कुल पाठक

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

नवगछिया में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार के प्राथमिक शिक्षा वर्ग जिला का समापन समारोह

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार के प्राथमिक शिक्षा वर्ग जिला का समापन समारोह शनिवार  को बालभारती स्कूल गौशाला रोड मे किया गया जिसे लेकर शनिवार को  दोपहर 3 बजे श्री गोपाल गौशाला से पूर्ण गणवेश में विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकाला गया जो कि बाल भारती विद्यालय में सायं 5 बजे समाप्त हुआ उसके बाद  प्रांत के अधिकारी का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात रविवार  को दीक्षान्त कर शिक्षार्थियों की विदाई की जायेगी।  मौके पर कनिष्क, प्रेम, वरूण, श्रीधर, शम्भू, मनोज, देव, गौरव, संजीत, निखिल, सोनू, गौतम शंभू वगैरह थे।



नारायणपुर : राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर शिक्षाप्रद खेल है

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय  नगरपारा में  राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण  बीपी सिक्स से आरम्भ हुआ। कैंप फायर से दिन भर के क्रियाकलाप का समापन किया गया। शिविर में अनुशासन, स्वावलंबन और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है।स्काउट गाइड को प्रारंभ से ही सेवा,नैतिकता, राष्ट्रभक्ति एवं स्वच्छता आदि के प्रति समर्पण का भाव सिखाया जाता है। क्रियाकलापों में लिखित जाँच परीक्षा,रस्सी से गांठे बनाना,टेन्ट पिचिंग,सामूहिक कुकिंग,साफ सफाई आदि आकर्षण का केंद्र रहा। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया स्काउट गाइड को शांति का दूत माना जाता है क्योंकि ये बच्चे खुद सेवा पथ पर चलते हुए दूसरों को भी चलने के लिए प्रेरित करते है। बिहार स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने कहा प्रदेश के स्काउट गाइड नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा,स्वच्छता के क्षेत्र में विविध गतिविधियों व् जन चेतना का कार्य करते रहे हैं। लोकप्रिय प्रशिक्षक डॉ चंद्रसेन,संजीव कुमार साह, दिलीप कुमार, पी पी भारती हरिशंकर,पूनम कुमारी बच्चों के बीच काफी व्यस्त दिख रहे थे।मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया यह एक नेतृत्व का प्रशिक्षण है जो बच्चों को विश्वसनीय, विन्रम एवं अनुशासनशील बनाता है।विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर,अभिमन्यु कुमार,डी के सिंह,आशुतोष दुबे, राजवीर राणा, के अख्तर,पी एन पांडे,आई एम् प्रसाद आदि सभी गतिविधि सुचारू रूप से चले इसके लिए सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।



शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

नवगछिया : उच्च विद्यालय साहू परबत्ता में एसडीओ मुकेश कुमार का औचक निरीक्षण, कई शिक्षकों का काटा वेतन

Gosaingaon Samachar
विहान सिंह राजपूत

नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने शुक्रवार को इन्टरस्तरीय उच्च विद्यालय परबत्ता का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में घोर अनियमितता पाई गई। वर्ग नौ में नामांकित 250 छात्रो में 100 उपस्थित थे, वहीं वर्ग 10 में नामांकित 332 में 60, वर्ग 11 कला में नामांकित 120 में 15, वर्ग 11 विज्ञान में नामांकित 36 में तीन विद्यार्थी ही उपस्थित थे।




एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नौ शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों में प्रवीण झा 23 अप्रैल से, संजय कुमार झा 25 अप्रैल से और अजंता कुमारी 20 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित पाई गईं। इसके अलावे मधुमाला दास, गोपाल कुमार, डॉ. मनीष झा, रमन कुमार अनुपस्थित थे।






कुमारी अनुपमा पूरे अप्रैल माह में केवल छह दिन ही उपस्थित थीं। प्रधानाचार्य के द्वारा एक साथ चार शिक्षिकाओं का विशेष अवकाश भी स्वीकृत किया गया था। विभा कुमारी भी अनुपस्थित थीं परंतु उनके विशेष अवकाश का आवेदन पंजी में पाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनका आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है। एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहीं विद्यालय में खराब प्रबंधन के लिए प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है।



ग्रामीणों ने विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की थी

ग्रामीणों ने एसडीओ से मिलकर बताया था कि अधिकांश शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए कहने पर कुछ शिक्षकों द्वारा दूसरे लोगों से धमकी भी दिलवाई जाती है। एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पठन-पाठन की स्थिति काफी दयनीय है।

नवगछिया में बिजली रानी का चलता आँख मिचौली , स्थिति होती जा रही बद्तर

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड में इन दिनो बिजली की स्थिति बद से बदतर है। गुरुवार को रात्रि 10:00 बारिश और आंधी की वजह से बिजली काट ली गई। जो कि शुक्रवार को दोपहर 2:30 में दी गई। मौसम खराब होते ही 23 से 17 घंटे तक बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हो पाता है। जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि बिजली की स्थिति इतनी बदतर है कि रात्रि के 12 बजते ही बिजली काट ली जाती है जोकि 3:00 बजे से पहले नहीं दी जाती है। उमस भरी गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। पानी की टंकी भरने और मोबाइल चार्ज करने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है। लेकिन बिजली विभाग को बिजली दुरुस्त करने की तनिक भी चिंता नहीं है। सप्ताह में तीन से चार दिनों तक बिजली बाधित रहती है। पूरे रात दिन मिला कर महज 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार निर्बाध बिजली का डंका बजाती है।

नारायणपुर : लापता महिला बरामद

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र बलाहा गाँव से तीस वर्षीय नीलम देवी तीन अप्रैल को प्रेम प्रसंग मामले में चचेरे देवर गिरीश मलिक के साथ फरार हो गई थी। मामले के बारे में पति अशोक मलिक ने चचेरे भाई गिरीश मलिक पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर फरार करने का आरोप लगाया था। मामले ने उस समय नया मोड़ आ गया जब उक्त महिला ने कोर्ट ने बयान दिया कि वह अपने रिश्तेदार के यहाँ गई थी। कोर्ट में बयान देने के बाद महिला अपने पति के घर गई। उक्त जानकारी भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया।

नारायणपुर : नवोदय में  राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर(नवगछिया) - जवाहर  नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। दिन भर  का मुख्य आकर्षण बीपी सिक्स,टेस्टिंग, शारीरिक  जर्क,विश्व एस जी एफ, एस्टिमेशन,साफ सफाई एवं कैंप फायर रहा। स्काउट गाइड बिहार के सचिव श्रीनिवास,नवोदय विद्यालय समिति के ए एस ओ सी(एस) डॉ चंद्रसेन के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार , शिक्षकगण,कर्मचारी बन्धु एवं छात्र छात्राएं शिविर का कार्य सुचारू रूप से चले,इसके लिए दिन भर सक्रिय रहे।प्रशिक्षण पधादिकारी संजीव साह, दिलीप कुमार,पूनम कुमारी, पी पी भारती, रश्मि रॉय,हरिशंकर आदि बच्चों के बीच मैदान में पसीना बहाते दिखे।विद्यालय के दिनचर्या एवं शिविर के कार्यक्रम का समन्वय स्थापित कर विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर,अजीत कुमार,अभिमन्यु कुमार,आशुतोष दुबे,संजीव झा,राजवीर सिंह,लक्षमेश्वर सिंह, आर एस सिंह,मन्नू कुमार,अंकित पांडेय,का योगदान सराहनीय रहा।


नारायणपुर : समाज में सम्प्रदायिक सद्भाव जरूरी- डॉ सत्येंद्र कुमार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया)-  जेपी कॉलेज नारायणपुर के रासायन विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के एनएसएस के समन्वयक प्रो अनूप कुमार, प्रो सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सम्प्रदायिक सद्भाव के विषय पर एनएसएस के छात्रों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई। मौके पर प्रो डॉ सत्येंद्र ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिये सम्प्रदायिक सद्भाव जरूरी है। साथ ही सभी स्वयंसेवक सम्प्रदायिक सद्भाव का ईस्टिकर चिपकाया।मौके पर एनएसएस स्वयंसेवक अजय रविदास,केशव कुमार,नंदन कुमार, नायक, राहुल,संदीप कुमार,निशा कुमारी,काजल, अनिता आदि मौजूद थे।
,

नवगछिया में नरचर क्लासेज की शुरुवात, मौके पर क्रेडल पारामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा सामाजिक संस्था को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के सामाजिक कार्य  में आगे बढ़ के हिस्सा लेने वाली चार संस्था बाबा गणिनाथ सेवा समिति ,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, सेवार्थ ,एवं खेल संघ नवगछिया को क्रेडल पारामेडिकल इंस्टिच्यूट सतसंग भवन रोड( नवगछिया) के द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर निदेशक अमित कुमार ने इन सभी संस्था से नवगछिया के शिक्षा जगत में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की एवं नवगछिया में विकास के लिए अपना विचार दिए ।इस दौरान खेल पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिला ताइक्वांडो के महासचिव सचिव सह खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद जी आज अपने हौसले के दम पर खेल को जीवित रखे हैं उन्होंने कहा की आज तक यहाँ के स्थानीय विधायक एवं सांसद  ने खेल पर कोई ध्यान तक नहीं दिया ।



 इस मौके पर पहुँचे सभी संस्थाओं द्वारा शिक्षा स्वास्थ  स्वक्षता अभियान एवं खेल में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।इसी मौके पर क्रेडल पारामेडिकल इंस्टीच्यूट के अंतर्गत एक कोचिंग संस्थान नरचर क्लासेज़ का शुभारम्भ खेल संघ के अध्यक्ष प्रो रामदेव यादव सी एन जी एन  के अध्यक्ष् चन्द्रगुप्त साह बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता  ताइक्वांडो संघ के घनश्याम प्रसाद एवं अशोक सिंह ने फीता काट कर किया ।इस अवसर सेवार्थ के सचिव डॉ अनंत विक्रम रंजन मिस्रा परुषोत्तम कुमार ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर गणिनाथ सेवा समिति के विष्णु कुमार, विवेकानंद साह, धर्मेन्द्र कुमार,गोपी,चन्दन, रूपेश,मुकेश कुमार एवं सी एन जी एन के संतोष गुप्ता राजीव गुप्ता विक्रम भुदोलिया समेत चारों संस्था अन्य सदस्य मौजूद थे।


गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

नारायणपुर : आपसी मारपीट करने के आरोप में दो गिरप्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
गिरफ्तार
 नारायणपुर(नवगछिया) प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के चकरामी गाँव से जमीन विवाद में मारपीट करने के आरोप में चकरामी के खगेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नारायणपुर : नवोदय में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आगाज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर(नवगछिया) - गुरुवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार दिन के 11बजे मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी नौगछिया अनुमंडल  प्रकाश कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी  ने बताया ऐसे शिविर से सेवा भाव,स्वयं सुरक्षा एवं अनुशासन की सीख मिलती है। नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार अपने स्वागतिय शब्दों से विद्यालय एवं शिविर के गतिविधियों से रूबरू कराया। विद्यालय के नौनिहाल बच्चों के द्वारा रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया खूब तालियां बटोरी। स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने इसके कार्यपद्धति एवं क्रियाकलाप के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। ए एस ओ सी (एस)डॉ चंद्रसेन इस शिविर के लक्ष्य से सभी का परिचय कराया।
बाहर से आये प्रशिक्षण अधिकारियों में मुख्य रूप से दिलीप कुमार, हरिशंकर,आर पी गुप्ता,पूनम कुमारी,रेशमी रॉय,मीनू दास, पी घटक, संजीव कुमार साह, पी पी भारती की उपस्थिति रही।दिन भर की क्रियाकलापों में बर्दी का प्रकार,नियम एवं प्रार्थना,स्काउट गाइड के चिन्ह एवं इसके मुख्य लक्ष्य,विश्व बी एस जी झंडा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि के आठ बजे कैंप फायर से पूरे दिन भर के क्रियाकलापों का समापन किया गया।वनवोदय विद्यालय भागलपुर के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया यह विश्व बंधुत्व एवं विनम्र अनुशासनशील दूरदर्शी नागरिकों का निर्माण करने वाली शिविर है।विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं मन वचन एवं कर्म से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। दोपहर तक बिहार के विभिन्न जिलों के करीब 305 बच्चों का आगवन हो चूका था।नवोदय विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर,अभिमन्यु कुमार,देवेंद्र सिंह, राजवीर राणा, संजीव झा,पी एन पांडेय,आई एम प्रसाद,के अख्तर,अंकित कुमार,मन्नू कुमार,आर एस सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


सोमवार, 22 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नवोदय विद्यालय नगरपारा में त्यौहारनुमा वातावरण

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया)  - बिहार राज्य सचिव निवास भी कार्यक्रम को बखूबी नेतृत्व देने के लिए इसमें सम्मलित हो गए। नवोदय विद्यालय समिति के ए एस ओ सी (स्काउट) चंद्रसेन एवं जिला के  मुकेश कुमार  द्वारा स्काउट एवं गाइड के बारीकियों को करीब 600 बच्चों तक पहुचाने में सफल रहे है। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने सभी आये हुए अतिथि स्काउट गाइड के पदाधिकारी एवं इससे जुड़े हुए सभी कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दैनिक जीवन आधारित पाठ सहज रूप से पाठक तक पहुचाने के लिए धन्यवाद दिए। सोमवार को साफ सफाई के साथ ही साथ दैनिक स्काउट एवं गाइड का क्रियाकलाप काफी खुशनुमा वातावरण में चला। विद्यालय के शिक्षक एम् आलम, अजीत कुमार, अभिमन्नु कुमार,आशुतोष दुबे,डी के सिंह,आर एन ठाकुर,कन्हैया कुमार,राजवीर सिंह राणा आदि के साथ ही साथ कक्षा द्वादस के छात्र काफी सक्रिय दिखे।रात 9:25बजे कैम्प फायर से दैनिक क्रियाकलाप का समापन हुआ।

नारायणपुर : महिला से खेत में दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) - नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नगरपारा गाँव के खेत में नगरपारा की एक महिला से गाँव के रमन झा ने  रविवार की शाम जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले की जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि नगरपारा के रूपेश राम की पत्नी ने गाँव के रमन झा के खिलाफ भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रूपेश राम की पत्नी रविवार की शाम करीब  साढ़े पांच  बजे शौच के लिए गई थी। निरो सिंह खेत के पास आने पर रमन झा ने अकेली देखकर जबरदस्ती हाथ पकड़कर खेत में खींच लिया। विरोध करने पर ताकत के बल पर महिला को जमीन पर पटककर उनके ऊपर के वस्त्र को फाड़कर रमण ने महिला के मुंह में ठूस दिया। इसके बाद रमन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला अपनी इज्जत आबरू लुटती देख हल्ला करने लगी तो आसपास के लोग वहाँ पहुंचे। प्राथमिकी दर्ज होते हीं रमन झा को  दुष्कर्म के प्रयास व एससी एक्ट में गिरफ्तार किया गया । महिला को मेडिकल जाँच में भेजा गया। रमन के बारे में कहा जाता है कि उसने कुछ दिन पूर्व भी गॉंव की एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया था जिसे लोगों ने दबाए रखा।जिसके कारण इसका मनोबल बढ़ता गया।


नारायणपुर : ⚡विद्यालय में प्रधानाध्यापिका की मनमानी से ग्रामीण आक्रोशित ⚡एमडीएम योजना में घपला ⚡विकास योजना की राशि खर्च नहीं हुआ है ⚡बच्चे की उपस्थिति नदारत ⚡पीने का शुद्ध पानी नहीं है

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) -  नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अमरी में सोमवार को लगभग सुबह आठ बजे ग्रामीणों की शिकायत पर नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय के निर्देश पर मुखिया रुपेश कुमार मंडल ने विद्यालय का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान मुखिया ने बताया कि विद्यालय में नामांकित लगभग चार सौ छात्र छात्रा हैं.ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी की मनमानी के कारण पठन-पाठन के साथ एमडीएम में बड़े पैमाने पर अनियमितता है. जहॉ शिक्षक व शिक्षिका घर बैठे विद्यालय चला रहे हैं जो निरिक्षण के दौरान सोमवार को देखने को मिला। चार शिक्षकों में मात्र एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए. किसी ने अवकाश के बारे में कोई आवेदन नहीं दिया था।वहीं बच्चों का एमडीएम भी बंद पाया गया.छात्र के नाम पर एक बच्चे  विद्यालय में उपस्थित थे.किचन रुम में ताला लगा हुआ था. विद्यालय से रसोईया नदारद थी. विद्यालय परिसर में साफ सफाई के बदले गंदगी से भरा पड़ा था.विद्यालय में एक भी पंजी अपडेट नहीं था.बच्चे की उपस्थिति पंजी पर माह और वर्ष भी अंकित नहीं था.जबकि एमडीएम चखना पंजी 27 मार्च तक अपडेट था. विद्यालय विकास फंड की राशि खर्च नही किया गया है.बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल के नाम पर एक चापाकल था जिससे दुर्गंध युक्त पानी निकल रहा था.ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को अंडा एवं फल वितरण नहीं किया जाता है.वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुर्व में भी बीडीओ के जॉच के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका को विद्यालय से हटकर प्रखंड के अन्यत्र बिधालय में करने की मॉग की थी.जिससे पठन -पाठन सुचारु रुप से चले. लेकिन विभाग ने आज तक सुधि नहीं लिया।वहीं प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी ने बताया कि रास्ते में जाम की वजह से विद्यालय नहीं गई. एक शिक्षिका छुट्टी के लिए आवेदन दी थी और एक शिक्षक का तबियत खराब होने के कारण विद्यालय से अनुपस्थित थे.