कुल पाठक

सोमवार, 24 जुलाई 2017

पूर्णिया : 2 करोड़ रुपये के गांजा 950 किलो सहित 1लाख रुपये के साथ 8 लोग गिरप्तार

Gosaingaonsamachar

इरादे बुलन्द और ज़ज्बा जवान हो तो क़ामयाबी खुद चलकर पास आती है ..

पूर्णियाँ पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी और उनकी टीम के साथ तो ऐसा ही है.....

एक के बाद एक सफलता के पीछे भी उनकी सफल कप्तानी ही राज़ है.....

अन्तरराज्यीय 08 गांजा तस्कर गिरफ्तार।

950 किलो गांजा एवं एक लाख रूपया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1-गवास्कर राय पिता श्याम सुन्दर राय साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ। 
2-रंजीत कुमार पिता अनील प्रसाद जायसवाल साकिन-सुगठिया बाजार,थाना-गोपालपुर ,जिला-भागलपुर (नवगछिया)
3-सिन्टु मोचारी पिता रमेश मोचारी साकिन-अलीपुर,थाना-समुक तोला,अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
4-सुभंकर दास पिता निरंदर दास साकिन-दक्षिण चौक मारी,थाना-कुमार ग्राम,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
5-सुशांतो राय पिता जयंतो राय साकिन-थाना-समुक तोला,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
6-जीवछ शर्मा पिता सन्तु शर्मा साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ ।
7-मो0 अब्बास पिता मो0 कलीम साकिन-मखनाहा,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
8-पंकज कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता साकिन-   काॅपरेटिव बाजार,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
प्राथमिकी :- के0नगर (श्रीनगर) थाना कांड संख्या-396/17,दिनांक-24-07-17,धारा-20/22 N.D.P.S Act

                बरामदगी :-
1- 950 किलो ग्राम गांजा।
2- बोलेरो गाड़ी नं0-BR-11 M -4300
3-ट्रक नं0 -AS-01 GC-9593
4-मोबाईल 10 (दस) सेट।
5-एक लाख रूपया नगद।

        घटना की संक्षिप्त विवरणी :
पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशन में पूर्णियाॅ पुलिस मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु करने हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है।

       दिनांक-23-07-17 को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्तर राज्यिय गांजा तस्कर गांजा की खेप को ट्रक से लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आलोक में जिले कराते हुए तस्कर की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाया गया था। इमली चौक,श्रीनगर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी नं0-BR -11 M-4300 एवं उसके पीछे चल रहे ट्रक नं0-AS-02-GC-9593 पुलिस बल को देखकर काफी तेजी से चकमा देकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा करते ट्रक एवं बोलेरो सवार 08 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ किया गया तथा गाड़ी की तलासी लिया गया।
तलाशी के क्रम में ट्रक के बाॅडी के अन्दर चदरा को वेलडिंग कर बाॅक्स बनाया गया था जिसके अन्दर 950 किलो ग्राम गांजा था।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक लाख रूपया एवं 10 मोबाईल सेट बरामद किया गया है।
पकड़े गए आठ तस्कर में तीन पश्चिम बंगाल के मुख्य सपलायर हैं।
इस अंतर-राज्ययी गैंग द्वारा सीमांचल के सभी जिलों तथा भागलपुर नवगछिया में मुख्य रूप से कारोबार किया जाता था।
पूछताछ में ख़ुलासा हुआ है कि यह गांजा की खेप रानीगंज (अररिया) ले जाया जा रहा था।
बरामद गांजा का मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया है।

रविवार, 23 जुलाई 2017

नवगछिया : नागरिकों द्वारा नगरपंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , पार्षद सम्मान समारोह आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , पार्षद का स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में  अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्य्क्ष ने कहा कि आपने जिस उम्मीद से मुझे वार्ड पार्षद एवं पार्षदों ने मुझे अध्य्क्ष बनाया है उस पर मैं खड़ी उतरूंगी । नवगछिया नगरपंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला बताया कि नगर को गंदगी से मुक्त रखने के लिये लाल और हरे रंग के कूड़ेदान के अलावा स्टील के कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। नगर में एक चिल्ड्रन पार्क, एक इंडोर स्टेडियम, छठ घाट, जगह-जगह मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी।

उपरोक्त सुविधाओं की घोषणा नगर पंचायत नवगछिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। इसी क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके लिये हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के सभी नागरिकों से यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी कार्य मे परेशानी हो तो कभी भी कहीं भी अपनी जरूरत या परेशानी में याद करेंगे तो मैं आपका हर कार्य पूरा करूंगा।नगरपंचायत के नगरवासियों द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में अध्य्क्ष और उपाध्यक्ष का सम्मान माला पहना कर किया गया ।
जिसमें वाणिज्य परिषद के पवन सर्राफ, प्रवीण भगत, अजय रूँगटा, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल केजरीवाल, डॉ मुकुल पोद्दार, चंदगुप्त साह, श्रीधर कुमार, राजीव गुप्ता, सुनील जोशी, अशोक केडिया, रंजन केडिया, संदीप सराफ आदि उपस्थित थे।

नवगछिया :रेलवे से हुए दुर्घटनाग्रस्त मजदूर को सीएनजीएन नें दिया डोनर कार्ड , करेंगें हर तरह से मदद

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिले के मदरौनी गाँव के मजदूर पुरन निषाद पिता स्वर्ग० अशर्फी निषाद उम्र 35 वर्ष का शनिवार को रेलवे से दुर्घटना हो गया । जिससे उसके दाएं पैर का तलवा हिस्सा कट गया हैं ।
गंभीर स्थिति में पुरन निषाद को मायागंज अस्पताल में युवा नेता रौशन सिंह द्वारा भरती करवाया गया ।

रक्त की अत्यावश्यकता पर मदरौनी के बिंदु सिंह के प्रयास से मरीज के बड़े भाई खंतर निषाद को क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा तात्कालिक 1 यूनिट रक्त  कार्ड दिया गया । साथ ही कार्ड के साथ साथ अन्य सभी तरह के मदद का आश्वाशन दिया गया । मौके पर खंतर निषाद नें बताया कि उनका परिवार मजदूरी कर घर चलता हैं उन्हें मदद की सख्त जरूरत हैं ।

कार्ड वितरण पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा , बरुण बाबुल , सुनील जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

नवगछिया : सरकारी स्कूल के शौचालय से 9 बोरा शराब की बोतल बरामद , मची खलबली

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला के ख़रीक प्रखंड अंतर्गत ध्रुबगंज गाँव के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में 9 बोरा शराब ख़रीक थाना के थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बरामद किया गया । बरामद किये गए 9 बोरा में 750 ml के 67 बोतल , 350 ml के 254 बोतल शामिल हैं । शराब की बरामदगी से खलबली मच गई हैं । बिक्री के लिए रखनें वाले के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं ।

नवगछिया : नागरिकों द्वारा नगरपंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , पार्षद  सम्मान समारोह आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , पार्षद का स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में  अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्य्क्ष ने कहा कि आपने जिस उम्मीद से मुझे वार्ड पार्षद एवं पार्षदों ने मुझे अध्य्क्ष बनाया है उस पर मैं खड़ी उतरूंगी । नवगछिया नगरपंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला बताया कि नगर को गंदगी से मुक्त रखने के लिये लाल और हरे रंग के कूड़ेदान के अलावा स्टील के कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। नगर में एक चिल्ड्रन पार्क, एक इंडोर स्टेडियम, छठ घाट, जगह-जगह मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी।

उपरोक्त सुविधाओं की घोषणा नगर पंचायत नवगछिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। इसी क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके लिये हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के सभी नागरिकों से यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी कार्य मे परेशानी हो तो कभी भी कहीं भी अपनी जरूरत या परेशानी में याद करेंगे तो मैं आपका हर कार्य पूरा करूंगा।नगरपंचायत के नगरवासियों द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में अध्य्क्ष और उपाध्यक्ष का सम्मान माला पहना कर किया गया ।
जिसमें वाणिज्य परिषद के पवन सर्राफ, प्रवीण भगत, अजय रूँगटा, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल केजरीवाल, डॉ मुकुल पोद्दार, चंदगुप्त साह, श्रीधर कुमार, राजीव गुप्ता, सुनील जोशी, अशोक केडिया, रंजन केडिया, संदीप सराफ आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

NTPC कहलगांव पर आतंकी हमले का खतरा, प्रबंधन का स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक, सुरक्षा को लेकर चर्चा

भागलपुर (कहलगांव)

13 दिसंबर, 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही एनटीपीसी कहलगांव परियोजना को हाईएलर्ट जोन घोषित कर दिया गया था. जो आज तक जारी है. हाल ही में अमरनाथ यात्रा कै दौरान हुए आतंकी हमले के पहले भी आइबी ने देश पर इस तरह के आतंकी हमले होने की आशंका जाहिर कर चुकी थी.

फिलहाल विगत 7 जुलाई को जारी आइबी के आशंका के बावत शुक्रवार को एनटीपीसी प्रबंधन की अनुमंडल पुलिस- प्रशासन के अधिकारियो के साथ बैठक की गयी. बैठक मे मुख्यतः आइबी द्वारा जारी 17-18 बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. सुरक्षा को लेकर खामियां मे सुधार व दिए गए सजेशन के आलोक में इसका अनुपालन सुनश्चिति करने को कहा गया है. इसकी प्रगति को लेकर अगले 7 दिनों के भीतर फिर से बैठक आयोजित कर सजेशन के आधार पर की गयी सुरक्षा कार्य की अधतन रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.

इसके अलावे कई जगहों पर सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग व पोस्ट को बढ़ाने की बात हुई. आइबी के सजेशन के अनुसार, पुख्ता सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित विभाग को अपनी सुरक्षा मे व्याप्त खामियां को दूर करने को कहा गया है.

इधर, एनटीपीसी के जीजीएम द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह मे सुरक्षा सवन्मय को लेकर बैठक बुलाने की संभावना है. जिसमे आइबी के सजेशन पर बिंदुबार चर्चा कर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल एनटीपीसी परियोजना में सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस की चौकसी कड़ी कर दी गयी है.

परियोजना के सभी 6 गेटो पर 24 घंटे गहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है. वाहनो की सघन तलाशी ली जा रही है. बैठक मे एसडीएम अरूणाभ चंद्र वर्मा, डीएसपी रामानंद कुमार कौशल, एनटीपीसी एजीएम (एचआर) प्रभात राम, सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा आर के शर्मा, हरेंद्र सिंह शामिल थे.

वीडियो वायरल : नवगछिया में सरकारी स्कूल छात्राओं से अवैध वसूली का वीडिओ हुआ वायरल, मची खलबली 

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड के इस विद्यालय की वीडियो गोसाईं गाँव समाचार में भी हुई हैं वाइरल 

 : गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रखंड के निकासी एवं व्ययन पदादिकारी राजकिशोर साह द्वारा आठवीं पास छात्राओं को टीसी देने के एवज में सत्तर रुपये की दर से अवैध राशि वसूली किये जाने का वीडिओ वायरल होने से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई.

टीसी देने के एवज में छात्राओं से अवैध उगाही किये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. सैदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है. पूर्व में इस विद्यालय में दो शिफ्टों में पढ़ाई होती थी. यहाँ के पूर्व प्रधानाध्यक को राष्ट्रपति पुरस्कार  से सम्मानित किया गया था. लेकिन पिछले एक दशक से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब होने के कारण विद्यालय की गरिमा तार – तार हो गई है.

ग्रामीणों ने कहा की वीडियो में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि उन्हें एक छात्र छात्राओं द्वारा खुशी से रुपए दिए जा रहे हैं. बच्चों की कोई आय तो होती नहीं है. वह अपने मां बाप से कैसे लाते होंगे या फिर अपने पॉकेट खर्च के पैसे मास्टर साहब को देते होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए स्कूलों में तरह तरह के योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ इस तरह के प्रधानाध्यापक बच्चों से ही घूस ले रहे हैं. किसी भी सूरत में यह अच्छा नहीं है, शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए.

प्रधानाध्यापक में कहा नाश्ता पानी के लिए खुशी से बच्चों ने दिए पैसे

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर साह कहते हैं कि अवैध वसूली जैसी कोई बात नहीं है. छात्राओं द्वारा स्वेच्छा से नाश्ता पानी के लिये कुछ राशि दिया गया है.

कहती है बीडीओ
बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव कहती हैं कि पूरे मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.

कहते है शिक्षक नेता
अनुमंडल शिक्षक संघ के नेता युगेश कुमार ने कहा कि संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मामले की तहकीकात करायी जाएगी. किसी भी परिस्थिति में टीसी के बदले रकम लेना निंदनीय है.

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

नवगछिया : राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

देश के प्रथम नागरिक और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर के द्वारा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया इस मौके पर नगर महामंत्री मो न्ईम नगर उपाध्यक्ष प्रबोध मंडल नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा नगर सोशल मीडिया प्रभारी गौतम यादव अनीष यादव रमेश राय नगर मंत्री पप्पू राम सलिल कसेरा कौशल जयसवाल दिलीप महतो पप्पू सिंह मो अंजार लालू गुप्ता आलोक सिंह  सहित ढेर सारे कार्यकर्ताओं ने मिठाईयों बांटी .

बुधवार, 19 जुलाई 2017

नवगछिया : जिला परिषद नंदनी सरकार के प्रयास से बची महिला की जान

gosaingaonsamachar

नवगछिया जिला पार्षद श्री मति नंदनी सरकार के प्रयास से एक महिला की जान बच गयी । हुआ यूं कि श्री मति सरकार पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये रंगराजन निकली थी! खैरपुर कद़वा के पास भीड़ देख कर गाडी रुकवाई और मामले की जानकारी ली ! तब पता चला कि काजल देवी उम्र 32 वर्ष जो खैरपुर कदवा कि शंभु राम की पतहु है! खाना बनाने के क्रम में आग लगने से बुरी तरह जल कर मरणासन है! तुरंत जिला पार्षद ने अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया! और फिर डाक्टर से अनुरोध कर तुरंत इलाज करवाया! अब महिला की स्थिति बेहतर है! तथा ख़तरे से बाहर है!, ग्रामीणों ने कहा कि मानवता के नाते जिला पार्षद का सराहनीय कदम  है! जो प्रशंसा   के लायक है!

सोमवार, 17 जुलाई 2017

नारायणपुर : आखिर कर दी गयी मामलें में दोनों बच्चे की निर्मम हत्या

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिले के नारायणपुर प्रखंड कर रायपुर गाँव का मामलें में बड़ी ख़बर आखिर कर दी गयी थी 2 बच्चे की निर्मम हत्या ।
यह दोनों बच्चा रायपुर गाँव से 15 जुलाई को घर से पेंसिल खरीदनें दुकान जाने में लापता हुआ था।आज दोनों की लाश जलकुंभी से दबे बोरा में बंद गाँव के हीं गड्ढे में मिला। पुलिस ने 3 की हिरासत में लिया है ।

नवगछिया : टेम्पू नें बच्चे को कुचला , ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया हंगामा

Gosaingaonsamachar

सोमवार की सुबह सुबह नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  गौरीपुर लतीपुर के नौवीं कक्षा के छात्र दिलखुश यादव की मौत एक अनियंत्रित ऑटो के धक्के से हो गई।

जिसके फलस्वरूप गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त टेंपो को आग के हवाले कर दिया। घटना लतीपुर सत्संग भवन के समीप की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लतीपुर निवासी गुरुदेव यादव का 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश यादव घर से निकला ही था कि BR 10 PA 7648 नंबर की अनियंत्रित टेंपो ने उसे धक्का दे मारा। जिसके फलस्वरूप दिलखुश यादव की मौत हो गई।

घटना की खबर गांव में फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त टेंपो को आग के हवाले कर दिया ..

नवगछिया : अपनी धरती पर धूम धाम से पूजी जायेगी सतीबिहुला , समारोह हेतु छोटी ठाकुरबाड़ी रोड में बैठक आयोजित : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

सती बिहुला की धरती कहीं जाने वाली नवगछिया की धरती पर छोटी ठाकुरबाड़ी रोड स्थित माँ मनसा किराना (पूर्व राजद कार्यालय ) के पास आयोजित
बिहुला विषहरी पूजा समारोह  समिति द्वारा बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता विमल किशोर पोद्दार ने की
बैठक मे इस बार पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इस बार पूजा पंडाल को विशेष रूप से मंजुषामय रूपी बनाया जाएगा एवं भक्तजनो को बिहुला विषहरी के बारे मे मंजुषा के द्वारा बताया जाएगा पूजा समोराह की सफलता के लिए एक कमिटी बनाई गई है जिसमे 
कार्यक्रम प्रमुख मुकेश राणा, अजय सिंह, मोहन पौद्दार, अजय विश्वकर्मा कुणाल आनंद हैं ।

वहीं इस आयोजन की सफलता के लिए बनाये गए अधिकारी कुछ इस प्रकार हैं

स्वागत प्रमुख  विपीन मंडल, विनोद मंडल ,चम्पा कुमारी,नंदनी सरकार, कुमकुम देवी, शबाना आजमी

व्यवस्था प्रमुख नरेश प्र साह, कौशल जयसवाल, बंटी पौद्दार, प्रदीप शर्मा,अनीष यादव, मुकेश गुप्ता

अतिथि प्रमुख अजित कुमार, आलोक बंटू, सुमित कुमार, राजकुमार रजक,

जागरण प्रमुख प्रेम कुमार, मिथिलेश कुमार, सौरभ चौरसिया, सुमन,

सजावट प्रमुख विष्णु गुप्ता, मनजीत यादव,शंभू चिरानीयॉ मिथुन

प्रसाद प्रमुख मनीस भगत विक्की ,रमेश राय, दिलीप महतो, मुन्ना महतो 

पूजा स्थल प्रमुख जगदीश आर्या अभिनंदन कुमार वचनदेव झा
पंडाल प्रमुख मो न्ईम बाबुल संपर्णानंद पांडे राजेश जी

बारात भ्रमण प्रमुख अवधेश शर्मा मुकेश मंडल सौरभ

विवाह प्रमुख टिंकू गुप्ता राकेश साह

विर्षजन प्रमुख राजीव पौद्दार प्रभाकर सिंह रवि जी मनोज जी
मीडिया प्रमुख  जेम्स फाइटर प्रवेश यादव गौतम यादव इन्दुभुषण जी 

मंचीय व्यवस्था  रौशन सिंह सलिल कसेरा विपुल हितेशचन्द्र

कार्यालय प्रमुख  सुशील कुमार नीलगेन्द्र  भास्कर अमित  विष्णु त्रिपुरारी पंकज कुमार मुकेश राय मुकेश कुमार आशीष जी पिन्टु कुमार अभिमन्यु कुमार रौशन सर्राफ  गोपाल कुमार विक्रम  राकेश , शरद , शुभम कुमार  आलोक , विशाल , तारकेश्वर गुप्ता विकास,सुबोध , अनुराग  रीतेश कुंदन धीरज संतोष  अशोक पप्पू कृष्णदेव राय शंकर यशराज राहुल रहेंगें

वहीं संरक्षक के रूप मे श्रीराम पाठक कौशल  संजीव किशोर झा सुबोद सिंह दिलीप भगत अरुण कैसरा विजय विश्वकर्मा संतलाल महतो नरसिंह महतो महेश साह विनोद गुप्ता श्री कांत साह सजन जी सुनील जयसवाल विजय साह अशोक साह कैलाश साह सभी का मार्गदर्शन करेगे ।

रविवार, 16 जुलाई 2017

नवगछिया  नगर भाजपा कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर भाजपा के द्वारा रविवार को  बैठक आयोजत की गयी जिसमें  भाजपा के महासंपर्क अभियान की समीक्षा और  30  जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को हर बूथ पर पाटी कार्यकर्ता द्वारा सभी को सुनाने का लक्ष्य रखा गया और आगामी 22 जुलाई को अपने अपने मतदान केंद्रों पर नाम जोड़वाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया । बैठक में नगर अध्यक्ष मुकेश राणा , भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह पुर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्र साह  नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा  जिला कार्यसमिति सदस्य जेम्स फाइटर नगर  उपाध्यक्ष , उमेश सिंह, प्रवेश यादव,अशोक सिंह  सोशल मीडिया प्रभारी गौतम यादव नगर मंत्री पप्पू राय सौरभ चौरसिया कौशल , जयसवाल ,मिथुन सिह ,अंजार , आशिष कुमार, नंदन कुमार, सुशील शर्मा , रमेश कुमार राय, उपेनदर जी, प्रभु साह प्रभु महतो दिलीप महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।