कुल पाठक

रविवार, 12 मार्च 2017

नवगछिया : साहुपरबत्ता में फैंसी डे नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के साहू परबत्ता गाँव में सावित्री पब्लिक स्कुल नवगछिया के सौजन्य से फैंसी डे- नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मैच में ग्रामीण खिलाडियों को प्रोत्साहित करनें हेतु  सैकड़ों की संख्या में उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित हैं । पूछें जानें पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि फैंसी मैच डे- नाईट का आयोजन खेल के प्रति युवाओं को बढ़ावा देना हैं । होली जैसे महापर्व में इस तरह के आयोजन नें युवा समाज काफ़ी हर्षित हैं । मौके पर अवधेश साहू , अनिमेष साहू, राम कुमार साहू , कृष्ण कुमार साहू ,नीरज साहू, धीरज साहू, राज किशोर साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हैं ।

होली खास : वसंत फुहार व्हाट्स एप ग्रुप में 5/11 में कई दिग्गज हैं कतार में

GS:

शनिवार, 11 मार्च 2017

भागलपुर : लाजपत पार्क में मुफ्त वाई फ़ाई सेवा शुरू

भागलपुर

लाजपत पार्क में शनिवार से वाई-फाई सेवा शुरू हो गयी है। इस सेवा का उद्घाटन शनिवार की शाम प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी नें किया । स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद शहर में यह दूसरी सेवा है। पहली सेवा सैंडिस कंपाउंड में ओेपेन जिम के रूप में शहरवासियों को मिली। लाजपत पार्क में टावर लग दिया गया है। नगर आयुक्त ने इस सेवा का टेस्ट भी कर लिया है ।  अब उद्घाटन होने के बाद से मैदान में आने वाले लोगों को यह सुविधा मुफ्त में मिल सकेगी।

जहां पूरा भारत देश चुनावी रंग में रंगीन वहीं होली से पहले नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, छत्तीसगढ़ में 11 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ :

एक ओर जहां विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. होली के रंग में लोग डूबे जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने खूनी  खेल खेल दिया है. खूंखार नक्सलियों ने अपने अपने नापाक मनसूबे में कामयाब होते हुए एक खतरनाक नक्सली हमले को अंजाम दिया है जिसमे 11 CRPF के जवान शहीद हो गए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता  चला है की भेज्जी के कोत्ताचेरु के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने शनिवार सुबह नौ बजे 219 बटालियन पर जोरदार हमला बोल दिया .
इस हमले में बटालियन के 11 जवान शहीद हो गए हैं. पांच शहीद जवानों के शवो को भेज्जी थाने लाया जा चुका है. लंबे समय के बाद नक्सलियों ने फोर्स को भीषण नुकसान पहुंचाया है. सुकमा के इंजरम- भेज्जी इलाके में ये बटालियन सड़क सुरक्षा के काम के लिए तैनात थी. सुबह पार्टी रोड ओपनिंग के लिए रवाना हुई थी.

जवानों के हथियार व रेडियो सेट भी लूट लिए इस बीच घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले ही राउंड की फायरिंग में 12 जवान नक्सलियों के रेंज में आ गए. इनमें से 11  मौके पर ही शहीद हो गए.

शहीद हुए जवानों की सूची

शहीद – 11
1. Insp/GD Jagjit Singh
2. ASI/GD H.B. Bhatt
3. ASI/GD Narender Kumar Singh
4. HC/GD P.R. Minde
5. CT/GD Mangesh Pal Pandey
6. CT/GD Rampal Singh Yadav
7. CT/GD Goraknath
8. CT/GD Nand Kumar Patra
9. CT/GD Satish Kumar Verma
10. CT/GD K. Shankar
11. CT/GD Suresh Kumar

घायल – 03
1. HC/GD Jagdish Prasad Vishnoi (Critical)
2. CT/GD Jaidev Parmanik
3. CT/GD Salim

आईजी सुंदर राज ने बताया कि जवान रोड ओपनिंग एक्सरसाइज पर उस इलाके में गए थे.उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया.

अभी बीते 10 मार्च को ही नक्सलियों ने सुकमा के सरपंच की हत्या कर दी थी. नक्सलियों को शक था कि सरपंच पुलिस को उनकी सूचना पहुंचाता है। सुकमा में आए दिन नक्सलियों के हमले होते रहते हैं.

नवगछिया, खास ख़बर : महीनें बाद फिर से मौसम हुए कूल , कपड़ें निकलें फूल

GS:

महीनें दिन के बाद वसंत पर्व होली के एक दिन पूर्व मौसम में अचानक बदलाव आ गया , काले मेघ घिरने के बाद हुए बारिश से मौसम पूरी तरह से कूल हो गया जिससे बक्से में रखें फूल और ऊनी कपड़ें पुनः निकल गए । मौसम में आई गिरावट से शरीर पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा हैं । ठंड अचानक बढ़ जाने से कुहासे में भी काफ़ी बढ़ोतरी हो गयी हैं । कल तक साफ़ दिखनें वाला सड़क आज पूरी तरह से कुहासे के चादर में लिपटी दिखाई दें रही है । नवगछिया क्षेत्र में होली से पहलें वापस आये ठण्ड से बच्चे व बूढें इसके प्रभाव में दिखाई दिये जाने लगे है ।

भागलपुर :कलम के सिपाहियों के बीच वासंतिक पर्व का जश्न, ऑफिस में मनी होली

GS:

साल के 365 दिन हर जाति हर धर्म के साथ , हर किसी के दुःख के साथ दुःखी और उपलब्धि के साथ हर्षित होकर कलम से अपनी जादू दिखानें वाले कलम के सिपाहीयों ने भी वासंतिक पर्व होली पूर्व ऑफिस में होली मनाया । दैनिक भास्कर कार्यालय में भी वरीय संपादक नें अपनें कार्यालय के सभी विभागीय उप सम्पादक सहित सभी कर्मचारीयों के बीच गुलाल के साथ होली खेली और सबों को शुभकामनायें दी ।

नवगछिया : अरविन्द मेमोरियल पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह , बच्चों ने गुलाल लगा कर कहा"हैप्पी होली"

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के NH31 हरनाथचक में स्थित अरविन्द मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें स्कुल के बच्चों ने अपनें शिक्षक एवं सहपाठियों के साथ गुलाल से होली खेली ।और साथ ही ख़ुशी और उमंग के साथ  हैप्पी होली कहते हुए घर की ओर निकलें  ।  मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अंकित ओझा नें बताया कि शनिवार को विद्यायल में होली छुट्टी हो गयी । कार्यक्रम में निर्देशक आशा देवी , अमरेंद्र सिंह , एवं सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे । 

शुक्रवार, 10 मार्च 2017

नवगछिया हास्य कवि सम्मेलन : राहुल जी की शादी ,पार्टी के दादा नहीं होने देते, जाते हैं देखनें खुद की ले चलें आते .....

GS:

बसंत ऋतु के अवसर पर नवगछिया बाल भारती स्कूल परिसर में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा वासंतिक पर्व होली के शुभ अवसर पर वसंत फुहार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कवियों नें हास्य से सबको लोट-पोट कर दिया । कवि सम्मेलन  कार्यक्रम का उद्घाटन जागृति मंच की बबीता शर्मा, संयोजक गोविंद केडिया, अध्यक्ष अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा , पवन सर्राफ, राजकुमार साहू, अभय मुनका, रामकुमार साहू, जगदीश चिरानिया और सुभाष वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में कवि सह उदघोषक डॉ० कमल वसंत नें कहा कि राहुल गांधी की शादी उनके पार्टी के दादा नहीं होनें देते जातें हैं राहुल की देखनें और खुद की ले चलें आते ....!!!

हास्य कवि सम्मेलन में कवि हेमंत पांडे, प्रख्यात मिश्रा, डॉक्टर कमल बसंत, अमित अनपढ़, गौरव चौहान, कार्तिक शुक्ला, पद्मिनी शर्मा, रूचि चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में शामिल हुई ।

उद्धघाटन कार्यक्रम में ही नवगछिया मदरौनी  के सोहडा निवासी शहीद अखिलेश यादव की मां को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया ।

हास्य कवि सम्मेलन में जहाँ हजारों की संख्या में श्रोता हास्य से लोट-पोट हो रहें थे ।  वहीं देशभक्ति की जोशीले पंक्ति पर जम कर ताली और नारे लग रहे थे ।

नवगछिया : होली पर नगर पंचायत से मोहल्ला की गंदगी साफ़ करानें की मांग :मुकेश राणा

GS:

नवगछिया शहर के नोनिया कुम्हार पट्टी में नाला के निर्माणाधीन कार्य के कारण हो रही परेशानी को देखतें हुए आगामी  होली पर्व पर मोहल्ले की विशेष साफ-सफ़ाई तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव की मांग नगर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं नें मुकेश राणा के नेतृत्व में की । मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास नें युवा की अर्जी सुनी हैं ।

बुधवार, 8 मार्च 2017

नवगछिया : भागलपुर जानें के क्रम में मकंदपुर चौक पर The ग्रेट ख़ली का भव्य स्वागत , गदगद मन से कह कर गए बाय !

GS:

हिंदुस्तान के प्रसिद्ध WWE के खिलाडी तथा लाखों युवाओं के चहेते पंजाब पुलिस के अधिकारी THE ग्रेट ख़ली बुधवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से पूर्णिया होते हुए भागलपुर एक जीम सेण्टर का उद्धघाटन करनें पहली बार भागलपुर की धरती पर पहुंचनें जा रहें थे । इसी क्रम में नवगछिया मकंदपुर चौक NH31 के नवगछिया के कई युवा मुकेश राणा के नेतृत्व में पहुँच कर THE ग्रेट खली का भव्य स्वागत किया ।

सती बिहुला की धरती पर नवगछिया के युवाओं द्वारा  ख़ली का हुए भव्य स्वागत से ग्रेट खली का भी दिल गदगद हो गया , ख़ली नें युवाओं के साथ बात-चित भी किया तो कई युवाओं ने गेट ख़ली के साथ सेल्फी भी खींचा ।
अवलिदा कहनें के समय में जब ग्रेट ख़ली नें हाथ हिलाकर बाय कहा तो युवा झूम उठें , सबों नें ख़ली और उनके साथ लोगों को समय देनें के लिए धन्यवाद दिया ।
मौके पर मुकेश राणा के अलावे , प्रदीप शर्मा , रवि रंजन कुमार , आशीष कश्यप , राजकुमार रजक , शुभम कुमार,  सौरभ चौरसिया सहित कई दर्जन युवा उपस्थित थे ।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष, बिहार की महिला नें चरखे से बना दिया एसी जैकेट, रिमोट से चलेगा एसी जैकेट

पटना ।
बिहार के लोगों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार स्वदेशी तकनीक से वातानुकूलित एसी जैकेट तैयार किया है। इसमें अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। जिसे पहनते ही आप कूल हो जाएंगे। यह कमाल नवादा जिले के खनवां गांव के लोगों ने किया है। इस गांव में महिलाओं द्वारा सोलर चरखे से सूत से बने एसी जैकेट को तैयार करती हैं। भारत में इससे पहले स्वदेशी तकनीक से एसी जैकेट का निर्माण नहीं हुआ है।


आपको बता दें कि केंद्रीय लघु, मध्यम एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने खनवां गांव स्थित भारतीय हरित खाद ग्रामोदय संस्थान में इस एसी जैकेट को प्रदर्शित किया। गिरिराज सिंह का यह संसदीय क्षेत्र भी है। इस तरह के जैकेट तैयार करने वाला देश का यह पहला गांव है। इस जैकेट में क्लाइमेट रिमोट है, जिससे 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ाया व घटाया जा सकता है। इसके अंदर छोटे-छोटे पंखे लगे हुए हैं, जिनसे गरम व ठंडी हवाएं निकलेंगी। इसके तकनीक का इजाद एमआईटी के छात्र क्रांति ने किया है। हालांकि अभी तक इसकी कीमत तय नहीं हुई है। गिरिराज सिंह ने कहा कि एक जैकेट के बनाने में 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आ रहा है। लेकिन इसकी कीमत नीति आयोग तय करेगा। साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में इससे पहले स्वदेशी तकनीक से एसी जैकेट नहीं बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में खादी के उपयोग की अपील कर चुके हैं। पूरी तरह स्‍वदेशी तकनीक पर आधारित यह इस केंद्र की पीएम मोदी सरकार के बयानों का एक नया उदाहरण है।

ये कैसा महिला दिवस ? : एंबुलेंस के अभाव में महिला की लाश कंधे पर, बिहार में भी ‘दाना मांझी’

मुजफ्फरपुर :

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। बिहार में भी महिला दिवस को सरकारी स्तर पर जोर शोर से मनाया जा रहा है लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर की एक घटना सोचने को मजबूर कर देती है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की बदनसीबी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसको मौत के बाद भी जिल्लत झेलना पड़ा। मृतक श्यामा देवी के शव को घर ले जाने के लिए एक गाड़ी का भी इंतजाम नहीं हो पाया। मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में दम तोड़ चुकी श्यामा देवी के परिवारवालों ने अस्पताल के अधिकारियों के सामने खूब गुहार लगाया लेकिन एंबुलेंस का इंतजाम नहीं ही हो पाया। और आखिरकार परिवारवाले श्यामा देवी की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल से निकल पड़े।

वो तो भला हो एक ऑटोवाले का जिसको इन लोगों पर दया आ गई और उसने महिला के शव को घर तक पहुंचा दिया। वाकया मंगलवार की रात का है…अब इस घटना ने सरकारी अस्पतालों के तमाम दावों की पोल खोल दी है। शिवपुरी के सुरेश मंडल की पत्नी श्यामा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल श्यामा देवी की जान तो नहीं ही बचा पाया लेकिन मौत के बाद डेड बॉडी को घर तक ले जाने के लिए एक अदद सी गाड़ी की व्यवस्था तक नहीं कर पाया। परिवारवालों के मुताबिक शाम के 7 बजे ही श्यामा देवी की मौत हो गई थी। इस गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि प्राइवेट गाड़ी का इंतजाम कर सके। परिवार के लोगों ने डॉक्टरों और अस्पताल के प्रबंधकों से एंबुलेंस की व्यवस्था कर देने की मिन्नत की लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। थक हारकर मृतका श्यामा देवी के भतीजे की मदद से परिवारवालों ने शव को चादर में लपेटा और उठा कर पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए।

पिछले साल अगस्त महीने में ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। दाना मांझी नामके इस शख्स को भी अपनी पत्नी के शव को घर तक ले जाने के लिए अस्पताल वालों ने एंबुलेंस मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। अब एक बार फिर इसी तरह का मामला बिहार में देखने को मिला है।

नवगछिया : 120 श्याम भक्त निशान लेकर गए श्याम दरबार भागलपुर

GS:

नवगछिया शहर के श्याम भक्त मंडल सह नवगछिया श्याम बाबा भक्त की टोली बुधवार को मंदरोजा स्थित बाबा श्याम दरबार में निशान चढ़ाने पैदल  भागलपुर दरबार गए  । निशान हेतु बुधवार की सुबह नवगछिया स्थित मारवाड़ धर्मशाला से श्री खाटू श्याम निशान यात्रा पूरे गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए देर शाम भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी | जहां  सभी श्री श्याम भक्तों  अपने अपने निशान बाबा के दरबार में समर्पित करेंगे |

इसमें अरुण मवंडिया , केशव पांडे , निसिस कुमार , राजेश कुमार , अशोक केडिया सांवरिया सरकार के राहुल यदुका, शिवम् सर्राफ , सोनू केडिया, मयूर केजरीवाल, रंजीत राज, अमृत,  शुभम सर्राफ, विक्की  यादुका, वर्जस,  गौरव, कन्हैया, किशन आदि शामिल थे मंडल के उमंग वर्मा और राकेश भरतीया ने बताया कि इस बार १२० लोगो ने निशान को उठाया है जिसमे नवगछिया के सभी संस्था भरपूर सहयोग कर रहे है सदस्यों द्वारा सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं को जल सेवा व अन्य सेवा उपलब्ध कराई जायेगी और जगह जगह नास्ता और पानी का इंतजाम किया गया है | नवगछिया जीरो माईल से भागलपुर जीरो माईल तक ३00 से जयादा  श्याम भक्त सेवा में रास्ते में तैनात रहेंगे मौके पर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,  कोषाध्यक्ष उपस्थित थे ।