कुल पाठक

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

नारायणपुर : परीक्षा से एक छात्र निष्कासित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)जेपी कॉलेज नारायणपुर में स्नातक पार्ट वन, टू की परीक्षा चल रही है।जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि सोमवार को जीबी कॉलेज नवगछिया के पार्ट वन के एक छात्र को द्वितीय पाली अंग्रेजी विषय में नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया है। परीक्षा में 518 छात्र उपस्थित था जबकि बारह छात्र अनुपस्थित थे।


नारायणपुर : दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता समाप्त

Gosaingaon Samachar
 राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) :प्रखंड के बलाहा में दो दिवसीय भागलपुर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में दोनों पुल से विजय हुई किशनदासपुर और सबौर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।कबड्डी रविवार को देर रात तक चला। जिसमें किशनदासपुर की मंदिला कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेशम कुमारी ने अपने खेल का दमदार प्रदर्शन किया जिसमें अपने टीम के लिए 19 अंक प्राप्त किया। वहीं सबौर की टीम के तरफ से अंशिका भारती, ब्यूटी ब्यूटी कुमारी ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया किंतु अंतिम समय में 1 अंक गंवाकर 18 अंक पर ही सिमट गया। जबकि किसनदासपुर ने 19 अंक प्राप्त कर फाइनल मुकाबला में शील्ड पर कब्जा किया।

वहीं पुरुष वर्ग में सभी टीमों को पछाड़ते हुए सेवन स्टार क्लब नौगछिया ने बजरंगी टीम बलहा को फाइनल मुकाबले में 41 और 33 अंक हासिल करते हुए फाइनल मुकाबले में बलाहा टीम को परास्त किया । नौगछिया के तरफ से सत्यम कुमार, संजय हंसदा, सुमन के शानदार प्रदर्शन ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया और अपनी टीम को विजयी बनाया। जबकि बलाहा के तरफ से चितरंजन, हंसराज, सुमित ने भी काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अंत में वह पिछड़ गया और नौगछिया सेवन स्टार ने विजय हासिल की ।

 पुरुष वर्ग में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड हंसराज यादव बलाहा को और बेस्ट कैचर का अवॉर्ड महेश हांसदा नौगछिया को दिया गया । वहीं बालिका वर्ग में बेस्ट कैचर का अवार्ड ब्यूटी कुमारी को और बेस्ट रीडर का अवार्ड मंदिला कुमारी को दिया गया।

विजेता उपविजेता बेस्ट केचर बेस्ट रैडर का अवार्ड पंचायत की मुखिया सह मुख्य अतिथि तनिशी सिंह के करकमलों से दिया गया।

  मंच पर मौजूद भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह सकलदेव सिंह वार्ड सदस्य राजेश कुमार सरपंच बाबू साहब संजय मंडल शिक्षक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हंसराज यादव सुमित कुमार प्रेम कुमार प्रवीण कुमार चितरंजन कुमार अंकित कुमार सौरव कुमार सहित तमाम ग्रामीणों का सहयोग रहा । मौके पर मैच के सफल संचालन में कबड्डी संघ के ऑफिशियल में प्रशांत कुमार,  गोपाल कुमार, सूरज कुमार, मो मोसिम, सक्षम कुमार, कुमार दिलीप कुमार शर्मा आदि थे। मंच का संचालन व काॅमेंट्री गौरव कुमार ने किया।

  अंत में सबों का धन्यवाद मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार ने किया।उक्त आशय की जानकारी नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार ने दी।

 बताते चलें कि सेमीफाइनल में सेवन स्टार नौगछिया ने भागलपुर सदर को 29-27 से हराया वहीं पूर्वी में बजरंगी क्लब बलाहा ने एसईसी क्लब को 17 -25 से हराया।

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नववर्ष पर भंडारा आयोजित

Gosaingaon Samachar
नववर्ष पर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) :हिन्दी नववर्ष पर लोगों ने क्षेत्र में लोगों ने अपने अपने तरीक़े से मनाया।कहीं झांकी तो भवानीपुर गाँव के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में नववर्ष पर भंडारा आयोजित कर लोगों को भोजन कराया गया। भंडारा कार्यक्रम में आचार्य रिंकेश कुमार, रतन कुमार आर्यन,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार, अमर प्रताप, अशोक सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक सनातन सिंह, गोपाल सिंह रितेश सिंह आदि थे।


नारायणपुर में भागलपुर जिला स्तरीय महिला, पुरुष दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Gosaingaon Samachar
खेल पर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर  (नवगछिया)आज भागलपुर जिला स्तरीय महिला, पुरुष दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पहाड़पुर बनाम बजरंगी टीम बलहा के बीच हुआ । जिसमें बजरंगी टीम बलहा 17-40 से विजय हुआ।
दो दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के मुखिया तनीसी सिंह ने किया। जबकि मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रमेश शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव , पंचायत समिति बाबू साहब, राजेश पंडित, वार्ड सदस्य राजेश शर्मा और अन्य गणमान्य  थे। भागलपुर जिला कबड्डी संघ की देखरेख में चल रही इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 19 टीम जबकि महिला वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया है।आज  खेले गए मैच में श्रीपुर को नवगछिया ने 26-47 पराजित किया । एस. सी.सी  ने बजरंगी टीम बलहा बी को 31-16 से हराया वही के सी सी किसनदासपुर ने 42-28 से मकंदपुर को हराया ।
फाइनल रविवार को होगा।
उक्त आश्य की जानकारी नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार यादव ने दी।
महिला कबड्डी का एक मैच हुआ जिसमें पहाड़पुर ने नारायणपुर को 13-11 अंको से हराया ।



नारायणपुर : महवागढ से निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

Gosaingaon Samachar
धार्मिक आयोजन पर वरीय पत्रकार राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के प्रसिद्ध महवागढ स्थित सिद्ध पीठ चैती दुर्गा मंन्दिर से शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहली पुजा के अवसर पर 501 कुंआरी कन्या व नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. नारायणपुर,मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण कर चकरामी बलाहा गंगा घाट से कलश में जल भर कर पुनः मंन्दिर परिसर में कलश को स्थापित किया गया.आयोजन समिति के मेला अध्यक्ष भवेश शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन एक पुजा से नवरात्र तक किया जाएगा. मौके पर मुखिया इशो यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मणिक शर्मा, उदय शर्मा, भोला दास,पंचायत समिति शंकर शर्मा,सरपंच अमित कुमार, सुधांशु कुमार,प्रमोद शर्मा ,नागे महंथ सहित सैकड़ौ महिला पुरुष मौजूद थे.



नवगछिया : 452 अंक लाकर बालक वर्ग में अभिषेक बालिका वर्ग में तन्नु 439 अंक लाकर बने प्रखंड टॉपर

Gosaingaon Samachar
Education पर राजेश भारती की ख़बर

 नारायणपुर - मैट्रिक परीक्षा में उच्च बिधालय नारायणपुर से 452 अंक लाकर अभिषेक ऑनंद प्रखंड टॉपर रहा.बालिका वर्ग में शिवधारी सुखदेव उच्च बिधालय मौजमा गनौल से तन्नु कुमारी 439 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी.वहीं एल एन बी जे बालिका उच्च बिधालय भ्रमरपुर से साक्षी कुमारी 434 अंक लाकर बिधालय टॉपर बनी.जबकि नारायणपुर हाईस्कूल में बालिका वर्ग में भावना 410 अंक लाकर टॉपर बनी.प्रखंड टॉपर बने छात्र शाहपुर चौहद्दी निवासी जयप्रकाश गुप्ता व संगीता देवी के पुत्र अभिषेक ऑनंद एवं गनौल निवासी रामबालक मिश्रा व लुसी देवी की पुत्री  पढलिखकर डाक्टर बनना चाहती है और श्रेय मम्मी पापा के साथ ही शिक्षक को बताया वहीं भ्रमरपुर बालिका उच्च बिधालय की टॉपर बनी छात्रा नगड़पारा निवासी कृष्ण कुमार सिंह व मिलन देवी की पुत्री साक्षी कुमारी पढलिखकर फैशन डिजाइनर बनना चाहती है तो हाई स्कूल नारायणपुर से बालिका वर्ग में टॉपर बनी छात्रा बलाहा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू यादव व अन्नपुर्णा देवी की पुत्री भावना अफसर बिटिया बनना चाहती है श्रेय मम्मी पापा के साथ ही शिक्षकों को दिया.प्रखंड टॉपर व बिधालय टॉपर बनने पर परिजनों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियॉ बॉटी.वहीं जिलापार्षद उषा मिश्रा, प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव, प्रधानाचार्य शिवेश झा,डा.कुमार चंदन, दिलीप साह,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया इशो यादव,मुखिया बबिता देवी, मुखिया तनीशी सिंह, मुखिया बेबी देवी, मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा,मो.मुन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों ने टॉपर बने छात्र छात्रा को बधाइयॉ दी.





गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

नारायणपुर में निकली मतदाता जागरूकता रैली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड मुख्यालय परिसर से गुरुवार को पीएचसी नारायणपुर के आशा कार्यकर्ता, मध्य विद्यालय नवटोलिया के छात्र छात्रा एवं सनसाइन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। बीडीओ अजय प्रकाश राय एवं साधनसेवी मिथलेश कुमार यादव ने हरी झंडी देकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली प्रखंड मुख्यालय परिसर से सिंहपुर पश्चिम पंचायत नवटोलिया काली मंदिर का भ्रमण करते हुए गनौल मौजमा होते हुए सनलाईट मैदान होकर पुनः प्रखंड परिसर में समाप्त हुआ। रैली के दौरान छात्र छात्राओं के हाथों में नारा लिखा बैनर लेकर नारा लगाते हुए हुए परिभ्रमण किया व लोगों को निर्भय होकर मतदान अवश्य करने कि बात कही। मौके पर बीएओ राजेश कुमार सिंह, वीएसएस सुभाष कुमार, बीएलओ अमरेन्द्र कुमार झा, प्रधानाध्यापक शंभू कुमार मंडल, सनसाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज यादव, आशा प्रीति सागर, पिंकी देवी, प्रेमलता देवी, सुनीता कुमारी, अनुराधा, साधना, जूलेखा, पूर्णिमा देवी, विभा चौधरी, इंदु कुमारी बुलबुल कुमारी, श्वेता, वंदना सहित प्रखंड के कई आशा कार्यकर्ता शामिल थी।


नारायणपुर : नगरपारा से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) प्रखंड के शिव मंदिर परिसर नगरपारा में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर गुरुवार कों 251 कुआंरी कन्या एवं नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा नगरपारा गाँव के गली मोहल्ले का भ्रमण करते हुए बीरबन्ना, चकरामी, एनएच चौक बीरबन्ना होते हुए बलाहा-चकरामी गंगा घाट पहुंचे व पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरकर पुनः परिभ्रमण करते हुए चकरामी नवोदय चौक होते हुए यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह ने बताया कि वृंदावन मथुरा से पधारे कथावाचक सरल संत  नारायणदास जी महाराज एवं पंडित अमरजीत शास्त्रीजी के द्वारा श्रीमद भागवत महाकुंभ श्रीराम कथा एवं श्रीशिव कथा का आयोजन चार अप्रैल से तेरह अप्रैल तक चलेगा। वहीं शुक्रवार से प्रत्येक संध्या चार बजे से रात्री नौ बजे तक कथा आयोजन होगा। कलश शोभा यात्रा में मुकेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, अशोक झा, पवन सिंह, राजो सिंह, सोने सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजू पासवान, मदनमोहन ठाकुर, श्रीकृष्ण कुमार, अरुण पासवान, ललन सिंह, बबलू सिंह, मनी ठाकुर, मनोज सिंह, शंभू ठाकुर सहित इलाके के हजारों ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।


बुधवार, 3 अप्रैल 2019

⚡इंटर में जेपी कॉलेज नारायणपुर का बेहतर प्रदर्शन रहा ⚡सायला बनी राज्य की  ग्यारवहीँ विज्ञान टॉपर ⚡छात्राओं का रहा दबदबा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) जेपी कॉलेज नारायणपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में कुल 1149 छात्र,छात्रा शामिल हुए। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राजवंश यादव व प्रधान सहायक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि  विज्ञान में 627 एवं कला में 522 है। विज्ञान विषय में कुल 447 (71%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की ,जिसमें प्रथम श्रेणी में 104, द्वितीय श्रेणी में 284, तृतीय श्रेणी में 59 छात्र/छात्रा उत्तीर्ण हुए। कला विषय में कुल 363(69%) छात्रों ने सफलता प्राप्त किया।जिसमें प्रथम श्रेणी में 43, द्वितीय श्रेणी में 220, तृतीय श्रेणी में 100 छात्र,छात्रा उत्तीर्ण हुए।कुल 1149 में उत्तीर्णता प्रतिशत  70% रहा।
विज्ञान विषय में कॉलेज की शायला खान भागलपुर जिले की तीसरी तो बिहार में 11वें स्थान
 पर रही। सायला कहती है कि वह पढ़कर इंजिनीयर बनेगी। कॉलेज की चूक से बिहार के टॉप टेन में नहीं आ सकी।जेपी कॉलेज से तीन विज्ञान टॉपरों में बलाहा की शायला खान पिता मो.गियासखान 460 अंक,
विवेक कुमार पिता शंभू कुमार कुमार 399 अंक,
मोहित कुमार,पिता प्रमोद झा 397 अंक तथा कला विषय में
सुप्रिया कुमारी,पिता सुशांत कु 396 अंक,
रजनी कुमारी,पिता विलास सहनी  382 अंक,
अनुप कुमार, पिता भुवनेश्वर दास 362 अंक, कुल मिलाकर महाविद्यालय टाँपरों में लड़कियों ने परचम लहराया।

सुप्रिया कुमारी 

शायला खान 

नारायणपुर : आरटीपीएस भवन के कमरे से निकला भयानक साँप, मची भगदड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) :   अंचल के आरटीपीएस भवन के कमरे से आज दोपहर जहरीला साँप निकला। जिससे वहाँ मौजूद कर्मियों में भगदड़ मच गया। साँप देखने पर लोग इधर-उधर भागने लगे। साँप के डर से कुछ देर तक कामकाज ठप रहा। अंचल में उत्सव नाम के एक व्यक्ति के पैर पर जब साँप चढ़ा तब लोगों को पता चला। वहाँ पर मौजूद होमगार्ड जवान औऱ अंचल कर्मी ने साँप को डंडे से पीट कर मार डाला।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

नवगछिया : जेपी कॉलेज़ बना परीक्षा केंद्र

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)जेपी काँलेज नारायणपुर में तीन अप्रैल को बीए/बीएससी पार्ट वन एवं छह अप्रैल को बीए/बीएससी पार्ट टू की परीक्षा शुरू होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि जीबी कालेज नवगछिया व एसडी काँलेज गौरीपुर के एक्स छात्र का परीक्षा केंद्र  जेपी कॉलेज नारायणपुर को बनाया गया है


नवगछिया : जेपो कॉलेज के प्रधान सहायक की विदाई

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) आज जेपी कालेज नारायणपुर में मंगलवार को सेवानिवृत्त पूर्व प्रधान सहायक मो. अबुल आसिम का उनके सेवानिवृत्त के उपरांत महाविद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह  आयोजित कर विदाई दिया गया। मो. अबुल ने 44 वर्षों तक महाविद्यालय को अपनी सेवा दी। प्राचार्य डा. राजवंश यादव द्वारा प्रधान सहायक का प्रभार डा. राजीव कुमार को दिया गया। प्राचार्य द्वारा मो अबुल को उनके लम्बे सेवाकाल की सराहना की गई एवं उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना किया। मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो. नलिन कुमार, डा. रवींद्र कु. श्रीवास्तव, डा. आरके महतो, प्रो. शैलेन्द्र, प्रो रितिका, प्रो. कृति, डा. राजीव, धीरेंद्र झा,मो. जुल्फक्कार,संजय यादव, सुदामा साह,राजेश यादव,रवींद्र सिंह,कुमुद,अमित,सुमन,अमोल,सुनील आदि मौजूद थे। माल्यार्पण के साथ-साथ अंगवस्त्र,बैग,छाता,कुराण,कलम-डायरी भी प्रदान किया गया।



नारायणपुर : नवोदय विद्यालय ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में चल रहे स्काउट और गाइड प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के स्काउट और गाइड ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला। जिसको विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार तथा नारायणपुर के थाना प्रभारी  नीरज कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। रैली  एन एच 31से होते हुए नजदीक के पेट्रोल पंप से बलाहा होते हुए नारायणपुर बाजार से गुजरते हुए हर आने जाने वाले यात्रियों एवं ग्रामवासियो को मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ लोगों को मतदान करने के लिए संकल्प करवाया और पुनः नारायणपुर मधुरापुर से होते हुए नवोदय विद्यालय में आकर सफलतापूर्वक समापन हुआ ।इस रैली में स्काउट और गाइड प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद एंव मो पैगाम आलम,स्काउट मास्टर आशुतोष दुबे एंव देवेन्द्र सिंह के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक राजवीर सिंह राणा,लक्ष्मीश्वर सिंह,कन्हैया कुमार, कीर्ति व ज्योति  वगैरह मौजूद रहे जिन्होंने रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।