कुल पाठक

शनिवार, 12 जनवरी 2019

नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच ने जरूरतमंद को कम्बल बाँटा


मारवाड़ी युवा मंच का है यह सपना- हर दर्द पराया है अपना,को चरितार्थ करते हुए जैसे ही ठंड की दस्तक बढ़ी ठंड में ठिठुरते,नि: सहाय,बेबस लोगों के लिए मध्य रात्रि में मंच के जुझारू सदस्य कंबल लेकर नवगछिया नगर पंचायत के गली मोहल्लों एवं स्टेशनों को निकले।इस दौरान युवा साथी को जो भी जरूरतमंद मिला उसे कंबल देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस क्रम मैं सदस्य सुनील केडिया के द्वारा एक जरूरतमंद को भूख से विचलित देख खाना भी खिलाएगा।इस दौरान मंच शाखा सचिव चेतन मुनका ने यह जानकारी दी की यह कम्बल वितरण का आज पहला चरण था।हम नवगछिया सदस्यगण कल पुनः इस नरसेवा कार्य हेतु तैयार है।जिसके तहत रात्रि को सभी साथी फिर  नवगछिया NH31,मकन्दपुर चौक,स्टेशन एवं अन्य कई जगह जाकर जरूरतमंद को यह सेवा प्रदान करेंगीं। इस सेवा कार्य मे नगर के लोगों के साथ-साथ मंच के युवा साथी वरुण केजरीवाल,शम्भू सर्राफ,पारस खेमका,सुनील केडिया का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।


नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार रूप से बतलाया वही विद्यालय की प्राचार्या जरीन बहाव में विवेकानंद के जीवन से शिक्षा ले कर अपने जीवन को उपयोगी बनाने की बातें कही.

 मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू शिक्षक सुरेश सिंह रुकमणी कुमारी अमित कुमार रतन कुमार अजीत कुमार पंकज कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका ने उपस्थित थे .

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

नारायणपुर : जीविका में कार्यशाला का आयोजन


नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट ✍

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के जीविका कार्यालय में शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ग्रामीण कौशल विकास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं का एक कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया। वही रीवेल ट्रेनिंग एसोसिएट के तरफ से रिशर्व कुमार एवं प्रियतेस कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत तीन माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने एवं यूनिफॉर्म तक की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। जबकि प्रशिक्षण के बाद उनका प्लेसमेंट कराया जाएगा। इस मौके पर जीविका की तरफ से क्षेत्रीय समन्वयक उत्मानन्द भारती, सामुदायिक समन्वयक अनिल कुमार,धर्मेंद्र शर्मा, कार्यालय सहायक मनोज कुमार रजक, रवि कुमार एवं जीविका कर्मी गौतम कुमार, भरत कुमार, आदि उपस्थित थे ।

नारायणपुर से मुंगेर के लिये मेमो ट्रेन चलाया जाय-कुंदन यादव  डीआरयूसीसी की बैठक में कई समस्या को रखा गया


नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
नारायणपुर(नवगछिया)- शुक्रवार को सोनपुर रेलमंडल कार्यालय सभाकक्ष में सोनपुर रेलमंडल के तृतीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा  की अध्यक्षता में हुई।जिसमे सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने कटरिया, नवगछिया, खरीक, बगड़ी हाल्ट, बिहपुर, नारायणपुर एवं गौछारी स्टेशनों के विभिन्न समस्याओं को रखा।श्री कुंदन ने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर तीस बेड का विश्रामालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 2 नं प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी, छावनी, स्टेशन के दोनों तरफ पहुंचपथ तथा पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय। कटरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, शौचालय तथा खरीक स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, शेड, स्टेशन पहुंच पथ, शौचालय, फुटओवर ब्रिज, पटना जाने के लिए मेल एक्सप्रेस  15713/14 एवं दिल्ली के लिए 15483/84 का ठहराव किया जाय। बगड़ी हाल्ट पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव किया जाय।थाना बिहपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, गरीब नवाज़ एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय।नारायणपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 2 का ऊँचीकरण, प्लेटफार्म नं 1,2 पर हटनुमा शेड का निर्माण, कैटरिंग स्टॉल एवं सुधा स्टॉल, सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, अर्द्ध निर्मित फुटओवर ब्रिज की सीघ्र निर्माण, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, वेटिंग रूम की सुविधा, अम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव तथा सभी मेल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय।
गौछारी स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस 15713/14 तथा 15483/84 का ठहराव। कटिहार से मुंगेर के लिए एक जोड़ी मेमो ट्रेन चलाया जाय। बरौनी से कटिहार के बीच जो मेमो ट्रेन चलाया जा रहा है उसमें शौचालय की व्यवस्था किया जाये। आपातकालीन कोटा आवंटन दिया जाय। उपरोक्त आदि माँगों को प्रमुख रुप से श्री कुंदन ने बैठक में उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सोनपुर अखिलेश कुमार पांडे उपस्थित थे।


गुरुवार, 10 जनवरी 2019


*राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन में बिहार को काँस्य पदक
* इस पूरे प्रतियोगिता में छाई रही भागलपुर की निधि
नेलोर ( आन्ध्र प्रदेश ) में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में बिहार ने महाराष्ट्र को 35-24,35-22 से पराजित कर काँस्य पदक पर कब्जा किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार टीम के प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर के हबाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार के बालिका खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला किया। पहले सेट में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार सर्विस व रिटर्निंग के सहारे कई महत्वपूर्ण अंक अर्जित करते हुए 35-24 से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में भी शानदार टेपिंग व ब्लॉकिंग के सहारे महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर विपक्षी टीम पर दबदबा कायम रखते हुए 35-22 से जीत लिया। इस तरह लगातार दो सेटों में महाराष्ट्र को पराजित किया।इस जीत में बिहार की ओर से काजल,मुस्कान,गीता,पूजा,निधी व रुपाली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान आंध्र प्रदेश से कड़ी टक्कर लेने के बाद बिहार की टीम 35-24,35-22 से हार गयी। अन्य वर्गों में बिहार की बालक व बालिका टीमों ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।


             बिहार बालिका बॉल बैडमिंटन टीम ( अंडर-14 ) को राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में काँस्य पदक प्राप्त होने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह बिष्ट, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव आशीष कुमार सिन्हा,वरीय क्रीडा कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बॉल बैडमिंटन खेल के संयोजक-सह-उपाधीक्षक शरीरिक शिक्षा जमुई परिमल कुमार,जिला खेल पदाधिकारी पटना संजय कुमार सिंह, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता,राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह,प्रशिक्षक सुधीर कुमार, अमर कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, विकाश कुमार, संगीता कुमारी ने टीम के खिलाड़ियों व प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर को बधाई दी है।

नवगछिया : तेतरी पकरा हाई स्कूल में आयोजित क्रिकेट मैच में हरनाथचक बना विजेता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पकरा हाई स्कूल के मैदान में जय माँ दुर्गे तेतरी टूर्नामेंट क्लब द्वारा  टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत समिति सुभाष राय एवं मुखिया रबीन्द्र दास ने किया ।

मोके पर ही ग्रामीण आधिकारी द्वारा एवं NTCT school के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गा कर मैच प्रारंभ किया गया ।

इस टूर्नामेंट में 10 टीमों का मैच  खेला जाएगा। पहला मैच हरनाथचक v/s खरीक के बीच खेला गया जिसमें टॉस हरनाथचक ने जीता तथा पहले मैच खेलते हुए 167 रन का लक्ष्य रखा। वही खरीक दूसरी पाली में खेलते हुए 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच का कॉमेंट्री कुमार मयंक, दीपक कुमार, अजय कश्यप ने किया ।

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के लापरवाही के वजह से प्रसूता महिला की हुई मौत

Gosaingaon Samachar
नगरह पंचायत के बिंद टोली टोला निवासी  महिला रंजू देवी पति कन्हैया कुमार  जो प्रसूता थी , बच्चे का प्रसव कराने नवगछिया अस्पताल पहुँची , डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत के मुह में चली गयी ।


बताया जाता कि सुबह 9 बजे अस्पताल पहुँची महिला को एक सुई दी गयी थी , सुई के बाद प्रसव पीड़ा से लगभग 1 घंटे तक तड़पती रही महिला ने आखिरकार दम तोड़ दिया । परिजनों की मानें तो परिजनों का कहना है कि सुई देने के बाद ही महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी लगभग एक घंटा तक अस्पताल के बाहर वह दर्द से कराहती रही लेकिन अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उसे देखने नहीं आया जब हालत काफी बिगड़ गई तो उसे मायागंज रेफर कर दिया गया परिजनों का कहना है कि महिला की मौत अस्पताल में ही हो गई थी डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई ।


ज्ञात हो कि नवगछिया अस्पताल अभी डॉक्टर और कर्मचारी की कमी की मार से जूझ रहा है यहां की व्यवस्था काफी दयनीय है साधारण जख्मी या अन्य छोटी भी बीमारी होने पर सीधा रेफर कर दिया जाता है सड़क दुर्घटना या अन्य कहीं किसी दुर्घटना में आए लगभग मरीज को मायागंज रेफर कर दिया जाता है जिसके कारण अस्पताल का नाम रेफरल अस्पताल हो गया है अस्पताल की लापरवाही के कारण एक प्रसूता की जान चली गई

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के अठासी लोगों को दिया गया पीला राशन कार्ड

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती , नारायणपुर
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में सिंहपुर पूरब पंचायत के अठासी लोगों को पीला राशन कार्ड  वितरण किया गया। मौके पर उपमुखिया पंकज गुप्ता, विकास मित्र ध्रुव दास धीरज कुमार थे।

जेपी कॉलेज नारायणपुर में बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा सोलह जनवरी से


राजेश भारती , नारायणपुर 
------------------------
 बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा जेपी कॉलेज नारायणपुर (नवगछिया) में सोलह जनवरी से चौबीस जनवरी तक होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल ने बताया की  छात्रों सुविधा के लिये कॉलेज के सूचनापट्ट पर  कार्यक्रम चस्पा दिया गया है। श्री मंडल ने बताया कि सत्र 2017-19 के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा दो पाली में देनी है। पहली पाली  सुबह नौ बजकर पैंतालीस मिनट से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजकर पैतालिस मिनट से शाम पाँच बजे तक होगा। भौतिक और रसायन विज्ञान के छात्रों को ए से एम ग्रुप तक तथा जीव विज्ञान के छात्रों को एन से क्यू ग्रुप में क्रमांकवार बांटा गया है। मनोविज्ञान के छात्रों को एक से छह तक के ग्रुप में क्रमांकवार  बांटा गया है।


बुधवार, 9 जनवरी 2019

नवगछिया : जनता दल (यूनाइटेड) व्यवसायी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बनाएं गए अंकुश कुमार केडिया

Gosaingaon Samachar

आज जनता दल (यूनाइटेड) व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पंसारी के द्वारा नगर अध्यक्ष के पद पर अंकुश कुमार केडिया को मनोनीत किया गया जिससे सम्बंधित पत्र जिला संजोजक मुन्ना भगत एवम व्यव्सायी प्रकोष्ठ के सदस्यगण की मौजूदगी में सौंपा गया।

नारायणपुर : पसमा अभियान में सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर , राजेश भारती 
पुलिस जिला नवगछिया के पीएचसी नारायणपुर में  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया।जिसमें आशाटोल की रानी देवी के शरीर में  खून की कमी एक को खून की पाया गया।जिसे आवश्य दवाई दी गई। सोनम, सरिता, नूतन, जुलेखा, रीता, पूनम का स्वास्थ्य जांच करके आवश्यक दवाई दिया गया। अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी के साथस्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, मो वली,एएनएम शबनम, किरण,पूजा,अनिमेष झा, ब्रजेश कुमार, आरती कुमारी, सौरभ कुमार ने सहयोग किया।
----------------------------------------
आशा की हड़ताल समाप्त
नारायणपुर:सरकार से बारह सूत्री माँग को पूरा करवाने के लिए दस दिनों से जारी बिहार आशा कार्यकर्ता संघ का हड़ताल समाप्त हुआ।हड़ताल समाप्त होने पर आशा ने पीएचसी के कार्य में सहयोग किया।


पसमा अभियान में सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच

नारायणपुर , राजेश भारती ,09-01-2019
पुलिस जिला नवगछिया के पीएचसी नारायणपुर में  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया।जिसमें आशाटोल की रानी देवी के शरीर में  खून की कमी एक को खून की पाया गया।जिसे आवश्य दवाई दी गई। सोनम, सरिता, नूतन, जुलेखा, रीता, पूनम का स्वास्थ्य जांच करके आवश्यक दवाई दिया गया। अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी के साथस्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, मो वली,एएनएम शबनम, किरण,पूजा,अनिमेष झा, ब्रजेश कुमार, आरती कुमारी, सौरभ कुमार ने सहयोग किया।
----------------------------------------
आशा की हड़ताल समाप्त
नारायणपुर:सरकार से बारह सूत्री माँग को पूरा करवाने के लिए दस दिनों से जारी बिहार आशा कार्यकर्ता संघ का हड़ताल समाप्त हुआ।हड़ताल समाप्त होने पर आशा ने पीएचसी के कार्य में सहयोग किया।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

ख़ुशख़बरी : दिल्ली जाने के लिए भागलपुर से लग्जरी वॉल्वो बस, सर्विस हो गयी प्रारंभ

Gosaingaon Samachar

भागलपुर से दिल्ली की ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तो टेंशन नहीं लें। यात्रियों की मांग को देखते हुए सोमवार से भागलपुर से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा डिक्शन मोड़ बस पड़ाव से शुरू कर दी गई है। पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। अंगिका टूर एंड ट्रैवल्स की यह बस नवगछिया, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी


, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। भागलपुर से दिल्ली का सफर 24 घंटे में पूरा होगा। बस संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि इस लग्जरी बस में यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। इसमें 12 स्लीपर और 52 सीटिंग है। स्लीपर के लिए दिल्ली तक का किराया 1400 और सीटिंग के लिए 1200 रुपये निर्धारित है। सभी यात्रियों को बीमा सुविधा भी दी जाएगी।



सोमवार और गुरुवार को चलेगी

भागलपुर से यह बस सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार दोपहर 12 बजे खुलेगी। वह अगले दिन शाम को दिल्ली पहुंचेगी। बस में टॉयलेट की भी सुविधा है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

ऑनलाइन भी टिकटों की होगी बुकिंग

नई बस सेवा का लाभ यात्री ऑनलाइन टिकट कटाकर भी उठा सकते हैं। अभी यह व्यवस्था लागू नहीं है लेकिन जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दिया जाएगा।

एकबार में 64 यात्री कर सकेंगे सफर

इस बस से एक बार में 64 यात्री सफर कर सकेंगे। इनमें सभी सीटें आरामदायक होंगी। यात्रियों को सफर के दौरान सड़क पर छोटे-छोटे गढ्ढ़े का अनुभव नहीं होगा। गर्मी में एसी और ठंड के दिनों में ब्लोअर की सुविधा दी जाएगी।