Gosaingaonsamachar
भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों द्वारा मनाई जाने वाली कर्मा धर्मा एकादशी आज शनिवार को पूरे नवगछिया अनुमंडल परिसर में मनाया जा रहा हैं । पंडित के अनुसार आज का दिन एकादशी का एक अपना अलग महत्व हैं ।
संध्या में घर कर बाहर पोखर बनाकर , बहनें सज धज कर झूरी के साथ कथा सुनकर बांधती और खोलती हैं । मौके पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जाते हैं ।
कुल पाठक
शनिवार, 2 सितंबर 2017
भाई- बहनों का पवित्र त्योहार कर्मा -धर्मा एकादशी आज , भाई के लंबी उम्र के लिए बहना करती है पूजन
शुक्रवार, 1 सितंबर 2017
तो इस कारण ई० शैलेन्द्र को भागलपुर लोक सभा से टिकट मिलना संभव नहीं : BJP कार्यकर्ता के फ़ेसबुक वाल से
Gosaingaonsamachar
भारतीय जनता पार्टी मे जिसको भी प्रभारी बनाया जाता है वो टिकट का दाबेदार नही होता है अगर पूरे सन्सदिय छेत्र के प्रभारी है तो टिकट मिलेगा नही तो mp का टिकट नही मिलता है ,
इसका मतलब साफ़ है की Er Shailendra Ex-Mla Bihpur को पिरपैति का प्रभारी बनाया गया है तो उनको लोकसभा का टिकट नही मिलेगा क्युकी किसी भी बिधानसभा प्रभारी को लोकसभा का टिकट नही मिलता है ,
पीछे भी बांका मे एसा हो चुका है
यही bjp का रुल रेगुलेसन है
जिसको भी पक्की जानकारी है वह इस बात को साफ़ करे .
( भाजपा के कार्यकर्ता चंदन शांडिल्य के फेसबुक वॉल से ) ।
नवगछिया: गंगा किनारे मिली 34 वर्षीय युवक की लाश
Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में मधुरापुर गंगा किनारे मिली लाश . जो प्रखंड के मधुरापुर गांव के दयानंद पंडित का पुत्र मनीष पंडित(३४ साल) है।पहचान उसकी पत्नी खुशबू देवी ने पुलिस के सामने किया।
शव को पोस्टमाटम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया ।
नवगछिया: वियतनाम जाएगा तेतरी का एनसीसी कैडेट अंशु आनंद,मिल रही है बधाइयां
Gosaingaonsamachar
नवगछिया : नवगछिया के तेतरी गांव पुत्र एनसीसी कैडेट अंशु आनंद का चयन वियतनाम में होने वाले युवा विषयक प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है. एनसीसी के समावेशी पदाधिकारी रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे भारतवर्ष से 13 कैडेट का चयन वियतनाम जाने के लिए किया गया है. बिहार और झारखंड से एक मात्र कैडेट अंशु का चयन किया गया है. कई तरह की परीक्षा के बाद अंशु का चयन किया गया है. दो सितंबर को ही अंशु दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे जहां उसे वीआईपी ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद अंशु अपने 13 साथियों और दो ऑफिसर के साथ वियतनाम के लिए रवाना होंगे. अंशु मारवाड़ी कॉलेज पार्ट 2 का छात्र है. एनसीसी के 23 बिहार बटालियन से वह संबंध रखता है. अंशु के पिता तेतरी निवासी आनंद कुमार पुनमा प्रताप नगर हाई स्कूल में क्लर्क हैं. अंशु के दोस्तों और ग्रामीणों का कहना है कि अंशु बचपन से ही अनुशासन का पालन करने वाला और मेधावी छात्र रहा है खेलकूद में हमेशा से उसकी विशेष रुचि रही है. अंशु इसी वर्ष दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे कैम्प में शिरकत कर चुका है. वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. अंशु के ग्रामीणों को उससे काफी उम्मीदें है. वियतनाम जाने के लिए अंशु का चयन किए जाने पर नवगछिया के खेल प्रेमियों बुद्धिजीवियों में हर्ष है.
सड़क दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए फेंका साईकल , खुद से अकेले कंधे पर ले गया अस्पताल , दिया मानवता का बड़ा परिचय
Gosaingaonsamachar
नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के सामने बरगद पेड़ के नीचे 14 न० सड़क पर सीमेंट के बने बिजली के पोल से दो युवक स्कूटी से टकरा गए । हुआ यूं कि स्कूटी से दोनों युवक काफ़ी उत्साह और जोश में बारिश का आनंद लेते हुए जा रहें थे कि अचानक चालक होश के खो जाने के कारण स्कूटी जाकर बिजली के खंभे से टकरा गई , जिससे मौके पर ही दोनों युवक घायल होकर बेहोश हो गया ।
ठीक उसी समय नवगछिया के प्रोफसर कॉलोनी निवासी शिक्षक उत्तम कुमर पिता कौशल किशोर कुमर , NH31 मकंदपुर चौक के पास से ट्यूशन पढ़ाकर वापस घर लौट रहा । बारिश भी काफी तेज हो रही थी ।
दुर्घटना होने के बाद दोनों सड़क पर पड़ें थे । मगर कोई आया था । काफी समय से दोनों सड़क पर बेहोश पड़ा था । मगर कोई आगे नहीं आया था । तभी मौके पर पहुंचें उत्तम कुमर नें अपनी सूझ बूझ से अकेले किसी तरह एक एक को कंधें पर से अनुमंडलीय अस्पताल जो मजह 300 मीटर की दूरी पर था पहुंचाया ।
घायलों को ले जाने के क्रम में उत्तम कुमार काफ़ी खून से लथपथ हो गया था । मगर हार नहीं मानी ।
दोनों घायल युवक भागलपुर के रहनें वाले हैं , जिसे ख़बर लिखें जाने तक होश आया गया था । मगर पूरी जानकारी दे पा रहा था
गुरुवार, 31 अगस्त 2017
अंतिम बार 8 अगस्त को ही फ़ेसबुक पर दिखें थे अमित कुमार और 8 के दोपहर हुई घोटाले का मामला पर्दाफास ।
वही 8 अगस्त की सुबह फ़ेसबुक के अपनें वाल पर सुप्रभात एवं एक प्रवचन मैसेज पोस्ट करके पोस्ट करना बंद कर दिया हैं ।
वही अमित कुमार की पत्नी रजनी प्रिया उर्फ रजनी प्रिया की वाल भी 8 अगस्त से सूखा पड़ा हैं ।
इनको लेने रांची से सफेद रंग की बिना नंबर वाली इनोवा गाड़ी छह अगस्त की रात करीब 2.30 बजे आई थी. और सुबह पांच बजे दोनों यहां से सपरिवार निकल लिए. इनदोनों के जाते ही अगले दिन यानी 8 अगस्त को सृजन घोटाला का पर्दाफास हुआ था. सवाल यह सामने आ रहा है कि आखिर इसकी भनक इनको कैसे लगी.
मनोरमा देवी को नहीं था ससुराल पसंद , पैतृक संपत्ति के अलावे गोसाईं गाँव में कुछ नहीं
Gosaingaonsamachar
गोपालपुर : करोडों रुपये के सृजन घोटाले के उजागर होने के बाद गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव के ग्रामीण अपने को शर्मसार महसूस कर रहे हैं. बताते चलें कि सृजन की कर्त्ता धर्त्ता स्व मनोरमा देवी का ससुराल गोसाईंगाँव है. हालाँकि ससुराल से उनको कभी लगाव नहीं रहा है. सरपंच सियाशरण यादव कहते हैं कि घोटाले के उजागर होने के बाद ही हमलोगों को जानकारी मिली कि मेरे गाँव की बहू द्वारा इतनी बडी संस्था संचालित हो रही थी.
उन्हौंने बताया कि मनोरमा देवी के ससुर स्व बांके बिहारी लाल सबौर कृषि कालेज में प्रोफेसर थे. प्रोफेसर पिता के पुत्र अवधेश लाल कृषि वैञानिक थे. ग्रामीणों के अनुसार अनसंधान के दौरान ही प्रयोगशाला में अवधेश लाल की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि गोसाईंगाँव में पैतृक संपत्ति के अलावे इन लोगों का कुछ भी नहीं है.
पिछले वर्ष गंगा नदी की भयंकर बाढ के बाद मनोरमा देवी ने गाँव के बाढ पीडितों के बीच कपडे का वितरण किया था. मनोरमा देवी की मृत्यु के बाद इस वर्ष उसके बेटे व बहू ने गोसाईंगाँव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गाँव के लोगों को अपने एसडीओ से किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी थी. लेकिन एनजीओ के नाम पर करोडो रुपये के घोटाले के उजागर होने पर गाँव के लोग अपने को शर्मसार महसूस कर रहे हैं. शनिवार को सीबीआई द्वारा छापेमारी करने की जानकारी ग्रामीणों ने दी.
बुधवार, 30 अगस्त 2017
खत्म हुआ इंतजार, सितंबार माह के प्रथम सप्ताह में जारी होगा टीईटी का रिजल्ट
पटना :
बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है।
रिजल्ट की जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट (www.bsebonline.net) और एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
बता दें कि 23 जुलाई को सूबे के 348 केंद्रों पर टीईटी आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने के लिए 2,43,459 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
पेपर वन में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोनों पेपर की परीक्षा में 12,702 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
सोमवार, 28 अगस्त 2017
नवगछिया : विसर्जन कांड के सभी नौ के शव को रखकर NH31 किया जाम, 4 लाख का मुआवजा की घोषणा के बाद टूटा जाम
Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के सहायक थाना झंडापुर अंतर्गत
मड़वा चौक के पोखर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान लगभग एक दर्जन बच्चों के डूबने की घटना के बाद रविवार रात्रि ही सभी 9 युवकों का शव बरामद किया गया था ।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने 9 युवक की लाश NH31 पर रखकर सड़क जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉ आदित्य प्रकाश , अपनें पूरी टीम के साथ स्थल पर पहुंचें ।
मौके पर पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन , पूर्व विधायक ई० शैलेंद्र सहित कई स्थानीय नेता पहुँच कर भीड़ को समझाया बुझाया ।
मगर ग्रामीण 10 लाख रुपये की मुआवजा मांगनें की रट लगाए थे ।
बाद में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी नें सभी मृतक के परिजन को 4- 4 लाख आज संध्या ही देनें के लिखित आश्वासन देनें के बाद जाम से हटाया गया । पोस्टमाटम के बाद शव परिजन को सौप दिया गया हैं ।
बताते चलें कि इस हादसे में सभी बच्चे एक ही गांव कोरचक्का ( धर्मपुररत्ती) के हैं। जिन्होंने गांव में गणेश जी की एक छोटी प्रतिमा स्थापित की थी। उसके विसर्जन के दौरान कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था। जिसकी वजह से यह घटना हो गयी। नवगछिया में भी तीन साल पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गौतम कुमार नामक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी।
इस प्रतिमा विसर्जन हादसे के दौरान मरने वाले सभी बच्चे जयरामपुर पंचायत के एक ही गांव कोरचक्का के हैं। जिनमें से दो बच्चे छोटू कुमार और बिट्टू कुमार दोनों सहोदर भाई थे। जबकि राहुल कुमार अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था।
मृतकों की सूची
1 छोटू कुमार (10 वर्ष) पिता विवेका सिंह
2 बिट्टू कुमार (15 वर्ष) पिता विवेका सिंह
3 राहुल कुमार (14 वर्ष) पिता बबलू कहार
4 सौरभ कुमार (15 वर्ष) पिता संजय सिंह
5 निरंजन यादव (16 वर्ष) पिता शिवनंदन यादव
6 अंकेश कुमार पिता उमेश कहार
7 सौरभ कुमार पिता एतवारी साह
8 ननकू कुमार पिता मुकुंद साह
9 विशाल कुमार पिता विजय सिंह
रविवार, 27 अगस्त 2017
नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्तदान
Gosaingaonsamachar
मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया जागृति(महिला शाखा)द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया।इस शिविर की मुख्य बात महिलाओं द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता थी।शाखा की महिला सदस्यों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।मूसलाधार बारिश भी रक्तवीर के हौसले को डिगा न सके।मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और जागृति नवगछिया के सभी सदस्य मौजूद थे।शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त संग्रह की जानकारी मिली है।
नवगछिया : कड़ी सुरक्षा के बीच गणपति बप्पा को लोगों ने नम आँखों से किया विदा
Gosaingaonsamachar
नवगछिया सत्यनारायण मंदिर विगत तीन दिनों से चल रहे गणेश पूजनोत्सव कार्यक्रम रविवार की सुबह पंडित सुरेन्द्र नाथ मिश्र के द्वारा हवन के साथ संपन्न किया गया.
हवन में बड़ी संख्या में स्थनीय लोगो ने भाग लिया और आरती के बाद विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर नवगछिया बाजार में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जो काफी रोमांचक रहा.
फिर गणेश जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. गाजे बाजे और डीजे की धुन पर युवा धीरकते नजर आये किमिटी से रवि शर्मा ने बताया कि शहर के गौशाला के परिसर में स्थित पोखर में नम आँखों से गणेश जी को अंतिम विदाई दी गयी. इस अवसर पर रवि शर्मा, अशोक केडिया, अतन सिंह, रतन सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, शम्भू, गोलू और मोहन पोद्दार थे.
नारायणपुर : मोटर बाइक के धक्के से बच्ची की मौत
Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायनपुर के मधुरापुर शर्मा टोला के पास मधुरापुर के जितेन्द्र यादव बाइकसवार के धक्के से मधुरापुर के प्रमोद शर्मा की पुत्री नेहा कु (5साल) की मौके पर मौत बाइक जप्त, चालक फरार।
नवगछिया: NH31 संतोष धर्मकांटा के पास पलटी टेम्पू , युवक घायल
Gosaingaonsamachar
नवगछिया संतोष धर्मकांटा के समीप टेम्पु पलटने से एक युवक घायल । घायलो को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया।
घायल खरीक प्रखंड के अठनिया गॉव के हैं ।