कुल पाठक

रविवार, 24 मार्च 2019

नारायणपुर : टीबी अब लाईलाज नहीं : सुभाष विद्यार्थी

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)टीबी एक बैक्ट्रिया जनित संक्रमित बीमारी है । चार सप्ताह से खाँसी और बुखार रहना इस रोग का प्रारंभिक लक्षण है । उक्त बातें विश्व टीबी दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित " टी बी अब लाइलाज बीमारी नहीं "विषयक कार्यशाला में  इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस गंगाघाट नारायणपुर के प्रांगण में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का अभाव, ज्यादा दिनों तक बुखार एवं खाँसी होना , अत्यधिक मैथुन आदि से शारीरिक दुर्बलता , नशीली चीजों खासकर गाँजे का सेवन आदि से यह रोग होता है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि इस बीमारी का सीधा संबंध दैनिक रहन सहन एवं दिन चर्या से है इससे बचने का एकमात्र उपाय है नियमित संतुलित आहार और संयमित विहार पर विशेष ध्यान देना । डॉ रमेश नें कहा कि पूर्व की तरह टी बी लाइलाज नहीं है । हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इसके लिए मुफ्त में दवाई एवं जाँच की व्यवस्था  है । डॉ सुधांशु नें कहा कि उचित खानपान के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाई  शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जिससे ऐसे घातक बीमारी से हम बच सकते हैं और टी बी हो जाने पर लापरवाही न बरत कर समुचित इलाज कराना चाहिए । इस अवसर पर डॉ श्रवण , डॉ शिवराज , डॉ हरि प्रसाद आदि चिकित्सकों ने लोगों को टी बी रोग के प्रति जागरूक किया ।

शनिवार, 23 मार्च 2019

नारायणपुर में आग लगने से  दर्जनभर  घर जला दस लाख का नुकसान चूल्हे की चिंगारी से जला सात घर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)शनिवार को प्रखंड के दो पंचायत बैकठपुर दूधेला  पंचायत के  वार्ड संख्या नौ के कोदराभित्ता गाँव  में  करीब एक बजे दिन में चूल्हे की चिंगारी से सात घर जलकर  राख हो गया व नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या तेरह में शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे आग लगने से पाँच घर के साथ ट्रैक्टर, थ्रेसर जला। पाँच भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार बैकठपुर दूधेला पंचायत मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि सभी लोग घर को बंद करके मजदूरी के लिये लोगों के खेतों में फसल की कटाई करने गया था। कारी देवी भी फसल की कटनी करने घर से गई थी। वह घर में खाना पकाने के बाद चूल्हे की आग को पानी देकर बुझाना भूल गई। घर से जाने के बाद उसे  याद नहीं  रहा कि चूल्हा में पानी देना भूल गई है। वह खेतों में फसल कटाई का काम करने लगी। दोपहर में तेज हवा से चूल्हे की चिंगारी ने आग का रूप लिया। देखते हीं देखते कारी देवी, उपेंद्र मंडल, उदय मंडल, राजेंद्र मंडल, छोटेलाल मंडल,लुखो मंडल, महेश्वर मंडल मांगो मंडल के घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगों के कठिन प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने कैलू मंडल के बोरिंग से,लोगों के चापाकल से आग पर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पाया। इस बीच महेश्वर मंडल के घर में रखा नकद सत्तर हजार, छोटेलाल मंडल के घर में रखा नकदी, कारी देवी की दो बकरी जल गई। मुखिया अरविंद मंडल ने दमकल को फोन किया था लेकिन रास्ता दुर्गम होने से दमकल नहीं पहुंच सका। मुखिया ने  निजी तौर पर पीड़ित परिवार को पाँच - पांच किलो व शक्कर दिया गया।जबकि  डीलर से प्रत्येक परिवार को बीस- बीस किलो चावल मिलेगा। प्रत्यक्षदर्शी सुबोध मंडल ने बताया कि तेज  हवा के कारण आधा घंटा में सबकुछ जल गया।किसी के घर में कुछ नहीं बचा। आग से नुकसान का आकलन किया जाये तो नकदी, जेवरात सहित तीन लाख का नुकसान हुआ। नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड  संख्या तेरह के लक्ष्मीपुर गाँव में शनिवार रात्रि करीब नौ बजे आग लगने से विवेकानंद उर्फ बौकू कुंवर का घर, महिंद्रा 575 ट्रैक्टर ,थ्रेसर जल गया। शंकर कुंवर की पांच भैंस भी बुरी तरह झुलस गया। जबकि मुरारी कुंवर, बबलू कुंवर, कन्हाय कुंवर का भी घर जला। पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना मिश्रा ने बताया की दो लोगों का आंशिक घर भी जला है। मुन्ना मिश्रा द्वारा  समय पर दमकल की  गाड़ी मंगाई गई।तब आग पर काबू  पाया गया। झुलसे भैंस का ईलाज निजी डॉक्टर द्वारा करवाया गया। सीओ रामजपी पासवान ने कहा की पीड़ितों को सरकारी सहायता दी जाएगी।




शुक्रवार, 22 मार्च 2019

नारायणपुर : आग से दो घर जला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के बलाहा, बैकठपुर दूधेला में आग लगने से दो घर जला। बलाहा में  गुरुवार की दोपहर अशोक वाटिका के पास राजेश शर्मा का घर  जला।जिसमें करीब पचीस हजार की  क्षति हुई। लोगों के प्रयास से आग पर  तुरत काबू पाया गया। सूचना पर भवानीपुर पुलिस व दमकल की गाड़ी भी आ गई थी। बैकठपुर दूधेला गाँव में  गुरुवार की रात्रि करीब बारह बजे कटावपीड़ित नेबो मंडल के प्लास्टिक से बने घर में  अचानक आग लगा।आग लगने पर नेबो व  उसकी पत्नी  साबो देवी अपने साथ दो बच्चों को लेकर घर से भागी तो बच्चे की जान बच सकी। लेकिन घर के खूटे में बंधी दो बकरी सहित बीस हजार का सामान जला।



बुधवार, 20 मार्च 2019

⚡अश्लील संदेश भेजना पड़ा महंगा ⚡दुर्गेश यादव पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज ⚡व्हाट्सएपएप्प पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना महंगा पड़ा  ⚡आ गया कानूनी दायरे में

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतगर्त भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नारायणपुर वासी दुर्गेश यादव उर्फ सोनू पर आर्म्स एक्ट का मामला  भवानीपुर ओपी में दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुये भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की दुर्गेश ने जेपी कॉलेज नारायणपुर ग्रुप में अश्लील बातों के साथ गाली गलौज लिखकर किसी व्यक्ति को  वायरल किया था। जान मारने की धमकी देते हुए हाथ में पिस्टल के साथ फोटो भी  साझा किया है।जिसका साक्ष्य पुलिस के पास है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है। दुर्गेश बिना सोचे समझे व्हाट्सएप हो या फेसबुक पर कमेंट करने का आदि है। लोगों द्वारा समझाने पर भी नहीं समझता है। ऐसा हीं कुछ जेपी कॉलेज ग्रुप नारायणपुर में हुआ।दुर्गेश और ग्रुप के एक सदस्य के बीच राजनीतिक बहस शुरू हुआ जो गाली गलौज और जान मारने की धमकी तक पहुँच गया। दुर्गेश को ग्रुप के सदस्यों ने संदेश लिखकर शांत रहने का आग्रह किया लेकिन वह नहीं माना। लगातार ग्रुप में बहस होता रहा। धीरे- धीरे ग्रुप का माहौल गरम होने लगा तो कुछ सदस्यों ने ग्रुप छोड़ दिया। लेकिन अब ग्रुप में  दुर्गेश गाली - गलौज व धमकी भी देने लगा था। इस बीच धमकी को उसने एक फोटो के साथ ग्रुप में साझा किया जिसमें उसके हाथ में पिस्टल दिख रहा है। इतना हीं नहीं पिस्टल वाली एक के बाद दूसरा भी तुरत फोटो साझा कर दिया। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो भवानीपुर पुलिस  दुर्गेश की खोज में उसके घर पर भी गई लेकिन वह घर पर नहीं था। इस तरह का फोटो साझा करने के बारे में भवानीपुर पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले में आगे की कार्यवाही पुलिस के अनुसंधान पर निर्भर है ।



मंगलवार, 19 मार्च 2019

26 मार्च 2019 मंगलवार को आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से भागलपुर समाहरणालय में करेंगें नामांकन दाखिल

Gosaingaon Samachar

26 मार्च 2019 रोज मंगलवार को आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से भागलपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल करेंगे  जिसके बाबत राजेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप व लोगों से मिलकर अपने नामांकन समारोह में लोगों को भागलपुर समाहरणालय उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है ।


नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकंदपुर नवगछिया मे होली मिलन समारोह का आयोजन

Gosaingaon Samachar
तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकंदपुर नवगछिया मे होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं  ने मिलकर  कर कार्यक्रम  में हिस्सा लिया
   इस कार्यक्रम में तेजस्वी किड्स प्ले के बच्चों ने भी पूरे उमंग देखा गया इसमें छात्र-छात्रा मोनू, नितिन,प्रियेन्दु, तेजस्वी, प्रशांत, विशाल, आर्यन, वैभव,लव ,अंशु, सरस्वती, शिवानी, सारिका, गोविंद, अंकित,  आदित्य,  एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सुकेश चौधरी भुवन कुमार  प्रेरणा कुमारी वंदना कुमारी जुली झा अभिलाषा कुमारी बेबी देवी सरिता कुमारी कुमारी मौजूद थे।



नारायणपुर : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर: (नवगछिया)प्रखंड के भवानीपुर  थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आरपीएसएफ जवानों के साथ थानाक्षेत्र के  मधुरापुर, गनोल, नवटोलिया में लोकसभा चुनाव को लेकर फ़्लैग मार्च किया।

नारायणपुर : तीन मामलों में वांछित आरोपी गिरप्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
  
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र से नारायणपुर के मो  गज्जो को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की यह तीन मामलों में वांछित था।जिसकी नपुलिस को तलाश थी। इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।


सोमवार, 18 मार्च 2019

भागलपुर-नवगछिया और भागलपुर-हंसडीहा सड़क को मिला एनएच का दर्जा

Gosaingaon Samachar
 भागलपुर-हसडीहा स्टेट हाइवे और भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल सेतु पहुंच पथ को पूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) का दर्जा मिल गया है।
18 फरवरी 2019 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक भागलपुर-हसडीहा एनएच संख्या-133ई और सेतु पहुंच पथ एनएच संख्या-131बी है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामसकल सिंह ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक सड़क एनएच विभाग को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

इसके बाद सेतु और सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी एनएच विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि भागलपुर-हसडीहा सड़क फोरलेन बनेगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। छह-सात माह में भू-अर्जन की कार्रवाई पूरी होने की उम्मीद है।


नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित बसंत फुहार कवि सम्मेलन आयोजन में तालियों की बौछार

Gosaingaon Samachar

नवगछिया :नवगछिया बाल भारती स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा होली के मौके पर बसंत फुहार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन  नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष प्रीति देवी, जागृति महिला शाखा सचिव रिंकी शर्मा , नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव , सावित्री पब्लिक स्कूल के संचालक रामकुमार साहु , ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

 आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवि विनीत चौहान, गजेंद्र प्रियांशु , लटूरी लट्टू ,पीके धूत , पार्थ नवीन , डा.पूनम वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुऐ लोगों को खूब हंसाया । इस मौके पर स्वागतकर्ता सुभाष चंद्र वर्मा लोगो का अभिवादन कर रहे थे, कवि सम्मेलन में आने वाले आगंतुक और कवियों का सम्मान और टोपी प्रदान कर किया.

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन बसंतपुर में जहां कवियों ने हंसा हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया वहीं भारत के नामचीन कवि विनीत चौहान के निर्देशन में आधे दर्जन कवि ने जमकर समा बांधा मौके पर उपस्थित सैकड़ों भीड़ ने जहां कविता का  काफी आनंद लिया





नारायणपुर : बलाहा में मारपीट व छेड़खानी में दो गया जेल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

बलाहा में मारपीट व छेड़खानी में दो गया जेल
नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के बलाहा गाँव में मारपीट व छेड़खानी के मामले में भवानीपुर पुलिस ने बलराम पंडित, हरेराम पंडित को न्यायिक हिरासत में भेजा। इस बारे में बलाहा के दयानंद पंडित ने गाँव के बलराम पंडित, हरेराम पण्डित, परशुराम पंडित, अंतरयामी पंडित, प्रेमलता देवी, काजल देवी, शिरोमणि देवी के विरुद्ध आवेदन दिया है। मामले के बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की प्रथमिकी दर्ज कर  बलराम और हरेराम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

नारायणपुर : ज़बरदस्ती तोड़ा घर, मामला दर्ज दो गया जेल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के कुसहा गाँव में सरकारी जमीन पर बने घर को जबर्दस्ती मारपीट करके तोड़ दिया। इस बारे में गाँव के राजेश शर्मा ने पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, सत्तन शर्मा, महेश्वर शर्मा के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है। घटना के बारे में  वादी राजेश शर्मा ने बताया की सभी आरोपी ने मिलकर लाठी के बल पर घर तोड़ दिया। घर में रखा  सारा सामान तोड़ दिया।घर में रखा  रुपये  भी ले लिया ।मना करने पर गाली गलौज किया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके अनुसंधान  जारी कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी पिन्टू शर्मा, सुनील शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा।

नारायणपुर : ह्रदय गति रुकने से पुर्व सीआरसीसी सह प्रधानाध्यापक का निधन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय मोजमाबाद बालक के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह पुर्व सीआरसीसी प्रभाष दास का  सोमवार को बिधालय में कक्षा लेने के दौरान अचानक कुर्सी पर बैठने के दौरान गिरने पर ह्रदयगति रुकने से अचानक लगभग 10:30 बजे अटैक से निधन हो गया. विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार पंडित ने बताया कि बिधालय में कक्षा दौरान बेहोश होकर गिर परे.मौके पर शिक्षकों ने आनन फानन में इलाज के लिए उसे भालपुर भेजा  लेकिन रास्ते में बिहपुर के पास उसकी मौत हो गई .प्रधानाचार्य प्रभाष के निधन से शिक्षक समाज में शोक व्याप्त है.उनके निधन पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव,शिक्षक अभिमन्यू गोस्वामी,विनोद यादव,विनोद मंडल, मनोज कुमार यादव, आशीष झा,संजय झा सहित अन्य शिक्षकों ने उनके आवास पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया. पत्नी नीलम देवी का रो रो कर बुरा हाल है।