कुल पाठक

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

16 अप्रैल को रक्तवीर सम्मान समारोह , आप भी सादर आमंत्रित : GS

GS:

आगामी 16 अप्रैल 2017 को नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में भागलपुर की सामाजिक संस्था एक प्रयास तथा क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा 26 फरबरी 2017 के शिविर में सम्मिलित रक्तदाता के लिए रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा हैं । जिसमें रक्तदाता को सर्टिफिकेट तथा  मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा । उक्त जानकारी क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें दी । मौके पर संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा , कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया , सचिव राजीव गुप्ता , उपसचिव संतोष गुप्ता , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया नें दिया । मौके पर सुनील कुमार , विक्रम शर्मा , केशव पांडेय , नीरज राज , अरुण मवंडिया , सहित सभी सदस्य उपस्थित थे । 


बेगूसराय : हिंदू-मुस्लिम ने साथ मिलकर बनाया हनुमान मंदिर, साथ की पूजा , पढ़ें पूरी ख़बर

बेगूसराय । 

मजहब के नाम पर एक दूसरे का विरोध करने वाले हिन्दू और मुसलमानों के लिए बखरी का हनुमान मंदिर एक सुंदर उदाहरण बना है। बखरी के इस मंदिर का निर्माण हिन्दु और मुसलमानों ने एक साथ मिलकर किया। वहीं मंदिर के लिए जमीन दान देकर एक मुसलमान ने देश के सामने धर्म की एक नई परिभाषा लिख दी है। इस हनुमान मंदिर का निर्माण इस क्षेत्र में आपसी सौहार्द को लेकर चर्चा में बना है।

बेगूसराय जिले में हिंदू और मुस्लिमों ने एकसाथ मिलकर हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की है। जिले के बखरी क्षेत्र में इस मंदिर के लिए मुस्लिम परिवारों ने न केवल अपनी जमीन दान दी, बल्कि अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद की और श्रमदान भी किया।

बताते हैं कि जिले के बखरी के शहीद चौक पर स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर काफी जर्जर हो गया था। मंदिर की मूर्ति भी खंडित हो गई थी।

जानिए कैसे आपके दिल की धमनियों को ब्लॉक कर रहा रिफाइंड तेल

शहीद चौक पर स्थापित है मंदिर

×
बखरी थाना से महज कुछ ही गज की दूरी पर दशकों पूर्व से हनुमान की खंडित मूर्ति लगी थी। इस मंदिर के लिए अपनी भूमि नहीं होने के कारण जब भी उस मंदिर के निर्माण का प्रयास होता था उस समय तनाव की स्थिति हो जाती थी। परिणाम स्वरूप न मंदिर बन पाता था न मूर्ति।

मंदिर निर्माण को लेकर बैठक बुलाई। जिसमें स्वेच्छा से मो. मुर्तुजा ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दी है। मो. मुर्तुजा ने बताया कि मंदिर के लिए भूमि दान करने में काफी प्रसन्नता हुई। सभी धर्म के लोगों ने इसकी प्रशंसा की है।

थानाध्यक्ष ने बैठक में स्वयं की पहल

मंदिर निर्माण के लिए आयोजित बैठक की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने स्वयं पहल की ताकि दोनों सम्प्रदाय के लोगों में आपसी सौहार्द कायम रहे। बैठक में एसएचओ ने आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखते हुए जीर्णशीर्ण मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।

इसके बाद किसी ने भूमि दान दी, तो किसी ने आर्थिक सहयोग तो किसी ने श्रमदान का आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि हिन्दु मुस्लिम एकता की दीवार को और मजबूती प्रदान करते हुए मंदिर निर्माण कार्य को रामनवमी के पूर्व ही पूर्ण कर दिया।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुस्लिम भाइयों ने की पूजा

रामनवमी के दिन भगवान महावीर के नवनिर्मित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पंडितों के द्वारा वैदिक रीति के अनुसार किया गया। इस क्रम में काफी संख्या में हिन्दु व मुस्लिम भाई मौजूद ही नहीं थे बल्कि उत्साह से साथ इस समारोह के विधि व्यवस्था में लगे थे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्य पूर्ण होने के पश्चात काफी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने भगवान महावीर की पूजा व प्रसाद ग्रहण कर गंगा जमुनी संस्कृति को और मजबूती प्रदान किया। पूजा के पश्चात पूर्व मुखिया मो. तुफैल, मो. सलाउद्दीन, मो. मुर्तुजा, अनिता देवी आदि ने बताया कि यहां के लोग दशकों से आपसी सौहार्द बनाकर बेहतर माहौल में निवास करते रहे हैं।

सभी एक दूसरे को आफत व विपदा के समय धर्म- सम्प्रदाय को भूलकर मदद करते रहे हैं। वैसे हिन्दू- मुस्लिम जो आपस में नफरत पैदा कर वातावरण को प्रदुषित करते हैं उनके लिए यह मंदिर निर्माण एक प्रेरणा के समान है। यह हनुमान मंदिर हिन्दु और मुस्लिम एकता को सलाम करने की जगह बन गई है।

बखरी में मंदिर का जीर्णोद्धार मुस्लिम परिवारों की मदद से होने की जानकारी जब बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र को मिली, तो उन्होंने वहां जाकर नेकदिल इंसानों से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ की। मिश्र ने कहा, 'बखरी के लोगों ने राज्य में ही नहीं, पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

उन्होंने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है.' मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद सलीम ने कहा, 'अगर हिंदू और मुस्लिम धर्म के नाम पर सियासी रोटी सेंकने वालों के बहकावे में न आकर एकजुट हो जाएं, तो भारत को दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।'

नवगछिया :गोपालपुर प्रखंड के रतनगंज में लगी भीषण आग , 10 घर हो गए पल भर में स्वाहा ।।

GS:

नवगछिया , गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार पंचायत के रतनगंज गाँव हरिजन टोला में आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गया । आगजनी से हरिजन टोला में भारी क्षति हुई हैं । घटनास्थल पर पहुँचे गोपालपुर बीडियो रत्ना श्रीवास्तव ने पीड़ितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया । घटनास्थल पर मौजुद राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे उपमुखिया पति शंभु रजक सरपंच देवी , हरिजन टोला के लोगों तथा  ग्रामीणों द्वारा कठिन मेहनत से आग पर काबू पाया गया ।

साभार : प्रभु कुमार ( तिरासी )

भागलपुर: अब खंडित प्रतिमा को देख भड़का लोगों का गुस्सा, पुलिस की गश्त जारी

भागलपुर । 

हबीबपुर थाना क्षेत्र के अम्बे पोखर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा खंडित होने के कारण सुबह से इलाके में काफी तनाव व्याप्त है। सुबह मंदिर की प्रतिमा खंडित होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर जुट गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, बबरगंज, विवि, कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति तनाव में लेकिन नियंत्रण में है।

गौरतलब हो कि 26 जनवरी को इसी पोखर में जिला प्रशासन की लापरवाही से हंगामा बरपा था। पुलिस पब्लिक के बीच लगभग 50 राउंड गोली चली थी। इलाके के दो समुदाय भी आपस मे उलझ गए थे। काफी मशक्कत के बाद शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी जिसके बाद मामला नियंत्रण में हुआ था।

उस समय बैठक में जिला प्रशासन ने आश्वाशन दिया था कि जमीन की घेराबंदी जल्द कर दी जाएगी मगर अभी तक वहां कोई ऐसी व्यवस्था नही हुई है। मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था पर कितनी बार सवाल उठा है लेकिन आज प्रतिमा के खंडित होने के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया था।

×
अभी फिलहाल मूर्ति की मरम्मत कर पूजा अर्चना की जा रही है। मूर्ति खंडित होने कर पीछे लोग तरह तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। अभी भी मंदिर के आसपास लोग जूटे हुए हैं। पूजा अर्चना के बाद मामला अभी नियंत्रण में है। इलाके को लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। लोगों मांग है कि जमीन की घेराबंदी बांस से फिलहाल करा दी जाय अन्यथा कभी भी मामला भड़क सकता है।

नवगछिया : नगर भाजपा के सदस्यों ने स्थायी सब्जी मंडी तथा एक अंडरपास की मांग की

GS:

आज रेलवे सीनियर ए इ एन से मिलकर नवगछिया मे रेलवे मालगोदाम के उत्तर साईड वैशाली होटल के पीछे स्थायी सब्जी मंडी के लिए और नया टोला से बाजार आने के लिए एक अंडरपास की मांग के साथ साथ नवगछिया रेलवे परिसर में एक यात्री सुविधा भवन की मांग की तथा नवगछिया स्टेशन पर मंजूषा कला को स्थान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन भी किया । मौके पर भजपा नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा नगर महामंत्री मो न्ईम नगर, प्रवक्ता प्रदीप शर्मा उपस्थित थे ।

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

साम्प्रदायिक हेतु भागलपुर जिलाधिकारी नें बंद कराया इंटरनेट सर्विस , लोगों ने जियो बंद सोच कराया 303 का रिचार्ज 

GS :

रविवार को भागलपुर के बाल्टी कारखाने के पास शांति , सांप्रदायिक हेतु भागलपुर समेत आस - पास जिले के डाटा सर्विस इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से बंद करवाने का लिखित आदेश जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा जारी कर दिया हैं । जिसमें सबसे अधिक रिलाइंस जियो के उपभोगता हैं तथा जियो की इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से बंद कर दी गयी है ।

रविवार दोपहर को अचानक बंद किए जाने के कारण जिले के जिओ उपभोगताओं को लगा की रिलाइंस जियो नें अपनी मुफ्त सर्विस बंद कर दी हैं जिससे जियो के 99 तथा 303 के रिचार्ज कराने वाले उपभोगता की संख्या काफी हज़ार बढ़ गयी हैं ।
मगर सच्चाई हैं की सर्विस भागलपुर जिलाधिकारी के आदेशानुसार शांति सदभावना के लिए बंद की गयी हैं । ताकि इंटरनेट सोशल मिडिया पर यह बात आग की तरह ना फैले तथा गलत संदेशा से असामाजिक तत्व द्वारा कई स्थानों पर शांति भंग ना हो जाए ।

गोसाईं गाँव ,नवगछिया के फ़िल्मकार अभिताभ परासर को राष्ट्रपति पुरुस्कार , युवा क्लव भी करेगी सम्मानित

GS: 

3 मई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव के अमिताभ परासर नें गोसाईं गाँव तथा नवगछिया के नाम को और ऊँचा करनें का काम किया है । श्री परासर  की नई डॉक्यूमेंटरी द आइज ऑफ़ डार्कनेस को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं ।

फ़िल्म आइज ऑफ़ डार्कनेस बताती हैं कि किस तरह भागलपुर अंखफोड़वा कांड के कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक आंख फोड़े जा रहे हैं । महज 54 मिनिट के डॉक्यूमेंट्री फिल्म में 9 - 10 घटनाओं का वर्णन किया गया ।

गोसाईं गाँव के युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , अमरनाथ झा , सोमनाथ राहुल नें बताया कि श्री अमिताभ परासर को आगामी पुरुस्कार समारोह के बाद गोसाईं गाँव आगमन पर गोसाईं गाँव सितारा पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा । मौके पर अजय कृष्ण झा , जितेंद्र झा , नटवर झा , बौवा भगत , कुणाल सिंटू सहित दर्जन युवा तथा ग्रामीण उपस्थित थे ।

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

वसंत फुहार प्रतियोगिता के विजेता शेखर शर्मा एवं हीरालाल कुमार को किया गया सम्मानित

GS:
गोसाईं गाँव समाचार की ओर से वासंतिक पर्व होली के मौके पर व्हाट्स एप्प ग्रुप में आयोजित किये गए वासंतिक फुहार प्रतियोगिता के विजेता को गोसाईं गाँव समाचार द्वारा सम्मानित किया गया । मौके पर प्रथम विजेता शेखर शर्मा तथा दूसरे स्थान पर रहें हीरालाल कुमार को सम्मानित किया गया । तीसरे स्थान पर धीरज शर्मा के अनुपस्थित रहनें पर बाद में किया जायेगा ।

मौके पर मुख्य अथिति द्वारा सबों को सम्मानित किया गया ।

रामनवमी के अवसर भव्य जागरण का आयोजन , भजन के दरिया में जम कर लगे गोते

GS:

रामनवमी के पावन अवसर  पर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा  श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर गोसाईं गाँव में आयोजित किया गया । जिसमें भजन की गंगा बही ।
जागरण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रीमती प्रिया कुमार , मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार, संजय सिंह ,राम कुमार साहू , अरुणिमा सिंह, श्यामल सिंह , थे ।

कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकार नें भक्ति का रस जम कर उड़ाया । कार्यक्रम संयोजक कुणाल सिंटू , मंच संचालन अमरनाथ झा , स्वागतकर्ता सोमनाथ राहुल , जितेंद्र झा तथा व्यवस्थापक बरुण बाबुल थे ।

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

नवगछिया : मैया दरबार के पट खुलें , दर्शन में लगा ताँता

GS:

चैती नवरात्र के 7वीं पूजा पर चैती दुर्गा पूजा शहीद टोला नवगछिया में आज माँ दुर्गे की प्रतिमा मंदिर में स्थापित हो गयी और विधिवत प्राण प्रतिष्ठा और निशा पूजन कार्यक्रम भव्य तरीके से पूरे विधि विधान से की गयी। भक्त भी बड़ी संख्या में आरती पूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में थी। श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने बताया की मेले की व्यापक तैयारी की जा रही है। आज सप्तमी को निशा पूजा और रात्रि जागरण होना है।नवमी को रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा। मुख्य यजमान प्रभु राय और मुख्य पुरोहित दयानंद पांडे जी द्वारा अनवरत पूजन पाठ किया जा रहा है। संस्था के अशोक सिंह,मनोज प्रभाकर,अनिल साह,रामशरण पोद्दार,मोनी गुप्ता,रंजीत साह,गोपाल भारती, जय जय राम भगत द्वारा सक्रिय भागीदारी दी जा रही है।

नवगछिया : सड़क पर बनें टेम्पू स्टेंड पर मार-पीट, चालकों नें दुकानदार को पीटकर किया अधमरा

GS:

आखिरकार अवैध टेम्पू स्टेंड पर वारदात शुरू हो ही गयी । नवगछिया के पोस्ट ऑफिस के सामनें सत्यनारायण तथा हरिमहराज रोड पर बनें अवैध टेम्पू स्टैंड पर स्थानीय दुकानदार तथा टेम्पू चालक में जम कर मार-पीट हुई है । आज सोमवार को करीब 11 बजे के आस पास में नवगछिया बाजार स्थित गणपति एजेंसी के सामने में एक बोलेरो पिकअप वैन दुकान के सामने लगा दिया था । दुकानदार कर्मी ने गाड़ी चालक को दुकान के सामने से गाड़ी हटाने को कहा तो गाड़ी चालक जयप्रकाश यादव ने दुकानदार कर्मी 20 वर्षीय रूपेश कुमार को गाड़ी के रड से सीड़ पर वाड़ कर दिया. जिससे कि दुकानदार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने घायल रूपेश को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद बैहतर इलाज कराने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में रेफर किया गया. दुकानदार के द्वारा घटना की सुचना नवगछिया थाना को दे दिया गया है.

रविवार, 2 अप्रैल 2017

नवगछिया : नन्ही बेटी नें दिया शिक्षक पिता के शव को कंधा , सबों के आँखों से छलक उठे आँसू

GS:

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के कमलाकुंड मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक , पकरतला निवासी शिक्षक शंभु मंडल की कल शनिवार को अपराधी ने विद्यालय में शिक्षक शंभु मंडल को गोली मारी , जख्मी हालात में उन्हें नवगछिया से मायागंज रेफर किया जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । आज रविवार को उनके अंतिम संस्कार के समय समाज के सामनें चीत्कार उठनें लगी । नन्ही बच्ची अपनें पिता के शव को कंधें दी ।

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा में शशांक नें लाये 99% अंक

GS:

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 A के छात्र नें विद्यालय सत्र 2016-17 में 99% मार्क्स लाया हैं । शशांक के इस प्रतिभा से विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं हर्षित हैं । मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि शशांक बहुत ही अनुशासित तथा मेहनती छात्र हैं । कक्षा नर्सरी से ही यह पढनें में उज्जवल रहा हैं , भविष्य में यह नवगछिया और विद्यालय का नाम बहुत ही ऊँचा करेगा ।  परिणाम घोषणा के बाद विद्यालय के निर्देशक तथा प्राचार्य नें मिठाई खिलाकर छात्र को शुभकामनायें दी । मौके पर विद्यालय के प्रचार्य ज़रीन वहाव , सचिव कृष्ण कुमार साहू , शिक्षक सुरेश सिंह , शंभु नाथ झा , संजीव झा , दिवाकर चौधरी , निशिश कुमार तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।