कुल पाठक

मंगलवार, 28 मार्च 2017

नवगछिया : बह रहा नाले का गंदा पानी विद्यालय या प्रशासन की नज़र नहीं पड़ी

GS:

नवगछिया के मुख्य में स्थित रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय तथा कन्या पाठशाला के गेट के समीप लगभग 40 फिट तक की दुरी पर सड़क के किनारे नाले का दुर्गन्धित पानी बह रहा हैं मगर ना तो विद्यालय ना ही स्थानीय प्रशासन की नज़र उस पर पड़ी है । मगर नाले के इस पानी का प्रभाव स्कूली बच्चों पर अवश्य देखा सा सकता हैं । लोग भी नाक बंद कर आते-जाते रहतें हैं । मगर इसकी कोई उपाय नहीं किया जा रहा है । बढ़ती धुप व गर्मी के कारण जल्द ही यह पानी रोगों को जन्म देंने लगेगी जिससे आस- पास घरों के बच्चे बड़े बीमार होने लगेंगे ।

सोमवार, 27 मार्च 2017

ब्राह्मण जाति पर आपत्तिजनक संवाद के साथ भोजपुरी फिल्म होगी रिलीज

GS:

भोजपुरी फिल्म चौहर का अमर्यादित संवाद : लंका में रावण और बिहार में वाभन कें का करी रे

7 अप्रैल 2017 से सिनेमाघरों में एक फिल्म आ रही है चौहर। बिहार के लोकगाथा रेशमा चौहरमल पर आधारित इस फिल्म का एक संवाद के कारण फिल्म विवादों में पड़ सकती है.




निर्माताओं ने इस तरह के आपत्तिजनक संवाद को अखबारों के विज्ञापन में भी लिखा है. स्पष्ट है कि इस फिल्म को प्रचारित करने के लिए एक जाति को टारगेट कर फिल्म निर्माताओं द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है. बिहार के चर्चित लोक-कथा ‘रेशमा-चौहरमल’ पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘चौहर’ सात अप्रैल को बडे पर्दे पर प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माता दिनकर भारद्वाज और निर्देशक रघुवीर सिंह हैं. वहीं फिल्म में नायक की भूमिका अदा करने वालें अमित कश्यप की मानें तो इस फिल्म में दलितों के दर्द और उनकी समस्याओं को सलीके से दिखाया गया है. साथ ही सामाजिक कुरीतियों पर भी करारा प्रहार किया गया है. अमित मूल रूप से बेगूसराय के निवासी हैं और फिल्म की अभिनेत्री रिचा दीक्षित कानपुर की हैं, जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों में सीतीमढ़ी के अमर ज्योति, अररिया के विवेकानंद झा, बेगूसराय के विजय सिंह पाल सहित राकेश महंथ, रतनलाल, रूपक शरर, बबलू आनंद जैसे बिहारी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते दिखाई देंगे.

नवगछिया : रामनवमी में पंचमुखी बालाजी धाम में बहेगी भक्ति की धार, उमड़ता हैं भक्तों का सैलाब

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के पंचमुखी बालाजी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन अवसर पर दिनांक 29/03/2017 बुधवार से 05/04/2017 दिन बुधवार तक अखंड हनुमान चालीस पाठ का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में होने जा रहा है। जिसकी जानकारी मंदिर के प्रवक्ता काशीनाथ ने दी है बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगो को विशाल जुलुस में शामिल किया जायेगा जिसमे आस पास के गांव के लोग भी जुलुस में रहने के लिए कार्यकर्त्ता प्रेरित करने जुट गये है

बताते चलें कि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण कार्य जोरों पर है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान् के द्वारा विभिन्न रूपों में किये गए अटखेलियों को भव्य मनभावन कलाकृति का कार्य किया जा रहा है, जिसकी छठा देखते ही बनती है। गोपाल गौशाला नवगछिया एवं आस पास के गांवों से लोग दसमी के दिन पैदल यात्रा करते हुए सैकड़ों लोग पंचमुखी दरबार में ध्वजा को चढ़ाते है । इस बार भी भक्तों के लिए रास्ते में जल एवं शर्बत की व्यवस्था की जाएगी । मौके पर शंकर बाबा, काशी, अरविन्द, श्रीधर, अशोक, सुनील इत्यादि मौजूद थे ।

रामनवमी के अवसर पर गोसाईं गाँव में भव्य जागरण का आयोजन , सभी आमंत्रित

💐💐💐🙏आमंत्रण 🙏💐💐💐

मान्यवर , चैत मास के नवमी तिथि को मनाये जानें वाले भगवान श्री राम के जन्मदिवस  श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा आयोजित किए जा रहें भव्य जागरण कार्यक्रम में  आप सभी महानुभाव ,इष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं ।

कार्यक्रम की तिथि : 05-04-2017(बुधवार)
समय : संध्या 4 बजे से
स्थान : श्री ठाकुरबाड़ी परिसर , गोसाईं गाँव

विशिष्ठ अतिथि
श्रीमती प्रिया कुमार , निर्देशिका
मुख्य अतिथि
श्री अमित कुमार , संपादक
श्री लक्ष्मीकांत दुबे , समाचार संपादक
श्री संजय सिंह , प्राचार्य
श्री  चंद्रगुप्त साह , अध्यक्ष सीएनजीएन

निवेदक :
कार्यक्रम संयोजक
श्री कुणाल सिंटू

व्यवस्थापक :
बरुण बाबुल

विनीत
युवा क्लव एवं
समस्त गोसाईं गाँव ग्रामवासी ।

धन्यवाद 🙏
जय श्री राम ।

चैती दुर्गा पूजा : 29 मार्च को आ रही माँ नवगछिया शहीद टोला दरबार , तैयारी पूरी

GS: 

29 मार्च से चैती नवरात्री प्रारम्भ हो रही हैं । नवगछिया के शहीद टोला स्थित माँ चैती दुर्गा मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी हैं । हिन्दू धर्म में माता दुर्गा को आदिशक्ति कहा जाता है। शक्तिदायिनी मां दुर्गा की आराधना के लिए साल के दो पखवाड़े बेहद महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं। यह दो समय होते हैं चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र। चैत्र नवरात्र चैत्र माह में मनाया जाता है। जबकि शारदीय नवरात्र आश्विन माह में मनाया जाता है।


चैती नवरात्र 2017 की तिथिवार 

29-03-2017  : बुधवार : कलश स्थापना

02-04-2017: रविवार : बेल निमंत्रण, चैती छठ

03-04-2017: सोमवार : बेल लाना,  देवी प्रतिष्ठा

04-04-2017: मंगलवार : निशा पूजा, महाअष्टमी व्रत, रात्रि नवमी

05-04-2017: बुधवार :नवमी ,  कन्या भोजन, हवन एम् ध्वजारोहण

06-04-2017: गुरुवार : प्रतिमा विसर्जन

नवगछिया : अनुमंडलाधिकारी का सामाजिक संस्था द्वारा भव्य स्वागत , कराया आगामी कार्यक्रम से अवगत

GS: 

भागलपुर जिले के सबसे प्रसिद्ध नवगछिया अनुमंडल के नए अनुमंडल पदाधिकारी महोदय का अभिनन्दन नवगछिया की सामाजिक संस्था  क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के तरफ से पुष्प गुच्छ दे कर किया गया । जिसमें संस्था के अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह, संयोजक श्रीधर कुमार, कोषाद्यक्ष विक्रम भुडोलिया, केशव पांडेय, काशी गुप्ता आदि मौजूद थे । संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जानने की जिज्ञासा माननीय ने रखी। उसके बाद सदश्यों को संस्था के हर कार्य में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। श्रीधर कुमार ने माननीय का ध्यान नवगछिया के कदवा प्रक्षेत्र में निवास करने वाले गरुड़ के तरफ आकृष्ट किया।  चंद्रगुप्त साह ने बताया कि विश्व के मानचित्र पर तिरुपति बालाजी का मंदिर के तर्ज पर नवगछिया में भी एक मंदिर है जिसको पहचान दिलाने की जरूरत है। पंचमुखी बालाजी मंदिर में चल रहे नवाह, हनुमान चालीसा पाठ, निशान शोभा यात्रा के बारे में भी जानकारी दी गयी । माननीय ने स्वच्छ भारत अभियान में संस्था एवं अनुमंडलवासियों को सहयोग देने की अपील की है। कहा कि मैं एक डॉ भी हूँ इसीलिए स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखूँगा । संस्था के सदश्यों ने नए एस डी एम सर का इसके लिए आभार जताया । अब हमारा नवगछिया और भी स्वच्छ और सुन्दर बनेगा और मानचित्र पर उभर कर आएगा ।

शनिवार, 25 मार्च 2017

बिहार दिवस : धरहरा के पंकज मेहता के दृश्य पर गांधी मैदान में जम कर बजी ताली

GS:
भोजपुरी फिल्म जगत में अंगप्रदेश का नाम ऊँचा करनें वाले धरहरा के पंकज मेहता का अभिनय  पटना के गांधी मैदान में जलवा बिखरा , बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज मेहता नें जम जा तालियां बटोरी , नुक्कड़ नाटक में अभिनेता पंकज मेहता नें डॉक्टर की भूमिका अदा की ।

बिहार दिवस : धरहरा के पंकज मेहता के दृश्य पर गांधी मैदान में जम कर बजे ताली

GS:
भोजपुरी फिल्म जगत में अंगप्रदेश का नाम ऊँचा करनें वाले धरहरा के पंकज मेहता का अभिनय  पटना के गांधी मैदान में जलवा बिखरा , बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज मेहता नें जम जा तालियां बटोरी , नुक्कड़ नाटक में अभिनेता पंकज मेहता नें डॉक्टर की भूमिका अदा की ।

शुक्रवार, 24 मार्च 2017

कार्यशाला में बच्चे नें जीता प्रशिक्षक का दिल , मौके पर युवा क्लव नें किया सम्मानित

GS:

गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में कक्षा 6 के एक बालक नें प्रश्नोत्तरी में जबाब सवाल कर प्रशिक्षक विनय कुमार झा का दिल जीत लिया । छात्र का नाम विश्वास कश्यप पिता जीवन प्रकाश झा उर्फ़ कुंदन झा हैं । छात्र गोसाईं गाँव का है । बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मौके पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा सम्मानित किया गया ।

गोसाईं गाँव : स्वक्षता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

GS:

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव मिडिल स्कूल में प्रारंभिक कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच स्वक्षता जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव समाचार एवं भारद्वाज परिवार  मिथिला टोला के द्वारा आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में प्रशिक्षक विनय कुमार झा द्वारा बच्चों को स्वक्षता के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी । वहीँ मौके पर बच्चों को साबुन , सर्फ़ , पेस्ट इत्यादि बांटा गया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , रिशु रंजन , रिया कुमारी , सहित कई ग्रामीण , स्कुल के शिक्षक तथा दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

बुधवार, 22 मार्च 2017

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड में बिहार दिवस पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित

GS:
बिहार दिवस पर गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तिरासी में बिहार के बारे जानकारी दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी ।जिसमें मध्य विद्यालय तिरासी के सभी शिक्षक और शिक्षिकायें  छात्र- छात्राएं शामिल हुए ।शिक्षक रूपेश सर रूदल सर मनोज सर सुभाष सर मोइम सर । शिक्षिकायें नीलू मेडम अनीता मेडम छात्राये मनीषा कुमारी श्रेया कुमारी सिमरन कुमारी आदि उपस्थित थे ।

नवगछिया : बिहार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल ब्लड बैंक का शुभारंभ

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सदर अस्पताल में बिहार दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया जिसका  नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने उद्धघाटन किया ।
मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर  में नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , अमित शर्मा ने रक्तदान किया । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉo  भीo पीo राय , अजय सिंह , अजित प्रकाश , एवं मायागंज के कर्मचारी तथा  सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संतोष गुप्ता , सुनील कुमार , केशव पांडेय , अरुण मवंडिया सहित कई अन्य उपस्तिथ थे ।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

2 एवं 3 अप्रैल को भागलपुर कहलगांव में रहेंगे राष्ट्रपति

भागलपुर:
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो और तीन अप्रैल को कहलगांव में रहेंगे। वे दो को कहलगांव आएंगे और तीन को ऐतिहासिक धरोहर विक्रमशिला में आम नागरिकों को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर 17 कोषांगों का गठन किया है। उधर, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व किसानों को मुआवजा मिल जाएगा। किसानों ने दो फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है। राष्ट्रपति के संपूर्ण कार्यक्रम का वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त अमित कुमार को बनाया गया है।

डीएम आदेश तितरमारे ने विधि व्यवस्था कोषांग का प्रभारी भविष्य निधि पदाधिकारी चंदन कुमार व परिवहन एवं कारकेड कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार को बनाया है।

कोषांग को दी गई कारकेड निर्माण की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति के लिए कारकेड का निर्माण करने की जिम्मेदारी कोषांग को दी गई है। पास व पहचान पत्र निर्गमन कोषांग का प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। इन्हें जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन सहयोग करेंगे। कार्यक्रम स्थल व्यवस्था कोषांग के प्रभारी एसडीओ व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी होंगे। ठहराव स्थल व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी कहलगांव के एसडीओ होंगे। प्रोटोकॉल कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह होंगे। बैगेज एवं न्यूजपेपर से संबंधी कोषांग के नोडल पदाधिकारी कहलगांव के डीसीएलआर व एसडीपीओ होंगे। स्वास्थ्य कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, राजस्व शाखा अमलेंदु कुमार सिंह होंगे। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, स्थापना शाखा इबरार आलम होंगे। आकस्मिकता निवारण व नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह होंगे। रूट सेफ्टी कोषांग में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व उप विकास आयुक्त अमित कुमार हैं। गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान कोषांग के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक होंगे। आगंतुकों के ठहराव की व्यवस्था की जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह की होगी। हेलीपैड कोषांग के नोडल पदाधिकारी एसडीओ कहलगांव होंगे। डॉक्यूमेंटेशन सह रिपोर्ट राइटिंग कोषांग की जिम्मेदारी जनसंपर्क पदाधिकारी को दी गई है। फोटोग्राफी सह विडियोग्राफी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एनडीसी होंगे। तामिला कोषांग के प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी होंगे।