया । नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नंदलाल चौक संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सावित्री पब्लिक स्कूल में प्राचार्य दीप्ती दत्ता , निर्देशक राम कुमार साहू नें संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया ।
बुधवार, 25 जनवरी 2017
कटिहार : राजहाता में भीषण डकैती
शरद पवार और मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण, कोहली को पद्मश्री सम्मान
नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस बार 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें से 7 पद्म विभूषण पुरस्कार है. गायक के जे यसुदास, आध्यात्म के क्षेत्र में सद्गुरु जग्गी वसुदेव, सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के नाम हैं. गृह मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पद्म विभूषण के लिए नामित अन्य हस्तियों में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रो. उडिपी रामचंद्रराव, सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत) और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा (मरणोपरांत) को चुना गया.
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जायेगा. कोहली के अलावा यह पुरस्कार पाने वाले सात अन्य खिलाड़ियों में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, परालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू और दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश, चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक शामिल हैं.
कोहली ने हाल ही में तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली है. साक्षी मलिक ने महिलाओं की 58 किलो कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. थंगावेलू और दीपामलिक ने रियो परालम्पिक में पुरूषों की उंचीकूद टी 42 और महिलाओं की शाट पुट एफ 53 वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे.
दीपा रियो ओलंपिक में महिलाओं की वोल्ट जिम्नास्टिक स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं, जबकि श्रीजेश ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे. गौड़ा ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. किसी खिलाड़ी को पद्म भूषण या पद्म विभूषण के लिये नहीं चुना गया है.
शर्मनाक : शरद यादव के बोल, बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत
GS:
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं.
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक कार्यक्रम में शरद यादव ने वोट की इज्जत को बेटी की इज्जत से बड़ा बता दिया.
मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में एक कार्यक्रम में शरद ने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, लेकिन वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता.
कार्यक्रम में शरद राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर के बारे में बड़े पैमाने पर जगह-जगह समझाने की जरूरत है. बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत है. अगर एक बार वोट बिक गया तो आने वाला सपना पूरा नहीं हो पाएगा.
सोमवार, 23 जनवरी 2017
पूर्णिया : तेंदुआ नें मचाया कोहराम, दिन भर लोग रहे परेशान
GS:
बिहार के पूर्णिया जिले के गुलाबबाग क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया । जिसनें जहां सुना सुरक्षित भागते फिरे , सोमवार संध्या गुलाबबाग के ICICI बैंक ब्रांच के आगे कोल्डस्टोरेज में घुसा तेंदुआ फंस गया जहाँ उसपर काबू के लिए पूर्णिया एसपी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची ।।